CM शिवराज के नेतृत्व में ही होगा 2023 का चुनाव: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को नकारा, बोले- कांग्रेस अपने हश्र की चिंता करें

 इंदौर। मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीरे से नकार दिया है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सारी अटकलें बेकार हैं. सीएम शिवराज चौहान के नेतृत्व में ही अगला चुनाव होगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने हश्र की चिंता करें. रोज कोई ना कोई कांग्रेस छोड़ रहा है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कपिल सिब्बल से लेकर गुलाम नबी आजाद गए. अब आनंद शर्मा भी जा रहे हैं. कांग्रेस में भगदड़ का आलम और कांग्रेस डूबता जहाज है. अब कोई नहीं बैठेगा. जितनी सरकारें गिरी वो उनके टूटने से गिरी हैं. मप्र में कांग्रेस टूटी, महाराष्ट्र में शिवसेना टूटी. इसलिए झारखंड के लोग उनके पास आए शायद कांग्रेस के अनुभव का लाभ उन्हें मिले.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा के बजाय कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालना चाहिए. वैसे अभी कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है. झारखंड में बेटी को जलाया गया. बच्चों ने मास्टर को पेड़ों से बांधा. लगातार घटनाएं देखें तो झारखंड में कानून है ही नहीं और सरकार पर्यटन पर है.

कांग्रेस हमेशा सर्वे के आधार पर चलती है और हमेशा हारते हैं. कांग्रेस के सर्वे पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सर्वे के बाद उपचुनाव में हारे. इसके बाद के सभी चुनाव भी हारे. इस बार भी सर्वे फेल होगा.

No comments: