सियासतः एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का आज भोपाल आगमन, विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल

 भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक आज होगी। कल विधानसभा सत्र के पहले कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलायी है। शाम 6 बजे कमलनाथ के निवास पर बैठक होगी। एमपी कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। विपक्ष का रोल कड़े तरीके से निभाने के टिप्स देंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर भी चर्चा होगी।

आगामी 2023 विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस का संगठनात्मक खाका तैयार होगा। इसी कड़ी में आज और कल भोपाल दौरे पर रहेंगे एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी। जय प्रकाश अग्रवाल आज शाम भोपाल आएंगे। एमपी कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है। अग्रवाल के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। वे विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे।

बता दें कि एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल पर 2023 में निकाय और विस चुनाव की दोहरी जिम्मेदारी है। वे पहले दिल्ली में सांसद रह चुके हैं। मुकुल वासनिक की जगह उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा करेंगे।

3 करोड़ का यूरिया घोटाला: DPMK फर्टिलाइजर्स का लाइसेंस रद्द, तीन लोगों पर हो चुकी है FIR


 

जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में 3 करोड़ का 1020 टन यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज के सख्त तेवर के बाद दोषियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दो दिन पहले जहां तीन लोगों पर एफआईआर हुई थी, वहीं अब कृषि विभाग ने डीपीएमके फर्टिलाइजर्स का लायसेंस रद्द कर दिया गया है। डीपीएमके फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को परिवहन की जिम्मेदारी मिली थी।
दरअसल, 26 अगस्त को 2666 टन यूरिया जबलपुर पहुंचा था। ये यूरिया सिवनी, मंडला, डिंडोरी और दमोह की सहकारी समितियों को आंवटित करने के लिए आया था. लेकिन 1020 टन यूरिया गायब हो गया। करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक का यूरिया सोसायटियों तक नहीं पहुंचा। यूरिया को सरकारी समितियों की जगह प्राइवेट फर्म को पहुंचा दिया गया। परिवहन की जिम्मेदारी डीपीएमके फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को मिली थी। यूरिया के वितरण में धांधली का मामला उजागर होने पर डीपीएमके फर्टिलाइजर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

तीन लोगों पर हो चुकी है FIR
इस मामले में कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी, डीपीएमके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Latest News: चलती ट्रेन से गिरे यात्री की RPF ASI ने जान बचाई, देंखे Video

 Latest News: रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया. इस दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने हिम्मत दिखाते हुए यात्रियों की जान बचा ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 गाजियाबाद निवासी सलमान शनिवार सुबह अमरोहा जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे. प्लेटफार्म नंबर-2 पर सुबह 7.20 पर पूर्णागिरी एक्सप्रेस पहुंची. उनके ट्रेन में सवार होने से पहले ट्रेन चल पड़ी. सलमान ने दौड़कर चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के बाहर लटक गए.
उनकी एक टांग ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई. इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई राजेंद्र सिंह ने सलमान को खींच लिया.

    एमपी में आजः जनजातीय महिलाओं को सौगात देंगे सीएम, मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

     भोपाल। सीएम शिवराज जनजातीय महिलाओं को आज सौगात देंगे। सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की महिलाओं को पोषण भत्ते की राशि का वितरण करेंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण करेंगे। दोपहर 1.15 बजे कार्यक्रम होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनजातिय महिलाएं जुड़ेंगी।

    सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) मानसून सत्र की तैयारी में है। इसी कड़ी में बीजेपी ने विधायक दल की बड़ी बैठक बुलायी है। शाम साढ़े सात बजे सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक होगी। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में विपक्ष की रणनीति को काउंटर करने की प्लानिंग होगी। बीजेपी के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे।

    विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज होगी।शाम चार बजे से विधानसभा में बैठक शुरू होगी। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल होंगे। सुचारु रूप से सत्र चलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चर्चा करेंगे। पक्ष और विपक्ष के बीच समन्वय बनाने को लेकर बात होगी। विधानसभा का सत्र हंगामेदार रह सकता है। विपक्ष के नाते सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस कर रही है। सत्र पूरा चलने को लेकर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बैठक लेंगे। कल से एमपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होगा।एमपी में फिर बदलेगा मौसम मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, मण्डला, सिवनी, रायसेन, विदिशा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सागर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ में भारी बारिश का येलो एलर्ट जारी किया गया है। कई जिला में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।