शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कोलारस में ओबीसी महासभा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी की संख्या में एसटी-एससी और ओबीसी समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के तहत ओबीसी महासभा ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
इसी दौरान शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने पांच गांव में रहने वाले लोधी समाज का दिया हुआ पंचनामा पढ़ा जिसमें बताया गया कि पांच गांव के रहने वाले लोधी समाज के लोग अब पंडितों से पूजा पाठ सहित कोई भी मांगलिक कार्य नहीं कराएंगे। अगर किसी ने भी पंडितों से पूजा पाठ कराया तो उस पर 5100 रुपए का आर्थिक दंड लगाया जाएगा और इन पांच गांव के रहने वाले लोधी समाज के किसी भी परिवार ने यह पंचनामा को नहीं माना तो उसे समाज से निष्कासित भी कर दिया जाएगा।
बता दें कि इस आयोजित कार्यक्रम में प्रीतम लोधी शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारण वो शामिल नहीं हो पाए। उनकी जगह पर उनके पुत्र राकेश लोधी ने कार्यक्रम में शिरकत की थी।

No comments:
Post a Comment