समलैंगिक रिश्ते का खौफनाक अंतः नाबालिग का हाथ-पैर बंधे और मुंह पर टेप लगा शव मिला, दोस्त के सेक्सटॉर्शन से तंग आकर युवक ने हत्या कर लगा ली थी फांसी, सुसाइड नोट ने खोली चौंकाने वाली दास्तां


 


ग्वालियर। सेक्सटॉर्शन मामले में ग्वालियर पुलिस ने नाबालिग का शव बरामद कर लिया है। 15 वर्षीय नाबालिग की लाश JC मील के जंगल मे गुफा के अंदर मिली है। नाबालिग के शव के हाथ पैर बंधे और मुंह पर टेप लगा मिला है। लाश के पास मिली मेकअप किट भी मिली है। लाश की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि उसकी हत्या काफी निर्दयिता के साथ किया गया है। समलैंगिक नाबालिग दोस्त से परेशान होकर युवक ने उसकी हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग की हत्या का राज युवक के सुसाइड नोट से पता चला था।


दरअसल बुधवार को 20 साल के युवक साहिल चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या (student hanged in gwalior) कर ली थी। युवक के पास से पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में युवक ने कई खुल्लासे किए थे। सुसाइड नोट में ही युवक ने 15 साल के नाबालिग दोस्त के सेक्सटॉर्शन से तंग उसकी हत्या की बात लिखी थी। साथ ही सुसाइड नोट में कई खुलासे किए थे। युवक की सुसाइड नोट मिलने के बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई थी। बुधवार को ही  नाबालिग की साइकिल हजीरा के संजय नगर के जंगल इलाके में मिली थी। गुरुवार को पुलिस ने नाबालिग का शव JC मील के जंगल में गुफा के अंदर से बरामद कर लिया।

पढ़िए, युवक का सुसाइड नोट

मम्मी, पापा सब मुझे ही गलत समझते थे। मैं जीना तो चाहता था, लेकिन जब तक वह जिंदा है, मैं जी नहीं सकता। वो चार साल से मेरे साथ गलत काम कर रहा है। मेरा दर्द मैं ही जानता हूं। इसके बाद भी सब मुझे ही गलत समझते थे, क्योंकि वो छोटा था। सभी ने मुझे गलत समझा, लेकिन मैं गलत नहीं था। वो मुझे ब्लैकमेल करता था। कहता था- तू मेरे पास नहीं आएगा, तो सबको बता दूंगा। जेल भिजवाने की धमकी देता था। इसलिए मैं मर रहा हूं, लेकिन उससे पहले उसे सबक सिखा दिया है। बदला लेने के बाद अब मैं भी जा रहा हूं।

वो छोटा जरूर था। सब उसे सीधा समझते थे, लेकिन उसने मुझे बहुत दर्द दिए हैं। सेक्स करने के लिए कभी भी बुला लेता था। मुझे शारीरिक यातनाएं देता था। ब्लैकमेल करता था। उसके पास जो महंगी साइकिल है, वो मैंने ही उसे दिलाई थी। इसके लिए मैंने घर पर चोरी की। मम्मी, पापा मुझे माफ कर देना, उसकी वजह से मैंने यह गलत कदम उठाया, लेकिन मुझे किसी ने समझा नहीं।

चार साल तक उसने मुझे ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए अपने ऊपर खर्च कराए हैं। पापा, आपने मेहनत से पैसे जोड़कर जो महंगा मोबाइल मुझे दिलाया था, वो उसके ही पास है। उसके घर से वो मोबाइल मेरे पापा को दिला देना। अभी तक जो मैंने उसे दिया है, वो सब वापस ले लेना।

मम्मी, पापा मुझे आपकी बहुत याद आएगी, लेकिन उसके रहते मैं जिंदा नहीं रह सकता, इसलिए मैंने बदला ले लिया है। अब मैं मरने जा रहा हूं। मेरी मौत के बाद कोई दुखी मत होना। अच्छे से रहना। मेरे किसी भी उठाए कदम के लिए मेरे घरवालों को परेशान न किया जाए। मेरा जो पूरा सामान है, उनको वापस करा दिया जाए। पापा, आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया। मुझे पढ़ाया। मैंने भी बहुत पढ़ाई की। मेहनत से पार्लर का कोर्स सीखा, पर सब बेकार हो गया।

वो छोटा जरूर था, लेकिन बहुत गंदा था। उसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल, ब्लूटूथ, हेड फोन और दूसरे सामान मैंने दिलाए। मम्मी, पापा, बहन व मामा आपको कभी गलत बोल गया हूं, तो माफ कर देना। वंदना मैम आप बहुत अच्छी हो। नूरी दीदी अब तक आप समझ गई होंगी कि मैं क्यों परेशान था। आप सब लोग बहुत अच्छे हैं। आपने मेरी बहुत मदद की है। अब मैं जा रहा हूं। मैंने अपना बदला पूरा कर लिया है…।


मेकअप आर्टिस्ट की पढ़ाई कर रहा था युवक

हजीरा के तिकोनिया पार्क कांचमील में रहने वाले 20 साल का साहिल चौहान मेकअप आर्टिस्ट की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार रात साहिल कोचिंग से लौटा और अपने कमरे में चला गया। देर रात मां कमरे बेटे को देखने पहुंची तो साहिल फांसी के फंदे पर लटका मिला। ये देख मां ने चीखपुकार मचा दी। परिजनों ने पुलिस को खबर दी। हजीरा पुलिस मौके पर पहुंची। साहिल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था।


रिश्वत लेना पड़ा महंगा: जल संसाधन विभाग का क्लर्क 15 हजार की घूस लेते पकड़ाया, सुरक्षा निधि निकालने ठेकेदार से मांगे थे पैसे

 जबलपुर। मध्यप्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जबलपुर में जल संसाधन विभाग के क्लर्क को EOW की टीम ने 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा है। इससे पहले आज ही भोपाल में लोकायुक्त ने विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी को 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा था।

दरअसल, जल संसाधन विभाग में पदस्थ क्लर्क संदीप मस्के ने ठेकेदार नरेंद्र सिंह परिहार से 12 लाख सिक्योरिटी डिपाॅजिट वापस देने के बदले 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत जबलपुर EOW से कर दी। फरियादी की शिकायत पर टीम ने कार्यालय में छापा मारकर रिश्वतखोर क्लर्क को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों औऱ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल जबलपुर EOW ने आगे की कार्रवाई कर रही है।


प्रदेश में लगातार ट्रैप हो रहे भ्रष्ट अधिकारी

मध्यप्रदेश में हर रोज सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा रहे हैं। आज ही भोपाल में लोकायुक्त ने विद्युत यांत्रिकी विभाग के एक अधिकारी को 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। फिर भी भ्रष्टाचार से लिप्त कर्मी बाज नहीं आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कठोर कार्रवाई नहीं होने से ‘करप्ट’ कर्मचारी बेखौफ होकर रिश्वत मांगते हैं और नहीं देने पर काम करने में आनाकानी करते हैं।

CG में ‘मौत’ की करंट से 3 डेथ: बिजली की चपेट में आने से 5 महीने की गर्भवती पत्नी और पति की मौत, कोख में ही गई मासूम की जान…

 सारंगढ़-बिलाईगढ़: करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना सारंगढ़ थाना क्षेत्र के डूमरडीह की है. पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, कोतरी डूमरडीह गांव में दोपहर एक दंपत्ति वीरेन्द पंकज और खुशबू पंकज करेंट की चपेट में आ गए. जहां दोनों की मौत हो गई. खुशबू घर के बाहर बांस की बल्ली में कपड़ा सुखा रही थी, जिसमें करेंट प्रवाहित था.

करेंट की चपेट में आते ही चीख पुकार सुन पति पत्नी को बचाने पहुंचा जो खुद ही करेंट की चपेट में आ गया. घर पर और कोई नही होने के कारण दोनों पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई.

परिजनों की सूचना पर सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया.

बताया जा रहा है कि मृत महिला 5 माह के गर्भ से थी. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है.

शिकायत करने पर बौखलाई मैडम ने बच्चों को जमकर पीटा, पालकों ने स्कूल में मचाया हंगामा

 अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। स्कूल की अव्यवस्था और अनियमितता की मीडिया से शिकायत किए जाने से गुस्साई शिक्षिका द्वारा बच्चों की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। मामला जिले के कुदवारी माध्यमिक स्कूल का बताया जाता है।

परिजनों ने बताया कि बच्चों द्वारा शिक्षिका की लापरवाही और पढ़ाई नहीं कराने को लेकर शिकायत की गई थी। जिससे नाराज प्रधानपाठिका द्वारा बच्चों की पिटाई करने के साथ-साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। एक छात्रा और एक छात्र की ज्यादा पिटाई कर दी जिससे छात्रा के हाथ में सूजन आ गई है।

परिजनों द्वारा स्कूल में हंगामे की जानकारी मिलने पर संकुल प्राचार्य सहित बीएसई मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की और पंचनामा बनाकर कार्रवाई पूरी की।

इस मामले को लेकर पालक और ग्रामीणों ने शिक्षिका द्वारा बच्चों से मारपीट करने, स्कूल समय से नहीं आने, पढ़ाई न कराने आदि शिकायत के साथ उसे निलंबित कर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

गुस्से में बाइक की बलि ! दोस्त ने नहीं लौटाए उधार रुपए, शराबी ने अपनी ही बाइक में लगा दी आग

 बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल एक शराबी ने अपनी बाइक में आग लगा दी। जिससे बाइक जलकर खाक हो गई। घटना के बाद से युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वारदात कोतवाली थानाक्षेत्र के कमानी गेट के पास की है।


बताया जा रहा है कि युवक अपने एक दोस्त को कुछ रुपए उधारी दिए थे। आज वह दोस्त से उधार दिए रुपए वापस मांगा, लेकिन दोस्त ने मना कर दिया। रुपए नहीं मिलने पर गुस्से में आकर युवक ने खुद की बाइक में आग लगा दी। घटना के बाद से युवक फरार हो गया है।