शिवपुरी न्यूज़ : लोधी समाज का फरमान: 5 गांव के समाज के लोग नहीं कराएंगे पंडितों से पूजा-पाठ और मांगलिक कार्य, उल्लंघन करने पर लगेगा 5100 का जुर्माना

 शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कोलारस में ओबीसी महासभा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी की संख्या में एसटी-एससी और ओबीसी समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के तहत ओबीसी महासभा ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।

इसी दौरान शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने पांच गांव में रहने वाले लोधी समाज का दिया हुआ पंचनामा पढ़ा जिसमें बताया गया कि पांच गांव के रहने वाले लोधी समाज के लोग अब पंडितों से पूजा पाठ सहित कोई भी मांगलिक कार्य नहीं कराएंगे। अगर किसी ने भी पंडितों से पूजा पाठ कराया तो उस पर 5100 रुपए का आर्थिक दंड लगाया जाएगा और इन पांच गांव के रहने वाले लोधी समाज के किसी भी परिवार ने यह पंचनामा को नहीं माना तो उसे समाज से निष्कासित भी कर दिया जाएगा।

बता दें कि इस आयोजित कार्यक्रम में प्रीतम लोधी शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारण वो शामिल नहीं हो पाए। उनकी जगह पर उनके पुत्र राकेश लोधी ने कार्यक्रम में शिरकत की थी।

ग्वालियर न्यूज़ : पति-पत्नी में हुए विवाद का जीजा ने उठाया फायदा: होटल ले जाकर 4 दोस्तों के साथ साली से किया गैंगरेप, इधर कोर्ट की सतर्कता से रेप मामले में हुआ बड़ा खुलासा

  ग्वालियर। ग्वालियर में पति से अनबन होने पर मामला सुलझाने के लिए आए जीजा ने चार दोस्तों के साथ मिलकर एक होटल में साली के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के पहुंचने पर चंगुल से छूटी पीड़िता ने पूरी घटना पुलिस को बताई। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र निवासी महिला का पति से झगड़ा हो गया। पत्नी ने अनबन बढ़ने पर घर छोड़ दिया। जब पति, पत्नी को ढूंढ नहीं पाया तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पत्नी को बरामद कर नारी निकेतन भेज दिया। वहां 3 दिन रहने के बाद दंपती के बीच विवाद का पता जब दतिया निवासी उसके जीजा राजू महंत को चला तो उसने फायदा उठाया। राजू ने झांसा दिया कि वह उसके साथ उसके घर चले। वह पति को समझा देगा। जीजा की बातों पर भरोसा कर महिला साथ चलने तैयार हो गई। लेकिन राजू उसे घर ले जाने की जगह एक होटल में ले गया, जहां राजू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर 4 दोस्त अवधेश शर्मा, उमेश, विनोद और सुरेश को बुलाकर गैंगरेप भी कराया। कई दिनों तक यह सिलसिला जारी रहा। इस दौरान जब पति को इस बात का पता चला की पत्नी उसके जीजा के घर है तो वह उसको लेने पहुंचा। लेकिन पति को जीजा ने धमका कर भगा दिया। जिसकी शिकायत उसने थाने में की। तभी पुलिस ने तलाश शुरू की तो पीड़िता को रिहा कराया।

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जीजा सहित चारों दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घटनाक्रम दतिया का होने की वजह से केस डायरी को आगे की कार्रवाई के लिए दतिया एसपी को भेज दिया है। जहां पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़

पीड़िता के गर्भपात भ्रूण का डीएनए आरोपियों से मैच नहीं होने पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर खंडपीठ ने दतिया एसपी को एक लड़की से बलात्कार के मामले में नए सिरे से जांच करने के आदेश दिए हैं। अब इस मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

दरअसल, लड़की के पिता ने कोर्ट में याचिका दायर करके अपनी बेटी को नाबालिग बताया था और बेटी को बलात्कार पीड़िता करार देते हुए गर्भपात की अनुमति मांगी थी। हाईकोर्ट ने हालातों को देखते हुए लड़की को गर्भपात की अनुमति दे दी। इस बीच सोनू परिहार नाम के आरोपी ने अपनी जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में दायर कर दी, बाद में लड़की अपने बयान और बलात्कार की घटना से मुकर गई। इस पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए लड़की के पिता और लड़की के खिलाफ अवमानना का मामला दर्ज कर भ्रूण का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश जारी किए। क्योंकि कोर्ट को गुमराह कर लड़की ने बलात्कार की घटना बताई और अबॉर्शन की अनुमति मांगी।

इस मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसमें सोनू परिहार नाम का युवक भी शामिल है। जब सोनू परिहार ने हाईकोर्ट में अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की तो उसने बताया कि लड़की चूंकि अपने बयान से पलट चुकी है और वह अपने आप को बालिग भी बता रही है। इसलिए उसे जमानत का लाभ दिया जाए। लेकिन लड़की के गर्भ में मिले भ्रूण के डीएनए जांच के लिए कोर्ट के निर्देश पर हैदराबाद भेजे गए थे। लेकिन किसी भी आरोपी से लड़की के पेट में मिले भ्रूण से उनके जैविक पिता होने की पुष्टि नहीं हुई। इससे इस मामले में नया मोड़ आ गया।

कोर्ट ने पूरी कार्रवाई को स्टे करते हुए दतिया एसपी को इसकी जांच करके 16 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं।दतिया एसपी को पता लगाना होगा कि जिन लोगों के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाए गए थे। जब वो लोग इसमें शामिल नहीं है तो कोर्ट से गर्भपात की अनुमति लेना और खुद को रेप विक्टिम बताना इसके पीछे आखिर किस का दिमाग चल रहा था। अब इस मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

ग्वालियर न्यूज़ : MIC की पहली बैठक में बड़ी लापरवाही: महापौर और सदस्यों को पिला दी गई एक्सपायरी डेट की पानी, मेयर ने जताई नाराजगी

 ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम अफसरों की लापरवाही सामने आई है. नगर निगम में गुरुवार को पहली MIC (मेयर इन काउंसिल) सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें एक्सपायरी डेट का पानी दिया गया. बाल भवन में MIC की पहली बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें नव निर्वाचित महापौर शोभा सिकरवार और MIC के सदस्य शामिल हुए थे.

इसी बैठक के दौरान नगर निगम ने जून महीने में एक्सपायर हो चुकी पानी की बोतल सर्व कर दी. महापौर शोभा सिकरवार सहित MIC मेंबर ने इस पानी को पीया. जब कुछ लोगों के साथ MIC सदस्य ने बोतल के पानी में फिनाइल जैसे स्मैल और स्वाद महसूस किया, तो शिकायत की गई. जब बोतल को देखा गया तो ये जून महीने में एक्सपायर हो चुकी थी.


एक्सपायरी डेट की पानी की बोतल पिलाने को लेकर महापौर शोभा सिकरवार ने नाराज़गी जताई है. मेयर ने इसकी जांच और कार्रवाई की बात कही है. वहीं नगर निगम कमिश्नर किशोर कान्याल ने कहा कि इस मामले में वो जांच कराएंगे. जहां से पानी सप्लाई किया गया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

CM शिवराज के नेतृत्व में ही होगा 2023 का चुनाव: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को नकारा, बोले- कांग्रेस अपने हश्र की चिंता करें

 इंदौर। मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीरे से नकार दिया है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सारी अटकलें बेकार हैं. सीएम शिवराज चौहान के नेतृत्व में ही अगला चुनाव होगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने हश्र की चिंता करें. रोज कोई ना कोई कांग्रेस छोड़ रहा है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कपिल सिब्बल से लेकर गुलाम नबी आजाद गए. अब आनंद शर्मा भी जा रहे हैं. कांग्रेस में भगदड़ का आलम और कांग्रेस डूबता जहाज है. अब कोई नहीं बैठेगा. जितनी सरकारें गिरी वो उनके टूटने से गिरी हैं. मप्र में कांग्रेस टूटी, महाराष्ट्र में शिवसेना टूटी. इसलिए झारखंड के लोग उनके पास आए शायद कांग्रेस के अनुभव का लाभ उन्हें मिले.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा के बजाय कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालना चाहिए. वैसे अभी कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है. झारखंड में बेटी को जलाया गया. बच्चों ने मास्टर को पेड़ों से बांधा. लगातार घटनाएं देखें तो झारखंड में कानून है ही नहीं और सरकार पर्यटन पर है.

कांग्रेस हमेशा सर्वे के आधार पर चलती है और हमेशा हारते हैं. कांग्रेस के सर्वे पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सर्वे के बाद उपचुनाव में हारे. इसके बाद के सभी चुनाव भी हारे. इस बार भी सर्वे फेल होगा.

विदिशा न्नयूज़ : नहाते समय BJP जिलाध्यक्ष समेत 3 लोग नदी में डूबे, होमगार्ड के जवानों ने बचाया, इधर कालीसिंध नदी में डूबने से युवती की मौत, उज्जैन में सड़क हादसे में प्रोफेसर की मौत

 मध्यप्रदेश के विदिशा बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन समेत तीन लोग बेतवा नदी में नहाते समय डूबते-डूबते बच गए। होमगार्ड की टीम ने कूदकर उनको बचाया। जिलाध्यक्ष को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घटना रंगई घाट बाढ़ वाले गणेश मंदिर की है।

कालीसिंध नदी में डूबने से युवती की मौत

आगर मालवा जिले के सोयत थाना क्षेत्र के ग्राम बरई में कालीसिंध नदी में नहाते समय 3 बालिकाएं डूब गई। 2 बच्चियों को तो सकुशल बचा लिया गया, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, सोयत के बरई में तीन बालिकाएं कालीसिंध नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में तीनों डूबने लगे। 2 बालिकाओं को वहां मौजूद लोगों ने बचाया गया। लेकिन तमन्ना वर्मा नाम की युवती की डूबने से मौत हो गई।

वहीं आगर मालवा के तनोड़िया में बड़े तालाब पर अपने भाई के साथ नहाने गई 12 वर्षीय बालिका बबिता पिता पप्पू शाह नहाते समय गहरे पानी में डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों घटनाओं की पुलिस जांच कर रही है।

उज्जैन में सड़क हादसे में प्रोफेसर की मौत

उज्जैन के नरवर थाना अंतर्गत दाताना-मताना क्षेत्र में एक ट्रक ने एमआईटी कॉलेज की लेक्चरर को टक्कर मार दी। जिससे लेक्चरर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं भागते समय ट्रक भी पलटी खा गया। ड्राइवर को गंभीर चोट आई है।

भारत जोड़ो यात्रा: 117 पदयात्रियों में मप्र के 10 नेताओं का नाम भी शामिल, एमपी में 16 दिन रहेगी राहुल गांधी की यात्रा

 भोपाल। मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. इसके लिए 117 पदयात्रियों में मध्यप्रदेश के 10 नेता भी शामिल है, जो राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल रहेंगे. एमपी में राहुल गांधी की यात्रा 16 दिन रहेगी.

एमपी युवक कांग्रेस के नेताओं को बड़ा मौका मिला है. सचिन द्विवेदी, मुकेश परमार,ब्रिजेन्द्र उईके, प्रतिभा रघवंशी, नूरी खान, अजय पटेल, संगीता काकरिया, नितिन सिंह, मितेन्द्र सिंह, परेश नागर, मनोज कुमार उपाध्याय का नाम शामिल है. पूरी 3500 किलोमीटर राहुल गांधी के साथ ये नेता चलेंगे.


7 सितंबर से शुरू होगी यात्रा

बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होगी. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी.

वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी. एमपी में 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी. उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा. एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी.

छिंदवाडा न्यूज़ : संदिग्ध अवस्था में दंपति की मौत: घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला पति, जमीन पर पड़ा था पत्नी का शव, इधर तालाब में डूबने से SISF जवान की मौत

 छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के मोहखेड़ थाना क्षेत्र में घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव मिले हैं। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ (ढाना) में खेती-किसानी का काम करने वाले 43 वर्षीय राजू दहेजवार और उसकी पत्नी संगीता दहेजवार उम्र 38 साल की लाश उनके खेत में बने मकान में मिली है। जिन परिस्तिथियों दंपति के शव मिले हैं वह कई सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पति का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। वहीं उसकी पत्नी जमीन पर मृत अवस्था में मिली है। इन हालातों पर पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक राजू अक्सर बीमार रहता था। उसका इलाज नागपुर में चल रहा था। बीमारी के कारण मृतक काफी दिनों से परेशान था। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

तालाब में डूबने से SISF जवान की मौत

उमरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से SISF जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, SISF के तीन जवान तालाब में देर शाम नहाने के लिए गए थे, तभी एक जवान डूब गया। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Girls Cat Fight : कोचिंग सेंटर के बाहर लड़कियों ने एक दुसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे, देखें Video …

 सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं. लड़ाई-झगड़े का वीडियो भी लगातार सामने आता रहता है. हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, कोचिंग सेंटर से निकलते ही दो छात्राएं सड़क पर ही भिड़ गईं. एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए. बाल भी खींचे. ये देखकर हर कोई दंग रह गया है.

कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियों के बीच ऐसी मारपीट शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. ये वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना का बताया जा रहा है. बाल पकड़ कर खींचने से शुरू हुई ये लड़ाई बाद में लात-घूसों में बदल जाती है. वायरल वीडियो में लड़कियां कभी एक-दूसरे को पटककर तो कभी बाल खींचकर तो कभी मुक्के बरसाकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं.

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों के बीच किस तरह की लड़ाई चल रही है. वो एक दूसरे के बाल पकड़ कर खींचे जा रही हैं, जबकि आसपास खड़े लोग उन्हें छुड़ाने के बजाय तमाशा देख रहे होते हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद उनमें से कुछ लड़के और लड़कियां उनकी लड़ाई छुड़ाने के लिए आते हैं, लेकिन उनकी लड़ाई निरंतर चलती रहती है.

मुरैना के कैलारस स्थित रसोइया गली में संचालित कोचिंग सेंटर की ये दोनों छात्राएं क्लास से निकलने के बाद किसी बात को लेकर लड़ गई. पास के ही एक प्रोवीजन स्टोर पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते स्थित मारपीट तक पहुंच गई. एक लड़की ने दूसरी को थप्पड़ मारा और फिर दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच दिए. मारपीट का ये पूरा मामला चुगली करने को लेकर हुआ था. एक छात्रा ने दूसरी की शिकायत कोचिंग सेंटर में कर दी थी.

    BHOPAL NEWS : वक्फ बोर्ड में नियुक्ति पर कांग्रेस के दो मुस्लिम विधायक आमने-सामने: आरिफ मसूद ने गड़बड़ी का लगाया आरोप, हाईकोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा

     भोपाल। मध्यप्रदेश वक्क बोर्ड में कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक आरिफ अकील की नियुक्ति की गई है. जिस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है. वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के दो मुस्लिम विधायक आमने-सामने हो गए हैं. आरिफ मसूद ने नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही है.

    कांग्रेस विधायक आरिफ मासूद ने वक्फ बोर्ड चुनाव धांधली के आरोप लगाए हैं. नियम विरुद्ध वक्फ बोर्ड में नियुक्तियां की गई है. चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी खुद घोटाले में संलिप्त है. रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ सवाल उठाए हैं. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. कल इस पूरे गड़बड़ी को लेकर कोर्ट जाएंगे. आरिफ मासूद का कहना है कि बिना निर्वाचन के वक्फ बोर्ड में नियुक्तियां हुई हैं. मुझे इसलिए जगह नहीं दी गई, क्योंकि मैं भ्रष्टाचार का खुलासा करता हूं.  भ्रष्टाचारियों ने मिलकर ये सब किया गया है.

    आरिफ अकील की नियुक्ति मामले में प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के दोनों विधायक आपस में लड़ रहे हैं. बीजेपी सरकार ने नियम के हिसाब से काम किया है. यहां पर किसी भी तरह की दूषित मानसिकता प्रभावी नहीं हो सकती है.

    DINDORI NEWS : रिश्वतखोर ASI को जेलः चालान जल्दी पेश करने पर सड़क हादसे के आरोपी के पिता से 10 हजार रुपए इनाम में मांगा था, 6 साल चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिया फैसला

     डिंडोरी। डिंडोरी जिला कोर्ट की विशेष न्‍यायालय ने रिश्वतखोर ASI को जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने घूसखोर एएसआई को 4 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। रिश्वतखोर ASI राघवेन्‍द्र तिवारी ने सड़क हादसे के आरोपी के पिता से कोर्ट में चालान जल्दी पेश करेन के एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसकी शिकायत आरोपी संतोष पाण्‍डेय के पिता रेवा पाण्‍डेय ने जबलपुर लोकायुक्‍त पुलिस से कर दी थी। इसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार घूस लेते एएसआई को गिरफ्तार कर लिया था। 6 साल चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिश्वतखोर एएसआई को 4 साल की सजा सुनाई।

    दरअसल 11 नवंबर 2015 को संतोष पाण्‍डेय पिता रेवा पाण्‍डेय ने कार से शैलेष साहू को टक्कर मार दी थी। हादसे में शैलेष साहू की मौत हो गई थी। मामले की जांच एएसआई राघवेन्‍द्र तिवारी ने की थी। कोर्ट में चालान जल्दी पेश करने के एवज में एएसआई राघवेन्‍द्र तिवारी ने सड़क हादसे के आरोपी के पिता रेवा पाण्‍डेय से 1000 हजार रुपए इनाम के तौर पर मांगा था। इसकी शिकायत रेवा पाण्‍डेय ने जबलपुर लोकायुक्‍त पुलिस से 4 जनवरी 2016 को की थी।

    आरोपी राघवेन्‍द्र तिवारी के निवास स्‍थान पर लोकायुक्‍त की टीम ने 5 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एएसआई के खिलाफ धारा 7, 13(1)डी, 13(2) भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था। विशेष न्‍यायालय भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनिय‍म ने साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी राघवेन्‍द्र तिवारी पिता रामसुमरन को धारा 13(1)डी सहपठित धारा 13(2) भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 का दोषी पाते हुए 4 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 5000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की राशि अदा नहीं करने पर 3 माह अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगतना होगा।

    MP NEWS : बेस्ट इन्वेस्टिगेशन में एमपी साइबर पुलिस को मिला देश में दूसरा नंबर, NCRB ने दिया अवार्ड, जानिए क्या बोले साइबर सेल के एडीजी

     भोपाल। मध्यप्रदेश की साइबर पुलिस ((Madhya Pradesh Cyber ​​Police) ने फिर नाम रोशन किया है। बेस्ट साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन में स्टेट साइबर पुलिस को देश में दूसरा नबंर मिला है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) ने यह अवार्ड एमपी को दिया है।
    इंदौर जिले के एक क्रिप्टो करेंसी रैकेट के खुलासे के लिए NCRB ने यह एमपी को अवार्ड मिला है। एनसीआर ने दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया था। बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एक सरकारी एजेंसी है। इसका मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है। यह क्राइम डेटा इकट्ठा करता है और उसका विश्लेषण करता है।

    वहीं मध्यप्रदेश साइबर सेल के एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि एमपी में साइबर फ्रॉड में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। पिछले 4 साल में मध्यप्रदेश में 25 गुना ज्यादा साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। 2019 में जहां साइबर फ्रॉड के 4 हजार मामले थे। वहीं 2022 तक साइबर फ्रॉड के आंकड़े 1 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। 65 हजार मामले अब तक स्टेट साइबर पुलिस के पास आ चुके हैं।


    JABALPUR NEWS : प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी का CCTV VIDEO: 10 ताले तोड़कर चुराए 10 किलो से ज्यादा सोना, बोरी में भरकर ले गए जेवरात, 3 आरोपी गिरफ्तार, ये था चोरी का मकसद

     जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 15 अगस्त की रात ज्वेलर्स की दुकान में हुई प्रदेश की सबसे बड़ी चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी करतूत कैद हुई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर किस तरह से अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं. सीसीटीवी फुटेज में चोरी में इस्तेमाल होने वाली इनोवा कार भी साफ दिख रही है. पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए 15 दिनों तक शहर और शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर करीब 300 किलोमीटर के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला उसके बाद जाकर आरोपियों तक पहुंच सकी. पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.

    कल किया था पुलिस ने खुलासा

    जबलपुर पुलिस ने कल ही 15 अगस्त की दरमियानी रात पायल वाला गोल्ड शो रूम में हुई चोरी का खुलासा किया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम वजन के सोने के जेवर, कटर इनोवा कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

    कर्ज चुकाने के लिए की थी चोरी

    पूछताछ में आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा ने बताया कि वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था. इसके साथ ही इलेट्रॉनिक सामान बनाने का छोटा कारखाना भी चलाता था. कोरेाना लॉकडाउन के बाद व्यापार में घाटा होने से कर्ज बढ़ गया था. घटना में इस्तेमाल इनोवा कार भी आरोपी ने लोन पर खरीदी थी. जिसका कर्ज वह चुका नहीं पा रहा था. कर्ज देने वाले लगातार उससे अपना पैसा मांग रहे थे. जिससे आरोपी ने ज्वेलर्स की दुकान मे चोरी करने का प्लान बनाया. जिसके बाद आरोपी ने बैजू उर्फ बैजुद्दीन के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई. योजना के मुताबिक गुलाम मुस्तफा ने पहले तो 1 महीने तक पायल वाला गोल्ड शोरूम की रैकी की. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया.

    10 ताले काटकर की चोरी

    आरोपियों ने शोरूम के चैनल गेट सहित 10 ताले काटकर दुकान में प्रवेश किया और सबसे पहले CCTV का डीवीआर निकाल कर रख लिया. फिर दुकान के गोल्ड काउंटर में रखी खुली हुई ज्वेलरी एक-एक कर निकाली और दुकान में ही रखी बोरी में भर लिया. दोनों आरोपी लगभग 2 घंटे दुकान के अंदर रहकर वारदात को अंजाम देते रहे जब आरोपियों को दुकान के बाहर से कुछ आवाज सुनाई दी, तो वे चुराए हुए सोने के जेवर बोरी में भरकर दुकान से बाहर निकलकर पैदल पार्क की हुई इनोवा के पास पहुंचे. चुराए हुए जेवरों की बोरी इनोवा में रखकर निकल गए.

    Indore News: पैसा डबल करने का लालच देकर 66 लाख की धोखाधड़ी, EOW ने कंपनी के 3 डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार, इधर मौलाना के अपहरण मामले में 4 आरोपी अरेस्ट

     इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर ईओडब्ल्यू (EOW) ने 66 लाख की धोखाधड़ी करने वाली रीवो मल्टीनेशनल लिमिटेड कंपनी के 4 डायरेक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन डायरेक्टरों को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। एक मुख्य आरोपी विनोद कुमार माली मौके से फरार हो गया, जिसकी ईओडब्ल्यू की टीम तलाश में जुटी हुई है।

    इस तरह लोगों को झांसे में फंसाते थे

    दरअसल, ये आरोपी कंपनी बनाकर लोगों से पैसा दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे। करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट होने के बाद आरोपी कंपनी को बंद कर फिर नई कंपनी शुरू कर लेते थे। आरोपी पहले लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए प्लास्टिक पाइप और प्लास्टिक के आइटम बनाने के ब्रोशर दिखाकर उन्हें भी झांसे में लेते और अगर इससे भी इन्वेस्टर संतुष्ट नहीं होता तो उसे औरंगाबाद में कंपनी विजिट पर भी ले जाते थे। जिसके बाद लोग झांसे में आकर इनकी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करते थे।

    चेन सिस्टम के माध्यम से कराते थे इन्वेस्टमेंट

    इस पूरी कंपनी में चेन सिस्टम के माध्यम से इन्वेस्टमेंट का काम लगातार किया जा रहा था और लोगों को कुछ राशि भी इन्वेस्टमेंट की ब्याज के तौर पर आरोपी खातों में ट्रांसफर कर दिया करते थे। लंबे समय से इंदौर के कुछ लोगों के पैसे जब वापस नहीं मिले तो ईओडब्ल्यू को पूरे मामले की शिकायत की गई। जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने औरंगाबाद पहुंचकर कंपनी के तीन डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू को कंपनी के बैंक खातों की जानकारी मिली है। जिनमें करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। मुख्य आरोपी विनोद कुमार माली फरार है। जिसकी अभी ईओडब्ल्यू तलाश में जुटी हुई है।

    अपहरण मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

    इधर, पिछले दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र से जमीन विवाद में अपहरण के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करीब 2 दिन पहले चंदन नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मौलाना को कुछ लोग दुआ पढ़ने के बहाने बुलाकर कार में बैठा कर खुडैल के जंगल में ले गए थे और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल अड़ाकर जबरन जमीन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए थे। जिसके बाद मौलाना को बाईपास पर छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में चंदन नगर थाना पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

    थाना प्रभारी के मुताबिक मौलाना और आरिफ के बीच में एक जमीन को लेकर कुछ साल पहले एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन वह एग्रीमेंट कैंसिल हो गया, जिसके बाद आरिफ ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मौलाना का अपहरण किया और जबरन दस्तावेजों पर साइन करा लिए। फिलहाल इस मामले में आरिफ, मोइन, सद्दाम सहित एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है और इन सभी से पूछताछ की जा रही है।