विदिशा न्नयूज़ : नहाते समय BJP जिलाध्यक्ष समेत 3 लोग नदी में डूबे, होमगार्ड के जवानों ने बचाया, इधर कालीसिंध नदी में डूबने से युवती की मौत, उज्जैन में सड़क हादसे में प्रोफेसर की मौत

 मध्यप्रदेश के विदिशा बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन समेत तीन लोग बेतवा नदी में नहाते समय डूबते-डूबते बच गए। होमगार्ड की टीम ने कूदकर उनको बचाया। जिलाध्यक्ष को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घटना रंगई घाट बाढ़ वाले गणेश मंदिर की है।

कालीसिंध नदी में डूबने से युवती की मौत

आगर मालवा जिले के सोयत थाना क्षेत्र के ग्राम बरई में कालीसिंध नदी में नहाते समय 3 बालिकाएं डूब गई। 2 बच्चियों को तो सकुशल बचा लिया गया, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, सोयत के बरई में तीन बालिकाएं कालीसिंध नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में तीनों डूबने लगे। 2 बालिकाओं को वहां मौजूद लोगों ने बचाया गया। लेकिन तमन्ना वर्मा नाम की युवती की डूबने से मौत हो गई।

वहीं आगर मालवा के तनोड़िया में बड़े तालाब पर अपने भाई के साथ नहाने गई 12 वर्षीय बालिका बबिता पिता पप्पू शाह नहाते समय गहरे पानी में डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों घटनाओं की पुलिस जांच कर रही है।

उज्जैन में सड़क हादसे में प्रोफेसर की मौत

उज्जैन के नरवर थाना अंतर्गत दाताना-मताना क्षेत्र में एक ट्रक ने एमआईटी कॉलेज की लेक्चरर को टक्कर मार दी। जिससे लेक्चरर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं भागते समय ट्रक भी पलटी खा गया। ड्राइवर को गंभीर चोट आई है।

No comments: