MP NEWS : बेस्ट इन्वेस्टिगेशन में एमपी साइबर पुलिस को मिला देश में दूसरा नंबर, NCRB ने दिया अवार्ड, जानिए क्या बोले साइबर सेल के एडीजी

 भोपाल। मध्यप्रदेश की साइबर पुलिस ((Madhya Pradesh Cyber ​​Police) ने फिर नाम रोशन किया है। बेस्ट साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन में स्टेट साइबर पुलिस को देश में दूसरा नबंर मिला है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) ने यह अवार्ड एमपी को दिया है।
इंदौर जिले के एक क्रिप्टो करेंसी रैकेट के खुलासे के लिए NCRB ने यह एमपी को अवार्ड मिला है। एनसीआर ने दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया था। बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एक सरकारी एजेंसी है। इसका मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है। यह क्राइम डेटा इकट्ठा करता है और उसका विश्लेषण करता है।

वहीं मध्यप्रदेश साइबर सेल के एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि एमपी में साइबर फ्रॉड में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। पिछले 4 साल में मध्यप्रदेश में 25 गुना ज्यादा साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। 2019 में जहां साइबर फ्रॉड के 4 हजार मामले थे। वहीं 2022 तक साइबर फ्रॉड के आंकड़े 1 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। 65 हजार मामले अब तक स्टेट साइबर पुलिस के पास आ चुके हैं।


No comments: