ग्वालियर न्यूज़ : MIC की पहली बैठक में बड़ी लापरवाही: महापौर और सदस्यों को पिला दी गई एक्सपायरी डेट की पानी, मेयर ने जताई नाराजगी

 ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम अफसरों की लापरवाही सामने आई है. नगर निगम में गुरुवार को पहली MIC (मेयर इन काउंसिल) सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें एक्सपायरी डेट का पानी दिया गया. बाल भवन में MIC की पहली बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें नव निर्वाचित महापौर शोभा सिकरवार और MIC के सदस्य शामिल हुए थे.

इसी बैठक के दौरान नगर निगम ने जून महीने में एक्सपायर हो चुकी पानी की बोतल सर्व कर दी. महापौर शोभा सिकरवार सहित MIC मेंबर ने इस पानी को पीया. जब कुछ लोगों के साथ MIC सदस्य ने बोतल के पानी में फिनाइल जैसे स्मैल और स्वाद महसूस किया, तो शिकायत की गई. जब बोतल को देखा गया तो ये जून महीने में एक्सपायर हो चुकी थी.


एक्सपायरी डेट की पानी की बोतल पिलाने को लेकर महापौर शोभा सिकरवार ने नाराज़गी जताई है. मेयर ने इसकी जांच और कार्रवाई की बात कही है. वहीं नगर निगम कमिश्नर किशोर कान्याल ने कहा कि इस मामले में वो जांच कराएंगे. जहां से पानी सप्लाई किया गया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

No comments: