शहडोल। शहडोल में उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन का रेडिएटर फट पड़ा। रेडिएटर फटने से कई बच्चे झुलस गए। गनीमत रही कि कोई भी बच्चा ज्यादा गंभीर रुप से जख्मी नहीं हुआ। पूरा मामला शहडोल जिले में अंतिम छोर स्थित सीधी थाना क्षेत्र के बनसुकली अंशू भारती पब्लिक स्कूल का है। घायल बच्चो को इलाज के लिए जयसिहंगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के अंतिम छोर स्थित सीधी थाना क्षेत्र के बनसुकली अंशू भारती पब्लिक स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चों को ले जा रही वैन का रेडिएटर अचानक फट गया। इस घटना में गर्म पानी और लोहे के टुकड़ों की चपेट में आए कई बच्चे झुलस गए। सभी घायल बच्चों का इलाज जयसिहंगर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद से वैन चालक और वैन दोनों लापता है। बच्चों के परिवारों ने स्कूल प्रबंधन पर खटारा गाड़ियों में बच्चों को स्कूल ले जाने और लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं लोगो का आरोप है कि स्कूल वैन चालक द्वारा गाड़ी का मेंटनेंस नही किया जाता है। इसके चलते गाड़ी हीट होकर रेडिएटर फट गया।

जानकारी के मुताबिक बनसुकली स्थित अंशू भारती पब्लिक की स्कूल वैन से सुबह बच्चे स्कूल जा रहे थे। स्कूली वैन जैसे ही कुंदा टोला मोड़ के निकट पहुंची तभी उसका रेडिएटर अचानक फट गया। वैन में बैठे कई बच्चे रेडिएटर से निकले गर्म पानी और लोहे के टुकड़ों की चपेट में आकर झुलस गए। बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। जिन्हें आनन फानन में जयसिनहंगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से वैन चालक वैन को लेकर फरार हो गया। वहीं मामले में स्कूल के प्राचार्य प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वैन का रेडिएटर फटने से हादसा हुआ है। कुछ बच्चे झुलसे हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


