सीरियल किलर को सागर से भोपाल लाएगी पुलिस: कोर्ट से रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ, 4 चौकीदारों का है हत्यारा

  मध्यप्रदेश के सागर जिले के सीरियल किलर को पुलिस राजधानी भोपाल लाएगी. भोपाल से आज टीम सागर के लिए रवाना होगी. बैरागढ़ में चौकीदार की हत्या मामले में पूछताछ करेगी. भोपाल कोर्ट में पहले पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी. खजूरी थाना क्षेत्र के बैरागढ़ में एक चौकीदार की साइको किलर ने हत्या की थी. इसी किलर ने सागर में 3 चौकीदारों को मौत के घाट उतारा था. जिसे भोपाल से गिरफ्तार किया गया था.

4 चौकीदारों की हत्या की थी

Ads by 

दरअसल भोपाल में 1 और सागर 3 चौकीदारों की नींद में हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे (19 वर्ष) को राजधानी से 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. महाराष्ट्र के पुणे के अलावा गोवा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में होटल का वेटर रह चुका है. पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर साइको (मानसिक रोगी) है. वह कम समय में केजीएफ फिल्म के किरदार डॉन रॉकी की तरह नाम कमाना चाहता था. बारिश के पहले नौकरी छोड़कर वह गांव लौट आया था और तभी से इसकी प्लानिंग कर रहा था.

आरोपी सीरियल किलर

चौकीदार के बाद पुलिस थी टारगेट

सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे कहना था कि वह रुपए इकट्ठा कर हथियार खरीदने वाला था. ताकि पुलिस को निशाना बना सके. उसने चौकीदारों की हत्या केवल बड़े डॉन के रूप में नाम चमकाने के लिए की थी. अगर पकड़ा नहीं गया होता तो भोपाल में कई चौकीदारों को मारने की प्लानिंग थी. साइको किलर शिव प्रसाद 27 अगस्त की रात साइकिल से केसली से सागर आया और भैंसा में ट्रक बॉडी मेकर कारखाने में चौकीदार को अकेला देख उसकी हत्या कर दी. उसने 29 अगस्त को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज और 30 अगस्त को रतौंना में चौकीदार को मौत के घाट उतारा. 30 अगस्त के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो वह डर गया और 31 की सुबह भोपाल भाग गया. भोपाल में चौकीदार की हत्या करते सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था.

मृतक चौकीदार

चौकीदार दुबे के मोबाइल ने किलर तक पहुंचाया

आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार शंभू शरण दुबे की हत्या के बाद साइको किलर शिव उसका मोबाइल फोन उठाकर ले गया था. उसे ऑन करने पर पुलिस टीम भोपाल पहुंची थी. गुरुवार रात बैरागढ़ के खजूरी में किलर ने मार्बल पीठा पर चौकीदार की हत्या की और बस स्टॉप पर आ गया. यहां उसने फिर मोबाइल ऑन किया और काफी देर तक बैठा रहा. पुलिस ने यहीं से लोकेशन के आधार पर दबोच लिया. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिससे और भी हत्या का राज खुल सके.

सियासतः कांग्रेस विधायक जयवर्धन ने गृह मंत्री नरोत्तम पर बोला हमला, कहा- महाराज भाजपा ने शिवराज भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, शिवराज उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे

 ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा जुबानी हमला बोला है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि शिवराज जी उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे। बहुत प्रयास कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा सीएम बनने के लिए। शिवराज जी से संतुष्ट नहीं हैं बीजेपी के बड़े नेता। बीजेपी में जो गतिविधियां हो रही है, वो सबको पता है। इतिहास में पहली बार कैबिनेट मंत्री चीफ सेक्रेटरी पर टिप्पणी करता है, यानी कि महाराज भाजपा ने शिवराज भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इसके साथ ही आंगनबाड़ी में पोषण आहार में हो रहे घोटाले पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये घोटाला 100 करोड़ का नहीं है, बल्कि हजार करोड़ों का है। बच्चों और महिलाओं के पोषण में घोटाला हुआ है। बीजेपी के दलाल और उनके नेता पैसा खा रहे हैं, इस मुद्दे को नेता प्रतिपक्ष से बात कर विधानसभा में उठाएंगे। बीजेपी के नेता बहुत लालची हो गए, कुपोषित बच्चों का पैसा भी खा रहे हैं।

पूर्व विधायक चाचौड़ा और जिला पंचायत सदस्य ममता मीना के वायरल वीडियो पर भी जयवर्धन ने तंज कसा है। कहा है कि, ममता मीना की गतिविधियों से हम पहले से वाकिफ है। उनको आम जनता को सम्मान देना चाहिए, जो उनका पैसों का लेनदेन का वीडियो वायरल हो रहा है, वह बहुत गलत है। इससे गलत संदेश जाता है, वह स्पष्टीकरण दें, लेकिन अफसोस की बात है कि बीजेपी में ऐसे लोगों को बढ़ावा दिया जाता है।
बता दें कि ममता मीना का एक वीडियो है जिसमें वे कह रही है “मेरे पैसे दे दो, मैं 5 मिनिट में घर से जा रही हूं। 50 हजार रुपए दिए, तब भी जेब में रखकर ले आए। उसके बाद 2 लाख फिर ले आए। मेरा पैसा लोहे का पैसा है, इतनी आसानी से पचा नहीं पाओगे। वोट डालने लायक नहीं रहने दूंगी। नीचे से पैर तोड़ दूंगी, वोट डालने जा ही नहीं पाओगे। धिक्कार है तुम लोगों पर। चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाओ। जिंदगी भर का रिश्ता तोड़ने आयी हूं”।