यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकारः सपा और नीतीश कुमार के पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साधा निशाना, बोले- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का अधिकार सभी को

 ग्वालियर। यूपी और देश की सियासत में नए पोस्‍टर वार की एंट्री हुई है। शनिवार को लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर यह पोस्‍टर लगा नज़र आया। पोस्‍टर पर लिखा है-यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार। इसे पार्टी नेता आईपी सिंह ने लगवाया है। वहीं अब पोस्टर को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है।सपा और नीतीश कुमार के पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने निशाना साधा है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं आता है, तब तक मुंगेरीलाल के हसीन सपने (Mungerilal Ke Haseen Sapne) देखने का अधिकार सभी को है। लेकिन सारा देश इस बात को जानता है पूरे देश की जनता का समर्थन और आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को है। देश की जनता बहुत समझदार है। लोग तात्कालिक रूप से गठबंधन करके उसका नाटक करके जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। उनकी कलई अब पूरी तरह खुल चुकी है।


नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश की जनता देश में मजबूत सरकार चाहती है मजबूर सरकार नहीं चाहती है।मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही बन सकती है। नरेंद्र मोदी जी मजबूत सरकार के माध्यम से देश की साख को सारी दुनिया में बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

यूपी और बिहार में लोकसभा की 120 सीटें

बता दें कि बिहार में बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार के राजद प्रमुख तेजस्‍वी यादव (RJD chief Tejaswi Yadav) से हाथ मिलाने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर विपक्षी गोलबंदी की कोशिशें तय हो गई हैं। इसी बीच यूपी की सियासत में एक नए पोस्‍टर की एंट्री हो गई है। बिहार में हालिया राजनीतिक उलटफेर से प्रेरित यह पोस्‍टर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर लगा नज़र आया। पोस्‍टर पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की तस्‍वीरों के साथ लिखा है-यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार। यह पोस्‍टर सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है। इस पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि यूपी और बिहार मिल जाए तो मोदी की हार तय है। क्योंकि इन दोनों राज्यों में ही 120 लोकसभा सीट है। जिसमें उत्तर प्रदेश में 80 और बिहार में 40 लोकसभा सीटें है।

एमपी और देश में यूरिया की कोई कमी नहींः मंत्री

वहीं मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी (Black marketing of urea in Madhya Pradesh) और कमी पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यूरिया और डीएपी कि देश में कोई कमी नहीं है। मोदी सरकार ने किसानों को पर्याप्त सब्सिडी देकर पर्याप्त मात्रा में फर्टिलाइजर उपलब्ध कराने की कोशिश की है। जहां भी लोग इसकी कालाबाजारी करने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध राज्य सरकारों को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का VIDEO: राह चलती युवती से छेड़छाड़ कर दिया धक्का, लोगों ने जमकर कूटने के बाद पुलिस को सौंपा

 नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर में राह चलती युवती से छेड़छाड़ (Girl Molestation in Narmadapuram) करने वाले मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई (youth thrashed with slippers) का वीडियो सामने आया है। लोगों ने युवक को थप्पड़-मुक्के और चप्पल से युवक की पिटाई की। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी मनचले को लोगों ने पीटने के बाद नर्मदापुरम पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम शुभम अहिरवार है और भोपाल का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास बंगाली कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम को राह चलते एक युवती को धक्का आरोपी शुभम ने मार दिया। युवती ने उसका विरोध किया तो युवक अपशब्द कहने लगा। इस पर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने पहले थप्पड़-मुक्के मारे। इसके बाद युवती ने भी चप्पल से युवक को मारा। पिटाई के बाद युवक को पुलिस थाने ले गए।

एसडीओपी पराग सैनी ने बताया युवक ने राह चलती युवती को धक्का दिया था। लोग पकड़कर उसे थाने लाए। युवक खुद को मानसिक विक्षिप्त बता रहा था, जो ट्रेन में पाउच बेचता है। युवती ने शिकायत नहीं करने का लिखित में दिया। हमने उस पर 151 के तहत कार्रवाई की है।

लग्जरी कार में गांजा की तस्करीः ओडिशा से 83 किलो गांजा लेकर तस्कर एमपी आ रहे थे, पुलिस ने पकड़ने के लिए जो तरीका अपनाया वो सबसे अलग है, पढ़िए खबर

 अनूपपुर। अनूपपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 83 किलो गांजा जब्त किया। तस्कर लग्जरी कार में गांजा की तस्करी कर रहे थे। तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते अनीपपुर आ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों के आने वाले सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, जिससे कि वो भाग न सके। इसके बाद दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अनूपपुर पुलिस ने 83 किलो गांजा सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि महंगी कार में छत्तीसगढ़ की ओर से गांजा लेकर तस्कर आ रहे हैं। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 विशेष टीमें गठित की। , मुखबिर के बताए स्थान धुरवासिन नदी के पुल के पास रक्शा रोड पर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोका तो उसमें दो लोग बैठे हुए थे। देहियों ने अपना नाम मोतीलाल केवट निवासी भाद थाना भालूमाड़ा और सूरज नापित जरियारी थाना जैतहरी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में नीली हरी पन्नी में भूरे रंग का टेप लपेटे हुए गांजा रखा था। गांजे की कुल कीमत 43 किलो 700 ग्राम था। जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख 49 हजार रुपए है।
इसी प्रकार दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर रामनगर थाना की विषेश टीम ने छत्तीसगढ़ तरफ से खोंगापानी, मनेन्द्रगढ़ आने वाले मार्ग में भेडवानाला के पहले मोड़ पर तस्कर को पकड़ने के लिए सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, जिससे तस्कर गाड़ी स्पीड बढ़ाकर नहीं भाग सके। साथ ही सड़क को लकड़ी लगाकर ब्लॉक कर दिया। इसी दौरान कार आती हुई दिखी। नाकाबंदी को देखकर कुछ दूर पहले ही तस्करों ने कार को खड़ी कर दिया। इसके बाद तीन लोग बाहर निकलकर अलग-अलग दिशा में भागने लगे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने अपना नाम राजकुमार दीवान पिता महेन्द्र कुमार रौतिया, सुशील कुमार यादव निवासी छप्पन दफाई खोंगापानी छग बताया। गाड़ी की तलासी लेने पर गाड़ी की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 21 पैकेट जिसका कुल बजन 40 किलो रखा हुआ था। आरोपी ओडिशा से गांजे का खेप लेकर बिक्री करने हेतु जिला अनूपपुर के थाना भालूमाड़ा, रामनगर एवं खोंगापानी, मनेन्द्रगढ़ आ रहे थे। दोनों घटनाओं में थाना भालूमाड़ा और थाना रामनगर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

‘गालीबाज’ के बाद ‘थप्पड़बाज’ महिला का Video वायरल, गेट खोलने में हुई थी जरा सी देरी…

 Noida Woman Slaps Security Guard: नोएडा की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. यहां गेट खोलने में जरा सी देरी होने पर महिला गुस्से से आगबबूला हो गई. उसने सिक्योरिटी गार्ड को फटकाते हुए थप्पड़ जड़ दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 नोएडा की गालीबाज महिला के वीडियो ने कुछ दिन पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब नोएडा में ही थप्पड़बाज महिला का वीडियो सामने आया है, जिसने गेट खोलने में देरी होने पर सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ दिए. घटना फेज-3 कोतवाली क्षेत्र की Cleo County सोसायटी का है. पुलिस ने आरोपी महिला सुतापा दास के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले नोएडा की है एक ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र हाईराइज सोसायटी जेपी विशटाउन सोसायटी में का था. यहां भव्या राय नामक 32 साल की महिला ने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं. वह गार्ड के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी करती नजर आईं थीं.

भव्या राय दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती हैं. वो सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में किराये से रहती हैं.

हैवानियत की हदें पार : दबंगों ने घर घुसकर दलित किशोरी से किया गैंगरेप, फिर डीजल डालकर जलाया

 पीलीभीत. माधोटांडा थाना क्षेत्र में दबंग युवकों ने एक दलित के घर में घुसकर किशोरी से गैंगरेप किया. जान से मार देने की नीयत से किशोरी के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी. वारदात को अंजाम देकर बेखौफ दबंग भाग गए. माधोटांडा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी शाहगढ़ क्षेत्र के कुंवरपुर गांव की दलित परिवार की एक किशोरी को बीती 7 सितंबर को जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में झुलसी हुई अवस्था में उसके परिवार वालों ने लाकर भर्ती कराया. किशोरी 80 प्रतिशत तक आग से जली हुई थी.

परिजनों की तहरीर पर चार दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना माधोटांडा पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ धारा 376,307, 452, 504,506 भादवि व पॉक्सो अधिनियम व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उप जिलाधिकारी (सदर) योगेश कुमार गौड़ जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने किशोरी का बयान दर्ज किया. आग से जली किशोरी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी माधोटांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजवीर व ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 सितंबर को जिला अस्पताल पीलीभीत में एक युवती को जलने उपरान्त उनके परिजनों द्वारा एडमिट कराया गया था. पीड़िता के पिता द्वारा 10 सितंबर को पुलिस को सूचना दी गई कि उसके गांव कुंवरपुर थाना माधोटांडा के एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है. इस संबंध में कभी पीड़िता के पिता द्वारा थाना/चौकी या उच्चाधिकारीगणों को अवगत नहीं कराया. शनिवार को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना माधोटांडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया. अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. पहले से नहीं था कोई विवाद पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि दोनों पक्षों के मध्य पूर्व में कोई विवाद होना प्रकाश में नहीं आया है.

PM मोदी देंगे BA-III की परीक्षा! इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिट कार्ड

 एक यूनिवर्सिटी ने बीए पार्ट 3 की परीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा एडमिट कार्ड जारी किया है. इससे पहले राज्यपाल फागू चौहान की फोटो वाला एडमिट कार्ड भी जारी हुआ था. दोनों एडमिट कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब विश्वविद्यालय ने अपने काम में लापरवाही दिखाई, जिससे उसे शमिंर्दगी उठानी पड़ी. बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) एक बार फिर सुर्खियों में है.

अपने छात्रों को 100 अंकों के पेपर में 151 अंक देने वाला दरभंगा का ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने अब तो हद ही पार कर दी है. एलएनएमयू का नया कारनामा यह है कि उसने बीए पार्ट 3 के एग्जाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान के नाम से एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बीए पार्ट थ्री के एग्जाम के लिए छात्र को जो एडमिट कार्ड जारी हुआ है उसमें पीएम मोदी और बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा दिया गया है. अब यह एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

कई गंभीर गलतियां

बता दें कि 24 सितंबर 2022 को होने वाली 8वें पेपर की परीक्षा कला संकाय के एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर वर्ष 2026 लिखकर जारी कर दी गई है. एडमिट कार्ड वायरल होने के बाद वेबसाइट से उम्मीदवार के एडमिट कार्ड को हटा दिया है. इतना ही नहीं, कई उम्मीदवारों के हस्ताक्षर भी बदलकर अपलोड कर दिए गए हैं. कई ऐसे एडमिट कार्ड भी जारी किए गए, जिनमें परीक्षार्थियों की फोटो नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हंगामे के बीच वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी हटा दिया. नए सिरे से विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है.

100 में दिए मिले थे 151 अंक

बता दें कि एलएमएनयू के अंतर्गत आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर से तीसरे खंड की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा से कुछ दिन पहले ऐसे मामले सामने आने से परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति देखी जा रही है. इससे पहले 29 जुलाई को कला संकाय के दूसरे खंड के एक छात्र की मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मार्कशीट में राजनीति विज्ञान ऑनर्स के पेपर 4 में उम्मीदवार को 100 में से 151 अंक दिए गए थे. महंत राम जीवन दास कॉलेज, बिशनपुर बेगूसराय के कला संकाय का छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर अपना परिणाम देखकर हैरान रह गया.

Latest News: एयरपोर्ट पर 5.38 करोड़ रुपये का 12 किलो सोना ले जाते 6 यात्री गिरफ्तार

 Latest News: हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है, जिनकी कीमत 5.38 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. सोने की तस्करी के आरोप में एक सूडान का नागरिक भी शामिल है. ये कार्रवाई महाराष्ट्र के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर की गई है.

 अधिकारी ने कहा, “मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स के अधिकारियों ने सूडानी यात्री द्वारा पहने गई डिजाइनर बेल्ट से 5.38 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना जब्त किया. कुछ यात्रियों ने उसके भागने में मदद करने के लिए हंगामा किया, लेकिन वक्त रहते इस पर काबू पा लिया गया. हमने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.” जानकारी के मुताबिक माल को गुप्त रूप से एयरपोर्ट से निकालने के इरादे से आरोपी ने रेड चैनल पर 12 किलो वजनी उक्त बरामद सोने को अधिकारियों के सामने पेश नहीं किया.

अधिकारी ने कहा,

“इसलिए, उस बरामद माल को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया. हमने इस संबंध में सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है.”


मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का VIDEO: राह चलती युवती से छेड़छाड़ कर दिया धक्का, लोगों ने जमकर कूटने के बाद पुलिस को सौंपा

 नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर में राह चलती युवती से छेड़छाड़ (Girl Molestation in Narmadapuram) करने वाले मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई (youth thrashed with slippers) का वीडियो सामने आया है। लोगों ने युवक को थप्पड़-मुक्के और चप्पल से युवक की पिटाई की। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी मनचले को लोगों ने पीटने के बाद नर्मदापुरम पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम शुभम अहिरवार है और भोपाल का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास बंगाली कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम को राह चलते एक युवती को धक्का आरोपी शुभम ने मार दिया। युवती ने उसका विरोध किया तो युवक अपशब्द कहने लगा। इस पर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने पहले थप्पड़-मुक्के मारे। इसके बाद युवती ने भी चप्पल से युवक को मारा। पिटाई के बाद युवक को पुलिस थाने ले गए।

एसडीओपी पराग सैनी ने बताया युवक ने राह चलती युवती को धक्का दिया था। लोग पकड़कर उसे थाने लाए। युवक खुद को मानसिक विक्षिप्त बता रहा था, जो ट्रेन में पाउच बेचता है। युवती ने शिकायत नहीं करने का लिखित में दिया। हमने उस पर 151 के तहत कार्रवाई की है।

भारत जोड़ो यात्रा में अब हुई Priyanka Gandhi Vadra की इंट्री… कही ये बात

 Priyanka Gandhi Vadra: नई दिल्ली. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर अब केरल पहुंच गई है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने यात्रा के केरल पहुंचने पर कहा कि, देश की जनता का संदेश साफ है. महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और विभाजनकारी राजनीति खत्म हो. भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी, वह 19 से 22 सितंबर के बीच, केरल में इस यात्रा का हिस्सा बनेंगी.

 प्रियंका गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु से केरल में प्रवेश कर गई. समाज का हर वर्ग इस पदयात्रा को लेकर उत्साहित है. किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सबकी भागीदारी और जोश देखने लायक है. देश की जनता का संदेश साफ है – महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और विभाजनकारी राजनीति खत्म हो.

पदयात्रा रविवार को केरल पहुंची है और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी, और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी. कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 150 दिन में 3500 किलोमीटर की यात्रा के जरिए कांग्रेस जनता के बीच उतर उनसे उनकी परेशानियों और उनके मुद्दों को जानेगी.

 यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी नें श्रीपेरंबदूर से शुरूआत की थी. वह यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे. इसी जगह पर राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.

पिता ने डांटा तो घर से भागी नाबालिग यूट्यूब स्टार: औरंगाबाद से इटारसी पहुंची, जीआरपी ने बरामद कर परिजनों को सौंपा, मां-बेटी एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए, नाबालिग के YouTube पर 45 लाख फॉलोअर्स

 इटारसी। यू- ट्यूब पर लाखों फ़ॉलोअर का दिल जीतने वाली महाराष्ट्र की 16 साल की नाबालिक यू-ट्यूबर स्टार (minor youtube star) पिता की डांट से नाराज होकर घर से बिना बताये भाग निकली। खबर मिलने के बाद जीआरपी (GRP) ने इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर उसे ट्रेन से बरामद कर लिया। उसके बाद परिजनों को इटारसी बुलाकर उन्हें सौंप दिय़ा। स्टेशन में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब एक-दूसरे से मिलने के बाद मां-बेटी दोनों लिपटकर खूब रोए। नाबालिग यूट्यूबर के YouTube पर 45 लाख फॉलोअर्स हैं।

दरअसल यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर लाखों फैंस बनाने वाली नाबालिक लड़की तीन दिन पहले घर से बिना बताये लापता हो गई थी ।नाबालिक के परिजन ने औरंगाबाद थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। औरंगाबाद पुलिस ने नाबालिक की पहचान के लिये फोटो जीआरपी इटारसी को भेजा। इसके बाद जीआरपी ने पूरी सक्रियता दिखाते हुये आज कुशीनगर एक्सप्रेस में सवार नाबालिक को बरामद कर लिया।

जीआरपी टीआई टांडिया ने औरंगाबाद पुलिस के साथ ही नाबालिक के परिजनों को लड़की मिलने की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे नाबालिक के माता पिता जीआरपी इटारसी पहुंचे। यहां बेटी को देख उसकी माता के आखों से आंसू बहने लगे। माता पिता और लड़की ने घर मिलकर खूब आंसू बहाये।

बता दें कि नाबालिक ने यू-ट्यूब पर तरह तरह के वीडियो अपलोड कर लाखों फैंस बनाये है। नाबालिक के एक वीडियो अपलोड करते ही 10 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर उस वीडियो को फॉलो करते है। वर्तमान ने लड़की के YouTube पर 45 लाख फॉलोअर है। जीआरपी पुलिस ने लड़की को ट्रेन से बरामद कर सही स्थित में परिजनों के हवाले किया है। परिजन लड़की को लेकर औरंगाबाद के लिये शनिवार की रात में ही रवाना हो गए। नाबालिक और उसके परिजनों ने जीआरपी पुलिस इटारसी का धन्यवाद अदा किया है।

हैवानियतः चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, 15 दिन में जिले में दुष्कर्म की यह पांचवी वारदात

 कटनी। जिले में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। मासूम के साथ दुष्कर्म की खबर लगते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। गुस्साए ग्रामीणों ने झुकेही केमौर मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि पुलिस ने आरोपियों को भगाने में मदद कर दी।

घटना देर रात केमौर थाना अंर्तगत निर्माणाधीन एसीसी के अमेहटा गांव के प्लांट के पास की है। 15 दिन के अंदर जिले में दुष्कर्म की यह पांचवी घटना है। आज कैमोर थाना अंतर्गत अमेहटा निर्माणाधीन प्लांट के पास ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया कि देर रात 2 बजे के लगभग उनकी 4 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पुलिस के द्वारा आरोपियों को छोड़ दिया गया है, जिससे नाराज होकर निर्माणाधीन प्लांट के सभी वर्करों के साथ चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

बता दें कि कटनी जिले में दुष्कर्म की घटना एक के बाद एक बढ़ते जा रही हैं। बीते 15 दिनों में दुष्कर्म की यह पांचवीं घटना है। इसके पहले दो बालिग और तीन नाबालिगों को दुष्कर्म का शिकार बनाया गया था। लगातार दुष्कर्म की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पिता ने दुधमूंहे बेटे को उतारा मौत के घाटः चार महीने के मासूम को पहले दीवार पर फेंका फिर गला घोंटकर हत्या कर दी

 भोपाल। राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल में पिता ने दुधमूंहे बेटे को मौत के घाट उतार दिया। शराबी पिता ने नशे में अपने 4 महीने के बेटे को पहले तो दीवार पर फेंक दिया। इसके बाद निर्दयता से गला घोंटकर हत्या कर दी। पूरा मामला भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल भोपाल आया था। पत्नी ने बाद में चलने की बात कही। इसके बाद पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना के समय आरोपी पिता शराब के नशे में था। पत्नी के मना करने के बाद नशे में धुत आरोपी गुस्सा हो गया। उसने गुस्से में अपने चार महीने के बेटे को पहले तो उठा कर दीवार पर दे मारा। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद वहशी पिता फरार हो गया।
वारदात के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

MPPSC: चयनित अभ्यार्थियों ने सौंपा सिंधिया को मांग पत्र, सरकार को दी चेतावनी, कहा- इंटरव्यू और भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर 2023 में सरकार को देंगे करारा जवाब

 ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपीपीएससी 2019 इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यार्थियों ने जल्द भर्ती प्रक्रिया कराने मांग पत्र सौंपा। बताया कि लंबे समय से उनकी इंटरव्यू और भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। राज्य सेवा में 2018 के बाद से प्रशासनिक पद पर नियुक्ति नहीं हुई जो एक गंभीर विषय है। इसके चलते उनका भविष्य दांव पर लगा है। ऐसे में चयनित अभ्यर्थियों का जल्द साक्षात्कार कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर इस समस्या का हल निकाला जाए।

ज्ञापन देने पहुंचे एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि वह लगातार अपने भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर #एमपीपीएससी लापता सहित अन्य मूवमेंट चला चुके हैं। ऐसे में अब जल्द सरकार उनके भविष्य को लेकर नहीं सोचती है। इंटरव्यू के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित नहीं करती है तो ऐसी स्थिति में 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ ही व्यापम भर्ती देने वाले अभ्यार्थी भी सरकार के खिलाफ अपना रोष जरूर दिखाएंगे।

गौरतलब है कि एमपीपीएससी के साथ ही व्यापमं की भर्ती के बाद परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों की प्रदेश में संख्या लाखों में पहुंच चुकी है। ऐसे में यदि सरकार इनकी मांगों पर विचार न करते हुए भर्ती प्रक्रिया नहीं करती है तो आने वाले दिनों में यह चयनित अभ्यर्थी बड़ा मूवमेंट चला सकते हैं।
बता दें कि एमपीपीएससी के साथ व्यापमं से जुड़े अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया ना होने के पीछे ओबीसी रिजर्वेशन का मुद्दा बना हुआ है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 14% ओबीसी रिजर्वेशन के साथ भर्ती प्रक्रिया करने के अंतरिम आदेश राज्य सरकार को दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार 27% ओबीसी रिजर्वेशन के साथ भर्ती प्रक्रिया करना चाहती है। ऐसे में अभ्यार्थियों का भविष्य संकट के साए में घिरा हुआ है।


खबर का असरः सिलेबस से हटाई अरुंधती रॉय की बुक, उच्च शिक्षा विभाग ने बदला सिलेबस, अब बड़े संस्थानों में पढ़ाया जाएगा कारम डैम का आपदा प्रबंधन मॉडल

 भोपाल। मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने गुपचुप तरीके से अरुंधती रॉय की बुक सिलेबस से हटा दी है। वेबसाइट पर अपलोड किए सिलेबस को भी बदला दिया गया है।

बता दें कि इस मामले को लेकर लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के उच्च शिक्षा विभाग हरकत में आया और सिलेबस से उनकी किताब को बाहर कर दिया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और संगठन ने बुक को लेकर आपत्ति जताई थी। बवाल से बचने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सिलेबस बदल दिया है। मध्यप्रदेश के कॉलेज में कम्युनिस्ट विचारधारा की एंट्री पर सवाल उठाए गए थे। बीजेपी और संघ हमेशा से ही अरुन्धति रॉय का विरोधी रहा है। उनकी किताब को सिलेबस में रेफरेंस बुक के तौर पर शामिल किया गया था।

1-ःसिलेबस से ग़ायब अरुंधती रॉय की बुक, 2-ःबुक सिलेबस में शामिल

मध्यप्रदेश के धार जिले में निर्माणाधीन कारम बांध अब आपदा प्रबंधन मॉडल बन गया है। बड़े संस्थानों में कारम डैम का आपदा प्रबंधन मॉडल पढ़ाया जाएगा। दिल्ली से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान की विशेषज्ञ कारम बांध पहुंचे हर पहलू की बारीकी से जानकारी ली। कारम बांध बना कुशल आपदा प्रबंधन का उदाहरण है।
बांध सुरक्षा आयोग और केंद्रीय जल आयोग के विशेषज्ञ भी अध्ययन करने पहुंचे। सीएम शिवराज और मुख्य सचिव से भी दल मुलाकात करेगा। पूरा मॉडल तैयार कर आपदा प्रबंधन के रूप में पढ़ाया जाएगा। दल ने फोटो और वीडियो देख घटनाक्रम के हर पहलू को बारीकी से समझा है।

धार्मिक टैटू बनवाकर लड़की को अपने प्यार में फंसाकर शादी की, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल… पीड़िता का आरोप अब कहते है नमाज पढ़ो

 ई दिल्ली. यमुनापार के ज्योति नगर इलाके में एक हिंदू महिला ने एक शख्स पर धार्मिक टैटू बनवा कर उससे शादी करने और बाद में नमाज पढ़ने के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

महिला द्वारा यह आरोप भी लगाया गया है कि धर्म छिपाकर पहले तो आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद धर्म छिपाकर ही उसने शादी कर ली और बाद में मारपीट कर अप्राकृतिक संबंध बनाने तक का दबाव डालने लगा. आरोपी की इन हरकतों से परेशान होकर वह मेरठ में जाकर एक पीजी में रहने लगी तो आरोपी वहां भी उसका पीछा करते हुए पहुंच गया. परेशान होकर पीड़िता ने बुधवार को ज्योति नगर थाने में इस संबंध में शिकायत दी.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने, दुष्कर्म, अप्राकृतिक संबंध बनाने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

कोर्ट में हुई थी आरोपी से मुलाकात

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह परिवार के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रहती है. साल 2011 में वकालत करने के बाद वह इंटर्नशिप करने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट गई थी. जहां आरोपी ने खुद का नाम बदलकर उससे जान-पहचान की. फिर धीरे-धीरे उसे अपनी बातों में फंसाया.
अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने लगा पीड़िता का आरोप है कि साल 2012 में आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया. फिर उस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर वारदात को अंजाम देने लगा. इतना ही नहीं उसने साल 2015 में धर्म की बात छिपाते हुए ही उससे शादी भी कर ली.

शादी के बाद पीड़िता को उसके धर्म का पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया. इसपर आरोपी ने उसकी पिटाई की. परिजन पीड़िता को अपने घर ले गए. पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे दोबारा अपने घर ले आया और उसे कमरे में बंद कर पीटने लगा. परेशान होकर उसने आखिरकार पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को मेडिकल कराने के बाद नारी निकेतन भेज दिया गया है.

गजब-अजब एमपी का एक विवाह ऐसा भी: भोपाल में विवाह विच्छेद समारोह का आयोजन, डिवोर्स और प्रताड़ित पति बनेंगे दूल्हा, लेकिन दुल्हन नहीं होगी

 भोपाल। एमपी गजब है सबसे अजब है. यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है. 18 सितंबर को भोपाल में एक शादी होने वाली है. इस शादी में सभी रस्में निभाई जाएंगी, जो एक शादी में होती है. संगीत समारोह से लेकर बैंड बाजा बारात तक वे सभी कार्यक्रम होंगे, जो एक शादी समारोह में होते हैं. लेकिन इस शादी में कहीं भी कोई दुल्हन नहीं होगी. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है.

दरअसल भोपाल में ‘भाई वेलफेयर सोसाइटी’ 18 सितंबर को विवाह विच्छेद समारोह करवाने जा रहा है. जिसमें करीब आधा दर्जन ऐसे पुरुष शामिल होंगे जिनका तलाक हो चुका है. इस समारोह का बकायदा शादी की तरह कार्ड छापा गया है. जिसमें जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात, जेंट्स संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने के लिए 7 कदम और 7 प्रतिज्ञा के साथ मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री दी जाएगी. भोज भी रखा गया है.
भाई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जकी अहमद बताते हैं कि हमारी संस्था पुरुषों के लिए काम करती है, जो महिलाओं से प्रताड़ित होते है. क्योंकि महिलाओं के लिए कई संगठन है, जो काम करते है. लेकिन पुरुषों की कोई सुनवाई नहीं होती है. तलाक के दौरान भी पुरुषों को कई प्रताड़ना सहनी पड़ती है.

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि ऐसे पुरुषों का दुख बाटा जाए. जिनको तलाक के कारण तकलीफ उठाना पड़ी हो. हमारी एक कोशिश है जिसके जरिए ऐसे पुरुष दुख तकलीफ भूलाकर नए जीवन की शुरूआत करे. अब यह शादी समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है.

जिला कोर्ट बना जंग का अखाड़ाः जमानत करवाने पहुंचे युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने किया हमला, दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे, दो गंभीर

 सिंगरौली। सिंगरौली जिला कोर्ट  शनिवार को जंग का अखाड़ा बन गया। सिंगरौली कोर्ट में जमानत करवाने पहुंचे युवक पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमाल कर दिया। देखते ही देखते कोर्ट में ही दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे भांजने लगे। कोर्ट के अंदर ही लड़ाई से अफरातफरी का माहौल बन गया। लहराते लाठी और डंडे के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लड़ाई में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करावाया गया है।

सिंगरौली जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश में हंगामा और अफरातफरी का माहौल उस वक्त बन गया जब दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

दरअसल मारपीट के एक मामले की जमानत करवाने पहुंचे राजेंद्र बंसल पर दूसरे पक्ष सवाई लाल बंसल ने हमला कर दिया। असल में राजेंद्र बंसल का इसी परिवार के साथ कुछ माह पहले झगड़ा हुआ था। जिसमें जमानत करवाने के लिए राजेंद्र बंसल आज न्यायालय पहुंचा था। वहीं दूसरा पक्ष जमानत का विरोध करने के लिए न्यायालय आया था। इस बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गएय़दोनों को इलाज के लिए बैढन के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाजः सिंधिया ने खुद परोसा अनुसूचित समाज के लोगों को खाना, उनकी ही थाली में खुद भी किया भोजन, लोग हुए मुरीद, देखें VIDEO

 ग्वालियर। अनुसूचित जाति समाज के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  का अलग अंदाज देखने को मिला। कार्यक्रम में सिंधिया ने अपने हाथों से अनुसूचित समाज के लोगों को खाना परोसा। इतना ही सिंधिया ने उनके साथ बैठकर उनकी ही थाली में एक साथ खाना भी खाया। राज परिवार से होने के बावजूद सिंधिया बेहद आम तरीके से पेश आए तो अनुसूचित जाति समाज के लोग भी महाराज के अंदाज़ के मुरीद हो गए। इस दौरान सिंधिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अप्रैल 2018 के समाजिक दंगों को प्रदेश आज भी नही भूला है। 2 अप्रैल 2018 का दिन इतिहास का एक काल दिन था, जिसे भुलाकर हमें सभी समाजों के साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा।

दरअसल शनिवार को ग्वालियर आए सिंधिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के कार्यक्रम में शिरकत ही। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि भाजपा और सिंधिया परिवार ने हमेशा अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए काम किया है और हमेशा करते रहेंगे।

अपने हाथों से भोजन परोसने से संतुष्टि मिलती

कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने अपने हाथों से अनुसूचित जाति के लोगों को खाना परोसा। वहीं सिंधिया ने जाटव समाज के एक व्यक्ति के साथ एक ही प्लेट में खाना भी खाया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि हमारी परंपरा है, हम पहले दूसरों को खाना खिलाते हैं, फिर खुद खाना खाते हैं। उसी परंपरा का निर्वहन मैंने किया है। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल और MP के सभी वर्गों से हमारा प्रेम का नाता है। खुद खाने से पहले दूसरों को अपने हाथों से भोजन परोसना और फिर सबके खाने में उनको संतुष्टि मिलती है।

वहीं 2 अप्रैल के सामाजिक दंगों के दौरान दो समाजों पर दर्ज हुए मामलों को वापस लेने की तैयारी पर सिंधिया बोले की केस वापस होने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया है। केस, जिसके भी विरुद्ध रहे हो वह सभी वापस लिए जाएंगे। लेकिन यह प्रक्रिया कोर्ट का विषय है। ऐसे में उसके अनुरूप ही उन केस को वापस लेना होगा। सरकार भी उन्हीं प्रक्रिया में लगी हुई है ताकि केस जल्द खत्म हो जाए। गौरतलब है कि 2 अप्रैल 2018 को हुए सामाजिक दंगे के दौरान ग्वालियर-चंबल अंचल में दर्ज हुई लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा FIR वापस होनी है। इसकी प्रक्रिया शुरू होने का दावा सरकार की ओर से किया गया है।

BIG BREAKING: 7 स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, 20 युवक-युवतियां गिरफ्तार, जानिए छापे में क्या-क्या आपत्तिजनक सामान मिला

 उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने पूरे शहर के 7 स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की है। इन स्पा सेंटर से अवैध गतिविधियां संचालित होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने 20 य़ुवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें से तीन स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस को कार्रवाई के दौरान इन तीन स्पा सेंटर से देह व्यापार संचालित करने के सबूत भी मिले है। पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल उज्जैन पुलिस को पिछले कई दिनों से कोचिंग सेंटर्स के बगल में स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित करने की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस को इन कोचिंग सेंटर पर पढ़ने वाली बच्चियों के परिजनों के अलावा शहर के संभ्रांत नागरिकों ने भी शिकायत की थी। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा आज शहर के 7 स्पा सेंटर पर सात अलग-अलग टीमें बनाकर अचानक दबिश मारी गई । जहां से लगभग 20 युवक – युवतियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए 20 आरोपियों में स्पा सेंटर्स के मालिक मैनेजर और कस्टमर के साथ कर्मचारी युवतियां भी शामिल है ।

इन 7 स्पा सेंटर में से 3 स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। आईपीएस अधिकारी सीएसपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक तीन स्पा सेंटर से देह व्यापार संचालित करने के पुख्ता सबूत मिले है। इन स्पा सेंटर के मालिको और मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।

BIG BREAKING: एमपी के रायसेन में गणेश विसर्जन जुलूस पर धर्म विशेष के लोगों ने फेंकी चप्पल, इलाके में धारा-144 लागू, असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियां जलाई, भारी पुलिस बल तैनात

 रायसेन। एमपी के रायसेन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। रायसेन के उदयपुरा में गणेश विसर्जन जुलूस पर धर्म विशेष के लोगों ने चप्पल फेंकी है। इसके बाद इलाके में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने कई गाड़िय़ों को आग के हवाले कर दिया। वहीं दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। मामले को शांत करने के लिए रायसेन जिला प्रशासन ने इलाके में धारा-144 लागू कर दिया। एसडीओपी, एसडीएम सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है। भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

उदयपुरा के कोलीपुरा में गणेश विसर्जन को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। गणेश विसर्जन जुलूस पर धर्म विशेष के लोगों ने चप्पल फेंक दी। इसके बाद मामला बढ़ गया। घटना से गुस्साएं लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घधेराव किया। वहीं असामाजिक तत्वों ने दो दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की।

वहीं कुछ वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को खदेरदने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। फिलहाल पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है।

आमिर खान के घर ED की दबिश, मिले 17 करोड़ कैश…

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित फर्जी मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर पर छापे मारे. कोलकाता में की गई कार्रवाई में 17 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई. केंद्रीय एजेंसी ने बयान जारी कर बताया कि गेमिंग ऐप ‘ई-नग्गेट्स’ और इसके प्रमोटर आमिर खान के आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. परिसरों से बरामद नकदी की गिनती पांच मशीनों से की गई और यह गिनती जारी थी. कोलकाता पुलिस ने फरवरी 2021 में प्राथमिकी दर्ज की थी.

  इसी से धनशोधन का मामला मिला. ईडी ने आरोप लगाया कि आमिर ने गेमिंग ऐप की शुरुआत की, जिसे लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के इरादे से डिजाइन किया गया. एजेंसी ने कहा कि शुरुआत में यूजर को कमीशन दिया जाता था और वॉलेट की राशि निकाल लेते थे. इससे यूजर का भरोसा बढ़ा और कमीशन के फेर में बढ़-चढ़कर निवेश किया.

यहां-यहां पड़े छापे

 कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डन रीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी की. ईडी ने गार्डन रीच स्थित घर से इतनी बड़ी मात्रा में राशि जब्त की है. इस दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान परिसर के आसपास मौजूद रहे. जांच एजेंसी आरोपी आमिर की तलाश कर रही है जो छापे के वक्त वहां मौजूद नहीं था. ईडी ने इसके साथ ही एक तस्वीर भी जारी की जिसमें 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों के बंडल एक बिस्तर पर दिख रहे हैं.

एमपी: सीएम शिवराज का आज इंदौर दौरा, कूनो पार्क भी जाएंगे, मिशन 2023 को लेकर BJP संगठन एक्शन मोड पर, प्रदेश अध्यक्ष ने आधी रात को शिवपुरी में ली कार्यकर्ताओं की बैठक

 भोपाल। सीएम शिवराज आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। शाम 4.45 बजे इंदौर पहुंचेंगे सीएम शिवराज। वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में शाम 5.30 बजे कार्यक्रम होगा। सीएम शिवराज पुस्तक मोदी@20 का अनावरण करेंगे। पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक यात्रा को लेकर है। किताब में 20 सालों के कार्यकाल में हुए कामों को लेकर विस्तृत जानकारी है। कार्यक्रम में नागरिक और प्रबुद्धजन शामिल होंगे।

कूनो पार्क भी जाएंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज कूनो पार्क में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष बैठक कर समीक्षा करेंगे। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी कूनो आ रहे है। पीएम मोदी चीता प्रतिस्थापना के लिए कूनो राष्ट्रीय उद्यान आ रहे है।

2023 के लिए बीजेपी संगठन एक्शन मोड में है। शिवपुरी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रात एक बजे कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मंत्री सुरेश धाकड़, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी समेत जिले के नेता मौजूद रहे। बीजेपी (BJP) में कसावट का दौर लगातार जारी है। संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को वीडी शर्मा लगातार ट्रेन कर रहे है। वीडी शर्मा जिलेवार दौरों पर हैं। निकाय चुनावों में हार पर मंथन और आगे की तैयारी को लेकर लगातार बैठकें हो रही है।