बेटी का फूफा से अवैध संबंध: जिस मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को पाला पोसा, उसी बेटी ने मां की कर दी हत्या

 

न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। इश्क, प्यार और मोहब्बत कैसे किसी को दीवाना बना सकती है, किसी ने नहीं सोचा होगा. प्यार में अंधी बेटी मां की जान की दुश्मन बन गई. बेटी का फूफा के साथ अवैध संबंध था. जिस पर मां ने विरोध जताया, तो बेटी और प्रेमी फूफा ने मां को ही रास्ते से हटा दिया. उसकी हत्या कर दी. घटना अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र की है.

दरअसल भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के जमुना कॉलरी की रहने वाली अधेड़ महिला मंजू विश्वकर्मा 20 अगस्त से लापता थी. जिसकी शिकायत उसकी बेटी ने थाने में की थी. बेटी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखकर तलाश कर रही थी. तभी दूसरे दिन कुशियार के जंगल में मंजू विश्वकर्मा की लाश मिल गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि महिला की हत्या गला रेतकर की गई है.

पुलिस ने मृतिका की बेटी से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि बेटी विनीता विश्वकर्मा और उसके फूफा लाल बहादुर के बीच प्रेम प्रसंग है. दोनों ने मिलकर अपने ही मां की हत्या के वारदात को अंजाम दिया है. मां को इस रिश्ते से एतराज था. इन्हीं दोनों ने मिलकर मृतिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.

MP Lallu

पूछताछ में पता चला कि झाड़ फूक के नाम पर मां को जंगल ले गए, जहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. किसी को संदेह न हो इसलिए फूफा वहां से अपने घर चला गया. बेटी मां की मौत पर घड़ियाली आंसू बहा विलाप करती रही. जब हकीकत सबके सामने आई, तो बेटी का असली चेहरा देख सभी हैरान रह गए. पुलिस ने बेटी विनीता विश्वकर्मा और उसके फूफा लाल बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बेजुबानों पर जुल्म: क्लास रूम में बंद कर कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या, एक को अधमरा छोड़ा, मिलेनियम कॉलेज की घटना

 भोपाल। मध्यप्रदेश में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता बढ़ती ही जा रही है। राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निजी कॉलेज में एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं एक गंभीर घायल है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर आपका भी खून खौल उठेगा।

घटना राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में स्थित मिलेनियम कॉलेज की है। जहां क्लास रूम के अंदर बंद कर दो कुत्तों की लॉठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। जिससे एक की मौत हो गई। वहीं एक डॉग तड़प रहा है। इस घटना से पूरी क्लास में खून फैल गया।

इधर, अमानवीय क्रूरता की इस घटना को लेकर आक्रोशित पशु प्रेमियों में आक्रोश है। पशु प्रेमियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मिनी मुंबई में बेखौफ अपराधी: युवक की हत्या कर आधा धड़ सड़क किनारे फेंका, बदमाशों ने तलवार से दुकानदार पर किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

 इंदौर/यत्नेश सेन,देपालपुर। मध्यप्रदेश के इंदौर मैं कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बावजूद अपराध कम नहीं हुए हैं. खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर युवक की हत्या कर दी गई है. आधा धड़ रिंग रोड किनारे फेंका मिला है. वहीं चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाश ने तलवारे से दुकानदार पर हमला किया है. दुकानों में तोड़फोड़ की है. देपालपुर की कृष्णधाम कॉलोनी पीर कुआं क्षेत्र में एक घर के बाहर रखी 3 बाइकों को चोरों ने निशाना बनाया है.


खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर एक युवक की हत्या कर दी गई है. उसके सिर का आधा धड़ रिंग रोड के किनारे फेंका गया है. इंदौर नगर निगम ने खजराना पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजवा दिया है. खजराना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी  है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आधा धड़ पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. पुलिस बचे हुए आधा धड़ को पता लगाने में जुट गई है.

बदमाश ने लहराई तलवार, दुकानदार पर किया हमला

मिनी मुंबई इंदौर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाशों ने तलवारें लहराई हैं. तलवार से दुकानदार पर हमला किया है. दुकानदारों ने खुद को दुकान में बंद कर अपनी जान बचाई. बदमाशों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है. तोड़फोड़ और तलवार से हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. लूट के नियत से हमले की आशंका है. कुख्यात बदमाश लखन तंवर पर हमले का आरोप लगा है. मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है.

बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने अब तक नहीं लिया एक्शन

इंदौर के देपालपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. देपालपुर की कृष्णधाम कॉलोनी पीर कुआं क्षेत्र में घर के बाहर रखी 3 बाइक को चोरों ने अपना निशाना बनाया. जिसमें से चोर एक बाइक चुराने में सफल हो गए. जबकु दो बाइक की हैंडल लॉक नहीं टूटने कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए. घटना बीते दिन रात्रि की है, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

घटना की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. जबकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें चोर बाइक ले जाते साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. चोरों के आतंक से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. इन दिनों तीज पर्व पर्युषण पर्व सहित त्यौहार चल रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र में चोरी की घटना होने से लोगों में चोरों का खौफ है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के जनता कॉलोनी में जनता क्वार्टर को तोड़ने गई नगर निगम टीम को आज रहवासियों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए निगम अधिकारी-कर्मचारी के हाथपांव फूल गए। भारी आक्रोश को देखते हुए निगम का तोड़ूदस्ता बैंरग लौट आया। वहीं कार्रवाई के पहले रहवासियों ने घरों के आगे घर के बदले दें घर लिखकर जमकर विरोध जताया। समाचार के लिखे जाने तक जनता कॉलोनी के बाहर भारी तादाद में लोग मौजूद है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी सख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद है। जानकारी के अनुसार आज नगर निगम का अमला भारी लाव लश्कर के साथ जनता क्वार्टर को तोड़ने पहुंचा था। निमग अमले को देखकर आसपास के लोगों में भारी भीड़ एकत्र हो गई। आक्रोश जनता निगम के मकान तोड़ने का विरोध कर रही थी। रहवासियों ने बताया कि वे 40 सालों से रह रहे हैं। तोड़ने के पहले उन्हें नया मकान नहीं दिया गया है। वहीं भरी बरसात में मकान को तोड़ने से वे खुले आसमान के नीचे आ जाएंगे। Read More: सियासतः पूर्व CM कमलनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बाल कांग्रेस अटका, कांग्रेस नेता अजय सिंह का बड़ा दावा- कहा- मेरे संपर्क में BJP के कई एमएलए और पूर्व MLA वहां के रहवासी घर के बदले घर सरकार दें के नारे मकानों पर लिखकर कार्रवाई का विरोध जताया। जनता के आक्रोश के बीच निगम की गाड़ियां वापस लौट गई। वहीं कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ जकी भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने भी जनता का समर्थन करते कार्रवाई का विरोध जताया।

 भोपाल। राजधानी भोपाल के जनता कॉलोनी में जनता क्वार्टर को तोड़ने गई नगर निगम टीम को आज रहवासियों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों के आक्रोश को देखते हुए निगम अधिकारी-कर्मचारी के हाथपांव फूल गए। भारी आक्रोश को देखते हुए निगम का तोड़ूदस्ता बैंरग लौट आया। वहीं कार्रवाई के पहले रहवासियों ने घरों के आगे घर के बदले दें घर लिखकर जमकर विरोध जताया। समाचार के लिखे जाने तक जनता कॉलोनी के बाहर भारी तादाद में लोग मौजूद है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी सख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद है।

जानकारी के अनुसार आज नगर निगम का अमला भारी लाव लश्कर के साथ जनता क्वार्टर को तोड़ने पहुंचा था। निमग अमले को देखकर आसपास के लोगों में भारी भीड़ एकत्र हो गई। आक्रोश जनता निगम के मकान तोड़ने का विरोध कर रही थी। रहवासियों ने बताया कि वे 40 सालों से रह रहे हैं। तोड़ने के पहले उन्हें नया मकान नहीं दिया गया है। वहीं भरी बरसात में मकान को तोड़ने से वे खुले आसमान के नीचे आ जाएंगे।

वहां के रहवासी घर के बदले घर सरकार दें के नारे मकानों पर लिखकर कार्रवाई का विरोध जताया। जनता के आक्रोश के बीच निगम की गाड़ियां वापस लौट गई। वहीं कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ जकी भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने भी जनता का समर्थन करते कार्रवाई का विरोध जताया।

सियासतः पूर्व CM कमलनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बाल कांग्रेस अटका, कांग्रेस नेता अजय सिंह का बड़ा दावा- कहा- मेरे संपर्क में BJP के कई एमएलए और पूर्व MLA

 भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बाल कांग्रेस अटकता नजर आ रहा है। प्रोजेक्ट शुरू होने के पहले ही आपसी खींचतान शुरू हो गई है। इसी के चलते कई बार प्रभारी बदले जा चुके हैं। पहले बाला बच्चन फिर एनपी प्रजापति दोनों ने ही प्रभारी का पद छोड़ दिया है। दोनों के पद छोड़ने के कारण अब महेंद्र जोशी को नया प्रभारी बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार टकराव के चलते बाल कांग्रेस का संगठन पूरी तरह कमजोर हो गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत एक साल में पांच लाख युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य था। 16 से 19 साल के युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य था। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां की जा रही थी। दिग्गजों के बेटे भी बाल कांग्रेस संगठन का संभाल नहीं पा रहे हैं।

कमलनाथ के बाल कांग्रेस प्रोजेक्ट पर मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोला है। कहा कि- कमलनाथ का कोई भी प्रोजेक्ट कभी सफल नहीं हुआ है। बाल कांग्रेस, सदस्यता अभियान, घर चलो अभियान सब फेल है। एसी (AC) कमरों और ड्रॉइंग रूम की योजनाओं का यही हाल होता है। इनकी कोई योजना बनाओगे तो वो कभी फलीभूत नहीं होगी।
कमलनाथ को जमीन पर उतरना होगा। हवा हवाई राजनीति और नेहरू परिवार के गुणगान करने से कुछ नहीं होगा।

कांग्रेस के ऑनलाइन सर्वे पर भी मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है। कहा-कांग्रेस बिलकुल ही गॉन केस हो चुकी है। कांग्रेस के काम करने के तरीके ही फेल हो चुके है। पुराने वचन पत्र का ये लोग क्या करेंगे। ना तो इन्होंने कर्जा माफी की, ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया। जनता का विश्वास अब कांग्रेस से पूरी तरह उठ चुका है।

कांग्रेस ने कहा है कि आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुद्दे जनता तय करेगी। जनता से आए मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के मुद्दे तय करने कांग्रेस ऑनलाइन सर्वे कराएगी। कांग्रेस ने आईटी विभाग को सौंपी ऑनलाइन सर्वे की जिम्मेदारी। ऑनलाइन सर्वे में बेरोजगारी, महंगाई, किसान, कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। सर्वे का कार्यक्रम जल्द जारी होगा।

इधर बीजेपी (BJP) के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारे सारे अभियान पूरी तरह सफल है। सफल अभियान के कारण ही बीजेपी 16 से सात नगर निगम पर आ गई। टेंडर वोट डालकर जीतने वाले सफलता की बात नहीं करें। हम अपने क्षेत्रों में भी बाल कांग्रेस का गठन कर रहे हैं। राजनीति से ना जोड़कर बच्चों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। 2023 में बीजेपी को कांग्रेस की जीत के बाद पूरी सफलता दिखेगी।

एमपी विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बड़ा दावा कर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। अजय सिंह ने कहा है कि मेरे संपर्क मे बीजेपी के कई बड़े नेता है। अभी नाम का खुलासा नहीं करूंगा। कहा कि समय के साथ सबको जानकारी मिलेगी। कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त और परमानेंट दुश्मन नहीं होता है। राजनीति में कुछ कहा नहीं जा सकता। समय आने दीजिए 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी, कैसे कौन आता है ये अलग बात है।

एमपी में अब नई बीमारी की दस्तक, स्क्रब टाइफस का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट


 बीमारी से निमोनिया और मस्तिष्क ज्वर हो सकता है। रोकथाम और सर्वे से लेकर इलाज के लिए गाइडलाइन के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वायरस वाले जिलों में एडवाइजरी जारी की गई है।