मुख्यमंत्री शिवराज का फरमान- डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ, एक घंटे के अंदर निलंबन का आदेश हो गया जारी, कॉलेज में विवाद के दौरान छात्रों को दी थी गालियां, देखें VIDEO

 भोपाल। झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को निलंबित (Jhabua SP Arvind Tiwari suspended) कर दिया गया है। तिवारी को भोपाल पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह-सुबह सीएस और डीजीपी की बैठक ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा किडीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ। सीएम के निर्देश के एक घंटे के अंदर एसपी अरविंद तिवारी को निलंबन का आदेश जारी हो गया। तिवारी को भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया है।

दरअसल मामला बच्चों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का है। झाबुआ के पीजी कॉलेज (PG College of Jhabua) में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों में विवाद हुआ था। विवाद को लेकर करीब 150 छात्र थाने पहुंचे थे। इर दौरान छात्रों ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने छात्रों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR नहीं लिखी थी।

थाने से कार्रवाई नहीं होने के बाद छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी ने को फोन लगाया। एसपी छात्रों की बात को सुनकर बतमीजी से बात करने लगे। एसपी ने छात्रों के साथ अशोभनीय भाषा (गालियां) का भी इस्तेमाल किया था। छात्रों के साथ बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सीएम ने बैठक लेकर डीजीपी से पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए हटाेन का आदेश दिया। सीएम के निर्देश के बाद एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल रूप से हटा दिया गया।

MPPSC के छात्रों का महाआंदोलन: लोक सेवा आयोग के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है इनकी मांगें ?

 इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के 2019-20 रिजल्ट और 2021 के परिणाम समेत कई मांगों को लेकर लंबे समय से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सोमवार को इंदौर में लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का महाआंदोलन शुरू हो गया है. एमपीपीएससी के छात्रों का आरोप है कि 2019 से परीक्षाएं दे रहे हैं कि लेकिन आयोग परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर रहा है.

दरअसल ओबीसी आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. छात्रों ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतिम आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि आदेश अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा प्रक्रिया आगे बढ़ा सकता है. स्टूडेंट के मुताबिक हाईकोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया को नहीं रोका गया. आयोग चाहे तो अंतरिम आदेश का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करवा सकता है.

MPPSC के छात्र 4 साल से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा कोई भर्ती पूरी नहीं की जा रही, न कोई परिणाम जारी नहीं किए गए. इसलिए सड़कों पर उतरना मजबूरी है. एमपीपीएससी छात्रों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का लिखित आश्वासन ना देने पर उग्र आंदोलन होगा. परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने पर 21 सितंबर से अनशन करेंगे.

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबरः ग्रुप- 3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती परीक्षा स्थगित, 24 सितंबर को होनी थी, जानिए एग्जाम रद्द होने के कारण और कब होगी परीक्षा

 भोपाल। सरकारी नौकरी (government jobs) की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर आई है। ग्रुप- 3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एग्जाम इस महीने 24 सितंबर को आयोजित होनी थी। एमपीपीईबी (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा रद्द करने का नोटिस दिया गया है। परीक्षा को रद्द करने के पीछे एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP professional examination board) ने किसी कारण को बताया है। हालांकि वास्तविक कारण को नहीं बताया है। स्थगित की गई परीक्षाएं अब इस साल 6 नवम्बर में होगी।

प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कराए जाने वाली साल की पहली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सितंबर से समूह तीन के सब इंजीनियर्स की भर्ती परीक्षा होनी थी। परीक्षाओं में 82 हज़ार उम्मीदवारों को शामिल होना था। लेकिन इसे बोर्ड ने फ़िलहाल टाल दिया है। इसका मतलब साफ़ हो रहा है कि इस साल अब तक एक भी नहीं भर्ती परीक्षा प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नहीं करवाया है।

PEB ने जो भर्तियां प्रस्तावित की है उनकी नोटिफिकेशन जारी भी नहीं हुए हैं। साथ ही परीक्षा की डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। इस परीक्षा को स्थगित करके नवंबर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 6 नवंबर को अब ये परीक्षा होगी और तब तक के लिए इन्हें टाल दिया है।

अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में रहता है PEB

PEB ने जनवरी में छह हज़ार पदों पर आरक्षण भर्ती परीक्षा 2020 करवाई थी। इसका रिज़ल्ट भी अभी तक अटका हुआ है। मार्च में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी। इसके रिज़ल्ट अगस्त में जारी हुए हैं, लेकिन अब तक भर्तियां नहीं निकली है। अगले 3 महीने तीन एंट्रेंस होने वाले हैं लेकिन इनकी भी परीक्षाओं पर एक साया सा है कि ये परीक्षाएं हो पाएंगी की भी नहीं।
हालांकि स्थगित परीक्षा की जानकारी प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट पर दी गई है। लेकिन अब एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी करने वालों में भी कहीं न कहीं एक परेशानी बढ़ गई है। लंबे समय से परीक्षा का इंतज़ार करने वाले अभी आरती एक बार दोबारा परीक्षा स्थगित होने से निराश ज़रूर हो चुके हैं।

टूअर से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेट दोबारा आगे बढ़ सकती है

प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भर्ती परीक्षा की बजाय विभिन्न एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी कर रहा है। अगले महीने वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी प्रबंधक समूह- 2 उप समूह एक के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी और सहायक गुणवत्ता नियंत्रण के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा होनी है। टूअर से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेट दोबारा आगे बढ़ सकती है। हालांकि इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन स्थगित इनकी तारीख़ 12-13 अक्टूबर तय की गई है। इस पर भी अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है।

Latest News: बहू ने सास-ससुर का अश्लील वीडियो बनाया

 Latest News: एक बहू ने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर सास-ससुर का अश्लील वीडियो बना लिया. जैसे ही यह बात परिवार को पता चली आरोपी महिला घर से दो करोड़ के गहने और 15 लाख नकदी लेकर फरार हो गई. नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज किया है और प्रेमी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है.

 पीड़ित परिवार लक्ष्मी नगर में रहता है. परिवार का चांदनी चौक में ज्वेलरी का कारोबार है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बच्चों के अलावा एक भाई है. भाई अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रहता है, जबकि पीड़ित माता-पिता और पत्नी के साथ रहता है. पीड़ित ने बताया कि चार साल से पत्नी से संबंध ठीक नहीं हैं. दोनों एक ही घर में अलग-अलग कमरे में रहते हैं. पांच सितंबर को पीड़ित ने पत्नी के मोबाइल में एक अश्लील मैसेज देखा तो उसने मोबाइल की जांच की. कई मैसेज पढ़ने से पता चला कि पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है. पीड़ित ने पत्नी के प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तो उसने पत्नी को जानकारी दे दी. पत्नी घर से ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई.

घर से गहने-नकदी लेकर हुई फरार

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जैसे ही पत्नी को जानकारी हुई कि घर में कैमरे लगाए जाने की बात सभी को पता चल गई है, वह गहने-नकदी लेकर फरार हो गई. इसके बाद पत्नी के भाई ने पीड़ित को फोन कर कहा कि मामले को रफा-दफा न करने पर वह उसके माता-पिता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा. जांच में पीड़ित के कमरे और बुजुर्ग माता-पिता के कमरे से कैमरे और रिकॉर्डर बरामद हुए हैं. पुलिस ने महिला के प्रेमी को पकड़कर उसका फोन जब्त कर लिया है. महिला और प्रेमी के फोन की जांच की जा रही है.

4 लाख पेंशनरों को दिवाली बोनस! दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में शिवराज सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी सहमति

 भोपाल। मध्यप्रदेश के पेंशनरों को शिवराज सरकार दिवाली बोनस देने की तैयारी में जुट गई है। शिवराज सरकार दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ा सकती है। महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का लाभ मध्यप्रदेश के 4 लाख से ज्यादा पेंशनरों को मिलेगा। शिवराज सरकार ने इसके लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (bhupesh government of chhattisgarh) से सहमति मांगी है। छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मांगने के पीछे वजह यह है कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2 की धारा 49 उसी में यह प्रावधान है कि दोनों राज्यों से संबंधित वित्तीय मामलों में एक दूसरे की सहमति काफी जरूरी है

अगर छत्तीसगढ़ सरकार सहमति दे देती है तो मध्यप्रदेश के पेंशनरों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का रास्ता साफ हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली से पहले शिवराज सरकार पेंशनरों को मंहगाई भत्ता देने पर मोहर लगा सकती है।सहमति मिलने के बाद पेंशनरों को प्रति माह 34% की दर से महंगाई भत्ता लगेगा। प्रदेशभर में जून 2022 से 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसकी क्रियान्वयन में वित्त विभाग (finance department) ने छत्तीसगढ़ की वित्त विभाग को सहमति के लिए पत्र लिखा है जिसे आगामी समय के लिए आदेश जारी हो सके। हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 सितंबर को पेंशनर की महंगाई राहत को 6% बढ़ाया है।

पेंशनर लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहेप्रदेश में कर्मचारियों को 2022 से 34 प्रतिशत की दर से प्रति माह महंगाई राहत मिल रही है, लेकिन पेंशनरों को मात्र 22 प्रतिशत इससे साढ़े 4 लाख से भी ज़्यादा पेंशनरों को लाभ होगा। पेंशनर लंबे समय से महंगाई राहत को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वो भी कहीं न कहीं एक राहत की सांस लेते हुए नज़र आएंगे। फ़िलहाल वित्तीय विभाग को छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति का इंतज़ार है। सहमति के बाद ही आगामी समय में आदेश को लेकर कुछ हो सकेगा।

इसे कहते हैं किस्मत! कर्ज के लिए काट रहा था बैंक का चक्कर, लग गई 25 करोड़ की लॉटरी

 कहते हैं ऊपर वाला देता है तो छप्परफाड़ कर देता है. ऐसे ही हुआ है एक ऑटो चालक के साथ, जिसने इस साल की ओणम बम्पर लॉटरी जीती है. केरल राज्य लॉटरी विभाग ने रविवार को दोपहर 2 बजे ओणम बम्पर 2022 के परिणामों की घोषणा की. ओणम बंपर 2022 का पहला पुरस्कार 25 करोड़ रुपये था. पहला पुरस्कार तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के एक ऑटो चालक को मिला है.

लॉटरी लगने के इस मामले में मजेदार बात यह भी है कि एक दिन पहले ही उसका तीन लाख रुपये कर्ज का आवेदन मंजूर हुआ था. अनूप ने जिस एजेंसी से लॉटरी टिकट खरीदा था वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को उसने बताया कि ‘टी-750605‘ उसकी पहली पसंद नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो पहला टिकट खरीदा था वह उन्हें पसंद नहीं आया था, इसलिए उन्होंने दूसरा टिकट लिया और उस पर जीत हासिल हुई.

अनूप एक ऑटोरिक्शा चालक है और पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था. अनूप ने शनिवार रात भगवती एजेंसी से लाटरी टिकट खरीदा था. केरल लॉटरी के अनुसार, अनूप का टिकट नंबर टीजे 750605 था, जिससे उन्हें ₹25 करोड़ मिले. टैक्स कटौती के बाद उन्हें 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनूप इस पुरस्कार पाने के बाद उत्साह से भरा हुआ है. पहले वह एक होटल में शेफ के तौर पर काम कर रहा था और शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की योजना बना रहा था. उसने लोन के लिए बैंक से संपर्क किया और उसका लोन मंजूर भी हो गया.

बिक गए थे सभी टिकट

इस साल 67 लाख ओणम बंपर टिकट छपे और लगभग सभी टिकट बिक गए. टिकट की कीमत 500 रुपये थी. लॉटरी केरल सरकार के लिए आय के मुख्य स्रोतों में से एक है. टिकट बेचने वाले लॉटरी एजेंट थंकराज को भी कमीशन मिलेगा.ओणम 30 अगस्त को अथम के साथ शुरू हुआ और थिरुवोनम के साथ संपन्न हुआ. ओणम केरल पर शासन करने वाले राजा महाबली के शासन में सुशासन की याद में मनाया जाता है. ओणम एक फसल उत्सव है.