भोपाल। मध्यप्रदेश वक्क बोर्ड में कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक आरिफ अकील की नियुक्ति की गई है. जिस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है. वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के दो मुस्लिम विधायक आमने-सामने हो गए हैं. आरिफ मसूद ने नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मासूद ने वक्फ बोर्ड चुनाव धांधली के आरोप लगाए हैं. नियम विरुद्ध वक्फ बोर्ड में नियुक्तियां की गई है. चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी खुद घोटाले में संलिप्त है. रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ सवाल उठाए हैं. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. कल इस पूरे गड़बड़ी को लेकर कोर्ट जाएंगे. आरिफ मासूद का कहना है कि बिना निर्वाचन के वक्फ बोर्ड में नियुक्तियां हुई हैं. मुझे इसलिए जगह नहीं दी गई, क्योंकि मैं भ्रष्टाचार का खुलासा करता हूं. भ्रष्टाचारियों ने मिलकर ये सब किया गया है.

आरिफ अकील की नियुक्ति मामले में प्रदेश बीजेपी मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के दोनों विधायक आपस में लड़ रहे हैं. बीजेपी सरकार ने नियम के हिसाब से काम किया है. यहां पर किसी भी तरह की दूषित मानसिकता प्रभावी नहीं हो सकती है.
No comments:
Post a Comment