Gold Latest Prices: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. नवरात्रि (Navratri 2022) से पहले सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट आई है.इस हफ्ते सोने की कीमतों (Gold Price) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. घेरलू बाजार से लेकर विदेशी मार्केट तक गोल्ड की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. भारतीय मार्केट (Indian Market) में इस सप्ताह सोने की कीमतें 50 हजार के आंकड़े से नीचे आ गईं.
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बिजनेस वीक में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 सितंबर 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया. इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई है.
99.5 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, 91.6 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानी 1,515 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है. वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 38,147 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,141 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 37,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 14 कैरेट का सोना सोमवार के 29,755 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 891 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 28,864 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया.
मोबाइल पर मिलेगी रेट की जानकारी (Gold-Silver Latest Prices)
IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने का रेट जारी नहीं करता है. अगर आप वीकेंड में गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 22 कैरेट और और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी की रिटेल प्राइस के बारे में जानकारी आपके फोन पर मिल जाएगी. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और SMS के माध्यम से आपको रेट की जानकारी मिल जाएगी.
ग्वालियर। अनुकंपा नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट का बड़ा आदेश आया है। निजी वाहन से दफ्तर जाते समय हुई मौत मामले पर अब अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलेगी।
हाईकोर्ट ने बिजली कर्मचारी की बेटी की याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया है। गरिमा भदौरिया ने बिजली विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। गरिमा के पिता कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया की दफ्तर जाते समय मौत हुई थी। 24 अगस्त 2010 को रात में 11 बजे दफ्तर जाते समय कृष्ण कुमार सिंह भदौरिया की मौत हुई थी
हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की और कहा कि निजी वाहन से दफ्तर जाते समय हुई मौत कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना नहीं माना जा सकता है।
याचिकाकर्ता के पिता की शिफ्ट रात 12 बजे थी और हादसा रात 11 हुआ था। हादसे को कार्यस्थल पर दुर्घटना नहीं माना जा सकता है।
India’s First Full Arm Transplant In Kerala: केरल के कोच्चि के अमृता अस्पताल (Amrita Hospital in Kochi of Kerala) में एक मरीज के दोनों हाथ सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किए गए हैं. कर्नाटक के रहने वाले 25 वर्षीय अमरेश ने अपने दोनों हाथ बिजली के झटके से खो दिए थे, लेकिन अब उनके दोनों हाथ ट्रांसप्लांट किए गए हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि रिकवरी रेट काफी हद तक अच्छा है.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, कर्नाटक के यादगीर में गुलबर्गा बिजली आपूर्ति कंपनी के साथ काम करने वाले एक जूनियर पावर मैन अमरेश ने कुछ साल पहले एक बिजली दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे. इसके बाद, उन्होंने केरल नेटवर्क फॉर ऑर्गन शेयरिंग के साथ सितंबर 2018 में प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे अंग प्राप्तकर्ता के रूप में पंजीकरण कराया।
जानकारी के मुताबिक अमरेश को यह नई जिंदगी 54 साल के विनोद की वजह से मिली है. विनोद कोल्लम में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था. जनवरी 2022 को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था. विनोद का परिवार उसके हाथ और अन्य अंग दान करने के लिए तैयार हो गया.
18 घंटे की सर्जरी
डॉ. सुब्रमण्यम अय्यर और डॉ. मोहित शर्मा के नेतृत्व में 20 सर्जनों और 10 एनेस्थेटिस्ट की एक टीम द्वारा सर्जरी की गई. सर्जरी बहुत कठिन थी और लगभग 18 घंटे में पूरी हुई. अमृता हॉस्पिटल के सेंटर फॉर प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के प्रमुख डॉ. अय्यर का (Amrita Hospital Center for Plastic and Reconstructive Surgery) कहना है कि दुनिया में केवल तीन कंधे के स्तर के पूर्ण-हाथ प्रत्यारोपण किए गए हैं और यह भारत में पहला है.
Vivo Y52t 5G को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Vivo Y52 का अपग्रेडेड वर्जन है. Vivo Y52 को पिछले साल लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Vivo Y52t 5G को पेश किया है. इसमें MediaTek Dimensity प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें 60Hz LCD स्क्रीन दी गई है. इस हैंडसेट को दो रैम ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश कर रही है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Vivo Y52t के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y52t स्मार्टफोन का वजन लगभग 198g है और यह 8.45mm मोटा है. स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.56-इंच एचडी+ (1600×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले सेटअप के साथ आप मूवी और गेमिंग का आनंद काफी बेहतरीन कलर कांबिनेशन वाले ग्राफिक के साथ ले सकते हैं. स्मार्टफोन का एलसीडी डिस्पले मात्र 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है जिस कारण तेज प्रकाश में फोन का उपयोग करने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन पोर्ट शामिल हैं.
Vivo Y52t स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है 8GB तक RAM तथा 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है और 1TB तक स्टोरेज विस्तार का समर्थन करता है. Vivo Y52t में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें बायोमेट्रिक्स के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में उपलब्ध है, जो वाटरड्रॉप नॉच के अंदर है. इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर है.
Vivo Y52t की कीमत
Vivo Y52t को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. इसकी कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,900 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. इसमें 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है. इसके भारत लॉन्च को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है.
Chandigarh University News:पंजाब।मोहाली स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार आधी रात को छात्राओं ने बवाल मचा दिया. इसकी वजह भी एक लड़की ही है. दरअसल, यहां पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल (chandigarh viral video) कर दिया है. उसने यह वीडियो शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेजा, फिर युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसका पता जब दूसरी छात्राओं को चला तो इनमें से कुछ छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पूरा मामला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का है.
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर मामले को दबाने का दवाब बना रहा है. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद भड़के स्टूडेंट्स ने शनिवार देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को घेर लिया और वी फॉर जस्टिस के नारे लगाने लगे. बताया जा रहा है कि जिस लड़की ने ये वीडियो बनाया है, उसे हॉस्टल के एक कमरे में बंद करके रखा गया है. ताकि उस पर हमला न हो जाए.
छात्राओं ने की पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़
जानकारी के मुताबिक वीडियो भेजने वाली लड़की और वायरल करने वाला उसका दोस्त, दोनों ही हिमाचल के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने वीडियो भेजने वाली छात्रा को हिरासत में ले लिया है. रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना का पता चलते ही पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची. इस दौरान गुस्साई छात्राएं पुलिस पर भी भड़क गईं. उन्होंने पुलिस का भी विरोध किया और उनकी गाड़ियों से तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिससे कॉलेज कैपस का माहौल तनावपूर्ण हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और लड़की के दोस्त को पकड़ने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है.
जम्मू-कश्मीर। भारतीय रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार कश्मीर घाटी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर एक और मील का पत्थर पार करेगी. जब जम्मू-कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन (electric train) 137 किलोमीटर के बनिहाल-बारामूला कॉरिडोर पर चलना शुरू करेगी.
जम्मू-कश्मीर सरकार भारतीय रेलवे और इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड अगस्त 2019 से इस परियोजना पर एक साथ काम कर रहे हैं. परियोजना का निरीक्षण 26 सितंबर को किया जाएगा और परियोजना का उद्घाटन 2 अक्टूबर को किया जाएगा. एक अधिकारी ने परियोजना की लागत 324 करोड़ बताई. यह कहते हुए कि, बड़गाम-बारामूला खंड पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि बड़गाम-बनिहाल कॉरिडोर का निरीक्षण और उद्घाटन 26 सितंबर को किया जाएगा.
ईंधन की खपत होगी कम
काजीगुंड, बड़गाम और बारामूला में तीन मुख्य उप-स्टेशनों के साथ विद्युतीकरण के लिए कुल मार्ग की लंबाई 137.73 किमी है, जहां से रेल लाइन के ओवरहेड उपकरणों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस परियोजना का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना है. इससे 60 फीसदी ईंधन की खपत भी बचेगी. इसके साथ ही बनिहाल को कटरा से जोड़ने का काम भी चल रहा है. जब कटरा-बनिहाल लिंक पूरा हो जाएगा, तो कश्मीर देश के बाकी हिस्सों से बेहतर तरीके से जुड़ा होगा.
2013 में पहली ट्रेन की सौगात
मोहम्मद रमजान नामक एक स्थानीय शख्स ने कहा कि प्रदेश को इलेक्ट्रिक ट्रेन (electric train) मिलना एक महत्वपूर्ण कदम है जो जम्मू-कश्मीर को अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होने में मदद करेगा. जहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह याद किया जा सकता है कि कश्मीर को पहली ट्रेन सेवा 2013 में मिली थी जब इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था.
खंडवा। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह की दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में प्रबंधक ने लाखों रुपये की चपत लगा दी। प्रबंधक पर आरोप है कि उसने 16.21 लाख रुपये का गबन किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर आगे जांच शुरू कर दी है।
दिव्यशक्ति गैस एजेंसी मे आपरेटर सुभाष केसनिया निवासी बाम्बे बाजार कहारवाड़ी ने शहर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, बिंसु भालेराव प्रबंधक दिव्यशक्ति गैस एजेंसी माली कुवा में प्रबंधक था। आरोपी ने छलपूर्वक अमानत में खयानत कर एजेंसी के खातों में कूटरचना कर षडयंत्रपूर्वक गैस एजेंसी की राशि का गबन किया है। आरोपी बिंसु 1999 से दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में मैनेजर था।आरोपी ने एक अप्रैल 2020 से सेल्स ऑफिसर के नाम पर उधार व वसूली, गैस चूल्हों एवं रेगुलेटर का बिना लिखा पढ़ी के विक्रय, फर्जी तरीके से केस बुक में एंट्री कर 16 लाख 21 हजार रुपये की धोखाधडी कर गबन किया है।
इस फर्जीवाड़े का खुलासा ऐसा हुआ कि कुछ माह पहले मंत्री ने अपनी पुत्रवधु को इस गैस एजेंसी की मुख्य प्रबंधक बनाया तो उन्होंने तीन माह में ही पूरे घपले को पकड़ लिया। आरोपी की जानकारी निकलने पर ऑडिट रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्राफिट एण्ड लांस एकाउंट व बैलेंस शीट, केशबुक खातों को देखने पर पता चला कि आरोपी के खाते में 16 लाख 21 हजार रुपए जमा निकले। सिटी एसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी बिंसु भालेराव पर अमानत में खयानत करने का आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर धारा 409, 420 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल 6 रंगों से स्वच्छ बनेगी। शहर में अब दो की जगह 6 डस्टबिन होंगे। 6 अलग-अलग रंगों की डस्टबिन होगी। सभी डस्टबिन में अलग-अलग तरह का कचरा रखा जाएगा। ग्रीन में गीला, ब्लू में सूखा, येलो में बायो-मेडिकल वेस्ट, रेड में ई-वेस्ट, ग्रे में सिलेबल प्लास्टिक डाले जाएंगे।
स्कूल में ज्यादा फीस वसूली पर ब्रेक लगेगा ! इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्लान तैयार किया है। स्कूल को फीस की शिक्षा विभाग को जानकारी देनी होगी। स्कूलों को फीस की पूरी जानकारी देना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने एक मॉड्यूल विकसित किया है। इसी मॉड्यूल में स्कूलों को पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी। कलेक्टर द्वारा गठित टीम फीस बढ़ोतरी और अन्य तरह की शिकायतों का निपटारा करेगी।
एमपी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 25 हजार लोगों ने रक्तदान किया है। एक दिन में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन का रिकॉर्ड बना है। प्रदेश में 574 रक्तदान शिविरों में 25 हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान हुआ है। अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने ब्लड डोनेट किया है। पीएम मोदी के जन्मदिन से बीजेपी ने सेवा पखवाड़ा शुरू किया है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल की मैराथन बैठकें। संगठन को मजबूत करने में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल जुटे है। विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। जिला प्रभारी, सह प्रभारियों के साथ चर्चा करेंगे। जेपी अग्रवाल संगठन की जमीनी रिपोर्ट लेंगे। संगठन को मजबूत करने की टिप्स देंगे। 2023 विधानसभा को सामने रख रणनीति बनाई जाएगी।
शहडोल। आपने ये जुमला तो सुना ही होगा कि’ नेकी कर दरिया में डाल’….. ऐसा ही कुछ हुआ शहडोल जिले के जयसिंहनगर के ग्राम भांटिगंवा के ग्रमीणों के साथ हुआ। ग्रामीणों को गांव में रेत माफियाओं का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया कि पुलिस ने रेत खनन माफियाओं (sand mining mafia)के खिलाफ कार्रवाई करने जगह ग्रमीणों पर ही कार्रवाई कर दी। शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने कहा कि साहब…पुलिस के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। रेत खनन माफिया पर कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने सूचना देने वाले ग्रामीणों पर ही कार्रवाई कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 5 अक्टूबर तक यदि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो सड़क जाम कर जेल भरो आंदोलन करेंगे।
दरअसल 30 अक्टूबर तक रेत के उत्खनन पर रोक लगी हुई है। बाबजूद इसके जिले के जयसिहंगर थाना क्षेत्र के ग्राम भांटिगंवा में रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन उत्खनन कर परिवहन किया जाता रहा। इसका ग्रामीणों ने 16 सितंबर को विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणो का आरोप है कि जयसिंहनगर पुलिस ने माफियाओं के वाहनों को छोड़ कर उल्टा विरोध कर रहे आदिवासी ग्रामीण लवकेश सिह परस्ते औरक दिनेश सिह मार्को पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दिया। इससे नाराज ग्रामीणो ने कई किलोमीटर का सफर तंय कर एसपी ऑफिस पहुंच पुलिस अधिकरियों को अपनी आप बीती सुनाई। साथ ही 5 तारीख तक का पुलिस को अल्टीमेटम देकर चेतवानी दी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण सड़क जाम कर जेल भरो आंदोलन करेंगे।
भोपाल/इंदौर/उमरिया/विदिशा/कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. MODI के बर्थड़े को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया गया. युवा कांग्रेस और बेरोजगारों ने प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया. कहीं भीख मांग कर तो कहीं गैस सिलेंडर और दो पहिए वाहन को ठेले में रखकर रैली निकाली गई. वहीं बीजेपी इन सबके बीच रक्तदान और पौधरोपण कर मोदी के बर्थ़डे को सिलेब्रेट किया.
भोपाल में युवा कांग्रेस ने जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप मे मनाया. बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. युवकों ने मार्कशीट की तख्तियां लटका कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने भीख मांग कर सांकेतिक प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बेरोजगार बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक जगह इकट्ठा करके प्रदर्शन की अनुमति दी.
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने ही बेरोजगारों का मजाक उड़ाया है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में सफल नहीं हुई है. सिर्फ जुमला हर साल बेरोजगारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन धरातल पर रोजगार नहीं है.
वहीं कटनी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी बेरोजगार दिवस मनाया. बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कॉलेज परिसर में समोसे तले. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया.
इसके साथ ही उमरिया में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन अनूठे ढंग से मनाया. गैस सिलेंडर और दो पहिए वाहन को ठेले में रखकर रैली निकाली. जमकर मोदी विरोधी नारे लगाए. डीजल और पेट्रोल के साथ-साथ घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों का विरोध किया.
वहीं विदिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 31 अक्टूबर तक जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को जिन्हें शासन की किसी योजना का लाभ किन्ही कारणों से नहीं मिल पाया, उन्हें खोज कर और शिविरों के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है..
सिविल लाइन स्थित ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम के तहत कई जनप्रतिनिधि अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे. रेडक्रॉस द्वारा इसी जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.
इसके अलावा इंदौर में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान और पौधरोपण किया गया. देपालपुर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में प्रशासन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. पहले घंटे में ही 20 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इसके बाद रक्त दाताओं के रक्तदान का सिलसिला जारी रहा. अधिकारियों और कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी ने भी इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया.
तहसील कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी अधिकारी कर्मचारी और महिला कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया. वहीं जनपद पंचायत कार्यालय स्थित सभागृह में हुए कार्यक्रम में शासन की योजना के लाभार्थी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया.
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल टीम ने ठीकरी थाना क्षेत्र में दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 लाख 72 हजार रुपये जब्त किया है. पुलिस की छापेमार कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.
डीएसपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि ठीकरी क्षेत्र के करामत पूरा में जुए की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एक स्पेशल टीम गठित की. जिसमें अजाक्स डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई सहित राजपुर थाना फोर्स के साथ एसडीओपी राजपुर को लेकर करामत पूरा में दबिश दी गई.
पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेराबंदी की और अड्डे पर छापा मार दिया. पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 लोगों को हिरासत में लिया है. उनके पास से 1 लाख 72 हजार नगद और 5 मोबाइल जब्त किया गया है. उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा.
बैतूल। बड़ी खबर मध्यप्रदेश के बैतूल से आ रही है। बैतूल में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई है। हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए है। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों को बैतूल जिला अस्पताल (Betul District Hospital) रेफर किया गया है। हादसे के समय वैन में 25 बच्चे बैठे थे। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है। हादसा नेशनल हाईवे- 69 पर हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक गुडशेफर्ड शाहपुर स्कूल की वैन पढ़ाई खत्म होने के बाद बच्चों के लेकर वापस छोड़ने जा रही थी। नेशनल हाइवे- 69 पर निशाना डैम के पास वैन सड़क हादसे का शिकार होकर पलट गई। हादस के बाद बच्चों के चीखने-चिल्लाने और रोने लगे। घटना के समय वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। सड़क हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए।
हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी दोनों बच्चों को बैतूल जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना के बाद पुलिस पहुंचकर हालात को कंट्रोल करने में लगी हुई है। वहीं प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे ड्राइवर की गलती को माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बिलाबोंग स्कूल बस के बाद ऑटो ड्राइवर ने मासूम से छेड़छाड़ की है. घटना रातीबड़ के राजा ढाबा के पास की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी देवेंद्र पुलिस पकड़ से दूर है. जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 11 साल की बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी. इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की, उसे जबरदस्ती ऑटो में बैठाने की कोशिश की. बच्ची किसी तरह चिल्लाते हुए वहां से भाग निकली. जिससे उसके साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई. वरना फिर स्कूल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हो जाती. इधर घटना के बाद बच्ची अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. जिससे घबराए परिजनों तुरंत रातीबड़ थाने पहुंचे, जहां घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि बच्ची रोज अपनी छोटी बहन को लेने स्कूल जाती है. पिछले चार-पांच दिन से दो युवक जो ऑटो ड्राइवर है, वो ऑटो से उसका पीछा करते हैं. जहां वो जाती है वहां पर वो आ जाते हैं. कल दोनों आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और जबरन ऑटो में बैठाने की कोशिश की. इसी दरमियान वहां से पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी. पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गए.
जिसके बाद मासूम ने परिजन के साथ रातीबड़ थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी देवेंद्र पुलिस पकड़ से दूर है. जिसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले भोपाल के रातीबड़ स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल (Billabong School) में साढ़े 3 साल की बच्ची से स्कूल के बस ड्राइवर ने दुष्कर्म किया था. जिसका साथ महिला केयरटेकर ने भी दिया. दोनों आरोपी ड्राइवर और केयरटेकर को जेल भेज दिया गया है. वहीं बच्ची से दुष्कर्म मामले प्राचार्य और डॉयरेक्टर समेत 4 पर एफआईआर दर्ज हो गई है. जिन पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल, चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली, प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल और ट्रासपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल शामिल हैं.
मुरैना। एमपी के मुरैना जिले से रिश्ते के कत्ल का मामला सामने आया है। यहां भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बंटवारे को लेकर भाई-बहनों में विवाद चल रहा था। शनिवार देर शाम बंटवारे को लेकर एक बार फिर से विवाद हो गया। इसके बाद बड़े भाई ने अपनी बहन की जान ले ली। हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारा भाई फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपी भाई को पकड़ने में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला मुरैना जिले के बानमोर थाना अंतर्गत बामोर शीतला गली की है। यहां भाई-बहनों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। महिला पति के देहांत के बाद से छोटे भाई के यहां रह रही थी। बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता था। शनिवार को एक बार फिर से बंटवारे को लेकर भाईयों-बहन में विवाद हो गया। विवाद के दौरान बड़े भाई जवान सिंह गुर्जर ने बहन सीमा को गोली मार दी। गोली महिला के पेट में लगी और वह वहीं गिर गई। खून अधिक बह जाने से महिला की मौत हो गई। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारेा भाई फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। इस पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर हत्यारे भाई को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
भोपाल।“हर बार लड़का नहीं, लड़की भी होती है गलत… उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी… मैं उससे परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए…..” ये शब्द उस युवक के है, जो अब इस दुनियां में जिंदा नहीं है। युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर Live Telecast कर गर्लफ्रेंड कर कई गंभीर आरोप लगाए। उसके बाद पुल से नदी में कूद गया। नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। उसने डैम में कूदने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी मां को भेजा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने SDRF की मदद से डैम में ऋषभ की तलाश की थी। शुक्रवार को युवक का शव मिला। पूरा मामला राजधानी भोपाल के कमलानगर थाना क्षेत्र का है।
भोपाल में भदभदा पुल से कूदकर युवक ने आत्महत्या (Youth commits suicide by jumping off Bhadbhada bridge in Bhopal) कर ली। युवक का नाम ऋषभ वर्मा (21) है। सुसाइड करने से पहले युवक ने पुल पर ही सोशल मीडिया पर Live आकर अपनी गर्लफ्रेंड पर कई आरोप लगाए थे। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि- हर बार लड़का नहीं, लड़की भी गलत होती है। वो मुझसे पैसे मांगती थी। साथ ही हर बात मनवाने के लिए दबाव डालती थी। दूसरे से दोस्ती के बाद भी वो मुझे परेशान कर रही है। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर रखी है। सका भाई मुझे धमकी भी देता है। मेरी मौत की जिम्मेदार वही है। मैं उससे परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
बुधवार को कर लिया था सुसाइड
दरअसल मृतक ऋषभ रातीबड़ के विशाल नगर में रहता था। उसने डैम में कूदने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी मां को भेजा था। परिजनों ने बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने SDRF की मदद से डैम में ऋषभ की तलाश की थी। दो दिन की मशक्कत के बाद युवक को शव शुक्रवार को भदभदा में मिला।
मृतक युवक का सुसाइड नोट
मैं ऋषभ वर्मा अपने होशो-हवास में बयान लिख रहा हूं कि इस लड़की ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। इस वजह से मैं अपनी जान दे रहा हूं। मेरे पिता का नाम विजय वर्मा और मां का नाम रजनी वर्मा है। मेरे दो छोटे भाई हैं- एक का नाम यश वर्मा है। इसे भी इस लड़की ने बहुत परेशान कर रखा है। सबसे छोटे भाई का नाम तन्मय वर्मा है। भाई देख मेरी जान देने का सबसे बड़ा कारण यही लड़की है। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो उसका नाम लेना। उसने तेरे भाई की जिंदगी बर्बाद कर दी। अरेरा कॉलोनी में उसका घर है। वो माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उसने पिछले 4 साल और 8 महीने से मेरी जिंदगी बर्बाद कर रखी है। वो मुझे दबाकर रखती है। तुम सबने देखा है कि मैं कैसा था और कैसा हो गया हूं। उसने मुझसे शादी करने का कहा था और मेरे घर भी आई थी। उसका भाई मुझे धमकी भी देता है। मेरी मौत की जिम्मेदार वहीं है, वो मुझसे पैसे लेती रहती थी। नहीं देने पर वो मुझे मारती थी। वो मुझे डराती थी, धमकी भी देती थी, फिर उसने नए दोस्तों के लिए मुझे छोड़ दिया। मेरे साथ उसके संबंध थे। जिसकी तस्वीर मैं तुम्हे भेज रहा हूं। ये लड़की ऐसे ही सबको चलाती है। वो कहती है कि अपनी खुशी के लिए वो मुझे मार देगी। वो मुझसे सही बर्ताव नहीं कर रही है। मैंने पूछा था कि कोई गलती हुई है तो बता दो। उसका नया बॉयफ्रेंड भी बन गया है ऑफिस या कॉलेज में, फिर भी वो मुझे परेशान कर रही है। इस लड़की की वजह से मेरे 4 साल 8 महीने बेकार हो चुके हैं। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। उसे बाइक पर घूमना पसंद था तो उसने मुझे जबरदस्ती बाइक खरीदने को कहा। वह नशा भी करती है। वो चरस, गांजा, शराब और सिगरेट पीती है। मैं उससे परेशान होकर अपनी जान दे रहा हूं। उसे कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
मैं तुझसे प्यार करता था,करता हूं पर। ये लड़की मुझे दबाकर रखती थी। हमेशा लड़का ही गलत नहीं होता है। हमेशा हर लड़का ही धोखा नहीं देता है। लड़कियां भी धोखा देती है। मेरे भाई मत करना ये मोहब्बत
आई मिस यू मम्मी पापा यश तन्मय चैतन्य चाचा चाची दादा दादी बुआ फूफा जी नानी मामा मामी लोग। मौसी मौसाजी पिहु दुगु बेबो उगो बड़े मामा का दोनो बच्चे मेरे। सारे बड़े, छोटे भाई मेरे जान लोग (प्रांशु चाचा, सुरेश भैया, सूरज भैया, नरेंद्र भैया, बंटी भैया, नितेश भैया, लोकेश भैया, रिंकू भैया, कपिल भैया, सौरभ नागरानी, अभिनव, राहुल शर्मा, शनि, अण, चेतन, अयोध्या चिंटू, विशाल, अर्जुन, याशु, निक्की, निपेंद्र, दर्शु, सचिन सुका, सौरभ, गौरव, दीपक साहू, विजय, राहुल, सचिन कांचा, हर्षित, और सभी स्कूल के दोस्त या सब मारे जान हा बाकी जिस को याद करते हैं बोल ना रह गया हो। ओस को सॉरी अब जरा हा तुम सब का प्यारा....
ऋषभ ऋषि वर्मा
आई मिस यू
कृपया.......
इसे मीडिया में चलवा देना
हर लड़का धोखेबाज नहीं होता है,लड़की भी धोखा देती है। मेरे भाईयों-मेरी बहनो हमशा लड़कों को गलत मत समझ करो।