MP By-Election 2023: निकाय और पंचायत उप चुनाव की घोषणा, 13 जून को मतदान, इस दिन आएंगे परिणाम
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने नगरीय निकाय (Civic bodies) और पंचायतों के उप निर्वाचन (by-election) का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। मतदान 13 जून को होगा। संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 23 मई को शुरू होगा। इसकी अंतिम तारीख 30 मई है।
वहीं नाम वापस लेने कि बात करें तो 2 जून अंतिम तारीख है। नगरीय निकायों में 13 जून को सूबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकायों में मतगणना 16 जून को सुबह 9 बजे से होगी। पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जाएगी।
11 पार्षदों का होगा निर्वाचन
नगरीय निकायों में 11 पार्षदों का निर्वाचन होगा। वहीं 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिये निर्वाचन होगा।
BHOPAL NEWS: ‘अपोलो सेज हॉस्पिटल्स’ में सेंट्रल इंडिया के आधुनिकतम स्ट्रोक आईसीयू यूनिट का चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
Read More : MP मि
BIG BREAKING: MP में ब्लास्ट की साजिश, चुनाव से पहले निशाने पर थे BJP के बड़े नेता, HUT के संदिग्ध आतंकी केस में बड़ा खुलासा
भोपाल। मध्यप्रदेश में HUT (हिज्ब-उत-तहरीर) से जुड़े आतंकियों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि HUT के संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता थे. विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी. चुनाव से पहले बड़े ब्लास्ट करने की प्लानिंग थी. यदि ये पकड़ने नहीं जाते तो बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि बीजेपी के कौन बड़े नेता निशाने पर थे, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
आतंकियों को देश के बाहर से आ रहे थे वॉइस नोट
जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार जुटाए जा रहे थे. विस्फोटक खरीदने की तैयारी में आतंकी थे. 2 साल से एटीएस की सर्विलांस पर HUT के आतंकी थे. विस्फोटक खरीदने की प्लानिंग के दौरान ही एटीएस ने गिरफ्तार किया है. आतंकियों को देश के बाहर से वॉइस नोट आ रहे थे. यासिर ने गिरफ्तार होने से पहले कई डिजिटल एविडेंस मिटाए थे.
HUT ‘आतंकियों’ से पूछताछ में बड़ा खुलासा: Telegram-WhatsApp पर इस तरह कोड वर्ड में करते थे बातचीत, रेलवे स्टेशन की कर चुके हैं रेकी, एयर गन समेत कई हथियार जब्त
सारी चीज जांच में हैं अभी- गृहमंत्री
आतंकियों की साजिश पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बातें ऐसी हैं, जब तक जांच में हैं. तब तक कुछ बोली नहीं जाती है. यह न जांच की सेहत के लिए अच्छा है न हमारी सेहत के लिए. सारी चीज जांच में हैं. जल्द आपके सामने आएंगी.
आज रात हैदराबाद से लाए जाएंगे HUT के 5 संदिग्ध आतंकी
HUT के 5 संदिग्ध आतंकी हैदराबाद से रात तक भोपाल लाए जाएंगे. कल 19 संदिग्ध आतंकियों की रिमांड खत्म हो रही है. कल 19 संदिग्ध आतंकी कोर्ट में पेश किए जाएंगे. कोर्ट ने 19 मई तक एटीएस को रिमांड दी थीन. पूछताछ और सबूत जुटाने के लिए संदिग्ध आतंकियों को लेकर एटीएस हैदराबाद गई थी. हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्ध आतंकियों को लेकर गई थी. HUT मामले में 16 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है. 10 मध्यप्रदेश, एक छिंदवाड़ा और पांच हैदराबाद से गिरफ्तार हुए थे.
MP; HUT ‘आतंकियों’ का अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से कनेक्शन! वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने NTCA को लिखा पत्र, संगठन विस्तार के लिए पैसों की व्यवस्था बाघों के शिकार और तस्करी से करने की जताई आशंका
Telegram-WhatsApp पर कोड वर्ड में करते थे बातचीत
ये आतंकी बिरयानी, लड्डू और अनारदाना जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल कर आपस में बातचीत किया करते थे. टेलीग्राम और वाट्सअप पर पर बातचीत होती थी. जूम ऐप पर कई बार मीटिंग भी हुई. भोपाल के कमलापति स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रेकी भी इन संदिग्ध आतंकियों के द्वारा की गई थी. इनके पास से जिहादी लेट्रेचर, तकनीकी उपकरण के अलावा एयर गन, चाकू और तलवारें भी जब्त की गई है. फिलहाल ATS जांच कर रही है कि इन्होंने कितने युवाओं को HUT ने जोड़ा था और ट्रेनिंग दी थी.
Subscribe to:
Comments (Atom)