भोपाल। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन की खबर से पूरा विश्व में शोक की लहर है. कई देशों ने महारानी के सम्मान में अपने देशों में राजकीय शोक का ऐलान किया है. भारत में भी रविवार को 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. समूचा विश्व एलिजाबेथ की यादों में डूबा हुआ है. भारत में भी एलिजाबेथ से जुड़े किस्से ओर उनकी भारत यात्रा के चर्चे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश से ब्रिटेन की महारानी का कनेक्शन निकल कर सामने आया है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी के बीच बेहद करीबी रिश्ते रहे. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को एमपी का सफेद बाघ भी भाया था.
एलिजाबेथ और प्रवीण कुमारी के रिश्ते
एलिजाबेथ और प्रवीण कुमारी का वक्त बेवक्त संवाद भी रहा और दोनों रॉयल फैमिली के बीच वर्षों तक संवाद रहा है. रीवा राजघराने की खास दरबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले इतिहासकार असद खान ने महारानी एलिजाबेथ और प्रवीण कुमारी के संबंधों का जिक्र अपनी किताब में किया हुआ है. खान बताते हैं कि सन 1962 में महारानी एलिजाबेथ की भारत यात्रा के समय रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ने उन्हें सफेद बाघिन तोहफे के रूप में भेजने का ऑफर दिया था. हालांकि प्रवीण कुमारी का यह ऑफर सिर्फ ऑफर बनकर ही रह गया, क्योंकि उस समय बाघिन को ब्रिटेन भेजना इतना आसान नहीं था.

जब प्रवीण कुमारी गई इंग्लैंड
रीवा की महारानी प्रवीण कुमारी ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ से मिलने इंग्लैंड गई थी. रीवा की महारानी के सफेद बाघिन का भी जिक्र किया था. प्रवीण कुमार ने सफेद बाघिन को भेंट करने का फैसला लिया था, लेकिन कुछ अड़चनों के चलते यह फैसले तो अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका.

इनके पूर्वज थे दरबारी
इतिहासकार असद खान की मानें तो उनके पूर्वज रीवा राजघराने के खास दरबारी थे. इसलिए उनकी रूचि इतिहास के बारे में शुरू से रही 57 वर्षीय असद खान हाल के दिनों में जल संसाधन विभाग के टेक्निकल विभाग में पदस्थ हैं.

बाघिन ने एलिजाबेथ को मोहा
साल 1961 में जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत के दौरे पर आई थी, तब दिल्ली का चिड़ियाघर देखने गई थी, उस समय रीवा से लाई गई सफेद बाघिन चिड़ियाघर का सबसे बड़ा आकर्षण हुआ करती थी. एलिजाबेथ ने उस बाघिन को देखा तो उसकी सुंदरता देखते रह गई. महारानी प्रवीण कुमार को जब यह पता चला कि महारानी एलिजाबेथ को सफेद बाघिन पसंद आई है, तो उन्होंने फैसला किया कि गोविंदगढ़ से सफेद बाघिन को भिजवाया जाएगा.


























