डिंडोरी। डिंडोरी जिला कोर्ट की विशेष न्यायालय ने रिश्वतखोर ASI को जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने घूसखोर एएसआई को 4 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। रिश्वतखोर ASI राघवेन्द्र तिवारी ने सड़क हादसे के आरोपी के पिता से कोर्ट में चालान जल्दी पेश करेन के एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। इसकी शिकायत आरोपी संतोष पाण्डेय के पिता रेवा पाण्डेय ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से कर दी थी। इसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार घूस लेते एएसआई को गिरफ्तार कर लिया था। 6 साल चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिश्वतखोर एएसआई को 4 साल की सजा सुनाई।
DINDORI NEWS : रिश्वतखोर ASI को जेलः चालान जल्दी पेश करने पर सड़क हादसे के आरोपी के पिता से 10 हजार रुपए इनाम में मांगा था, 6 साल चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिया फैसला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment