छिंदवाडा न्यूज़ : संदिग्ध अवस्था में दंपति की मौत: घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला पति, जमीन पर पड़ा था पत्नी का शव, इधर तालाब में डूबने से SISF जवान की मौत

 छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के मोहखेड़ थाना क्षेत्र में घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव मिले हैं। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ (ढाना) में खेती-किसानी का काम करने वाले 43 वर्षीय राजू दहेजवार और उसकी पत्नी संगीता दहेजवार उम्र 38 साल की लाश उनके खेत में बने मकान में मिली है। जिन परिस्तिथियों दंपति के शव मिले हैं वह कई सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पति का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। वहीं उसकी पत्नी जमीन पर मृत अवस्था में मिली है। इन हालातों पर पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक राजू अक्सर बीमार रहता था। उसका इलाज नागपुर में चल रहा था। बीमारी के कारण मृतक काफी दिनों से परेशान था। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

तालाब में डूबने से SISF जवान की मौत

उमरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से SISF जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, SISF के तीन जवान तालाब में देर शाम नहाने के लिए गए थे, तभी एक जवान डूब गया। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments: