शिवराज सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 1000 जोखिम भत्ता देने की घोषणा: ऊर्जा विभाग ने 1 रुपए कर दिया ट्वीट, बाद में किया डिलीट

शिवराज सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 1000 जोखिम भत्ता देने की घोषणा: ऊर्जा विभाग ने 1 रुपए कर दिया ट्वीट, बाद में किया डिलीट  मध्यप्रदेश के एनर्जी डिपार्टमेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शिवराज कैबिनेट ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 1000 रुपए जोखिम भत्ता देने घोषणा की थी. लेकिन एनर्जी डिपार्टमेंट ने 1 रुपए जोखिम भत्ता मंजूर का ट्वीट किया था. फिर बाद में उसे डिलीट कर एक हजार वाला ट्वीट किया. दरअसल एनर्जी डिपार्टमेंट ने 20 मई को 13:27 बजे को गलत ट्वीट किया था. 22 मिनट बाद अपनी गलती सुधार कर ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्वीट कर लिखा था कि मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव रघुराज एमआर की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग हुई. कंपनी के आउट सोर्स पर कार्यरत होकर पोल पर चढ़कर कार्य करने वाले ITI उत्तीर्ण 1575 कार्मिकों को ₹1 जोखिम भत्ता मंजूर किया गया. बाद उसे सुधार कर एक हजार वाला ट्वीट किया है.