जन गण मन’ हमारा राष्ट्रगान है. हम सभी को इसपर काफी गर्व होता है. लेकिन हर किसी को इसका मतलब पता नहीं होता है. हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को राष्ट्रगान के कुछ पहलुओं को समझाने के लिए प्रेजेंटेशन देते हुए दिखाया गया है. टीचर का दिलचस्प तरीका लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

सामने आए वीडियो में एक नक्शे की ओर इशारा करते हुए टीचर के साथ शुरू होता है. फिर वह राष्ट्रगान के बारे में कुछ बिंदुओं की व्याख्या करने के लिए मानचित्र पर कुछ प्वाइंट्स बनाता है. वह समझाने की कोशिश करते हैं कि कैसे राष्ट्रगान में भारत के मैप के बारे में बताया गया है.
नेशनल एन्थम को लेकर टीचर ने दी ये जानकारी
खान सर के नाम से पहचाने जाने वाले टीचर ने अपने क्लास में भारत के मैप के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने स्क्रीन पर सबसे पहले हिमालय, फिर मध्य प्रदेश में विंध्याचल, यूपी की दो प्रमुख नदियां गंगा और यमुना, दक्षिण भारत में द्रविड़, महाराष्ट्र, गुजरात, सिंध और पंजाब के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने भारत के राष्ट्रगान की कुछ लाइनें कही. टीचर ने कहा कि ‘पंजाब सिंध गुजरात मराठा, द्रविड़ उत्कल बंग, विंध्य हिमाचल यमुना गंगा’.
सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुका है. शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को लगभग 18 मिलियन यानी एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार बार देखा जा चुका है और अभी भी व्यूज बढ़ रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स द्वारा तारीफ के कमेंट्स भी मिले. एक यूजर ने लिखा कि ‘सुनहरी स्याही से टैगोर ने जो लिखा है उसे खूबसूरती से समझाने के लिए धन्यवाद.’
No comments:
Post a Comment