भारत जोड़ो यात्रा: 117 पदयात्रियों में मप्र के 10 नेताओं का नाम भी शामिल, एमपी में 16 दिन रहेगी राहुल गांधी की यात्रा

 भोपाल। मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. इसके लिए 117 पदयात्रियों में मध्यप्रदेश के 10 नेता भी शामिल है, जो राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल रहेंगे. एमपी में राहुल गांधी की यात्रा 16 दिन रहेगी.

एमपी युवक कांग्रेस के नेताओं को बड़ा मौका मिला है. सचिन द्विवेदी, मुकेश परमार,ब्रिजेन्द्र उईके, प्रतिभा रघवंशी, नूरी खान, अजय पटेल, संगीता काकरिया, नितिन सिंह, मितेन्द्र सिंह, परेश नागर, मनोज कुमार उपाध्याय का नाम शामिल है. पूरी 3500 किलोमीटर राहुल गांधी के साथ ये नेता चलेंगे.


7 सितंबर से शुरू होगी यात्रा

बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होगी. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी.

वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी. एमपी में 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी. उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा. एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी.

No comments: