Panna News: दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 से अधिक लोग घायल, आदिवासी समाज ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। जिससे दर्जनों लोग घायल हुए हैं, इनमें से सर्वाधिक लोग आदिवासी समाज से हैं। समाज की महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

दरअसल, पन्ना के देवेंन्द्र नगर क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में शुरू हुए मामूली विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया।इस विवाद में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमे सर्वाधिक लोग आदिवासी समाज से हैं। संघर्ष के दौरान पुलिस पर भी महिलाओं ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के बाद गुस्साए आदिवासी समाज के लोग धरने पर बैठ गए।

आदिवासी समाज का आरोप है कि वो लोग दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहे थे, तभी पटेल समाज के कुछ दबंगों पर बारिश के कारण पानी के छीटें गिर गए, जिससे वो विवाद करने लगे और मारपीट कर दी। जब कार्रवाई की मांग को लेकर हम लोगों ने थाने का घेराव की कोशिश की, तो पुलिस ने हम पर लाठी बरसाए। हम लोग हमेशा पीटे जाते हैं और एफआईआर भी पुलिस हम पर ही कर देती है। फिलहाल माहौल गरम बना हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। फिलहाल एसपी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर नजर रखे हुए हैं।

आदिवासी समाज का आरोप है कि वो लोग दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहे थे, तभी पटेल समाज के कुछ दबंगों पर बारिश के कारण पानी के छीटें गिर गए, जिससे वो विवाद करने लगे और मारपीट कर दी। जब कार्रवाई की मांग को लेकर हम लोगों ने थाने का घेराव की कोशिश की, तो पुलिस ने हम पर लाठी बरसाए। हम लोग हमेशा पीटे जाते हैं और एफआईआर भी पुलिस हम पर ही कर देती है। फिलहाल माहौल ग

एमपी में आजः सीएम शिवराज का ग्वालियर दौरा, मांडू में BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, पेंशन के मुद्दे पर बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

 ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 2.45 पर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। होटल आदित्याज में अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद सीएम कार्यक्रम स्थल का जायजा ले सकते हैं।

16 अक्टूबर को एयरपोर्ट विस्तार का शिलान्यास होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। 446 करोड़ की लागत से 2023 तक बनकर एयरपोर्ट तैयार होगा।

कुमार इंदर जबलपुर। आज से मांडू में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा। प्रशिक्षण के दौरान बैठकों का दौर तीन दिनों तक जारी रहेगा। पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के साथ मैदानी फीड्बैक लिया जाएगा। बनाई हुई योजना और रणनीति के अनुसार उच्च संगठन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देगा। पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के पहले बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर में आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। 11 अक्टूबर को PM मोदी तो 16 अक्टूबर को अमित शाह का एमपी दौरा है। शिविर में बड़े नेताओं के सामने चुनावी प्लान रखा जाएगा।
पेंशन के मुद्दे पर बिजली कर्मचारियों का हल्ला बोल

बिजली कर्मचारी आज पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर संगठन के बैनर तले प्रदर्शन होगा। पेंशन की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होगा। बिजली कंपनियों ने 55 हजार पेंशनरों की पेंशन रोक दी है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बजट नहीं होने का हवाला दिया है। ट्रांसमिशन कंपनी को 365 करोड रुपए मिलना था जिसमें से 35 करोड़ मिले है। सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने पर कंपनी ने पेंशनर्स को पेंशन देने से हाथ खड़े कर दिए है। बिजली कंपनी ने सरकार से सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने का भी हवाला दिया है।

आत्मविश्वास : इन स्थितियों से बचने के लिए करना चाहिए ग्रह शांति, आत्मसंयम और अनुशासन के साथ करें ये काम …

 


 यह सच है कि मनुष्य को एक दूसरे के सहयोग की अपेक्षा होती है, लेकिन मनुष्य का सबसे बड़ा संबल उसका आत्मविश्वास ही होता है. बच्चे को माता-पिता गुरू का संरक्षण और सहयोग प्राप्त होता है. चलना और गिरना तो बच्चे के विकास का अभिन्न अंग है, और गिरकर वापस उठकर फिर चलना आत्मविश्वास की पहली कड़ी मानी जा सकती है. माता-पिता, गुरू के सहयोग से आत्मविश्वास जागृत की जा सकती है, लेकिन स्वयं अपना कार्य पूर्ण आत्मविश्वास से करना, अपनों और समाज के हित में कार्य करना इसके लिए आत्मविश्वास का गुण होना चाहिए.

किसी जातक में इसकी क्षमता है अथवा कम क्षमता को विकसित कैसें करें कि आत्मविश्वास और आत्मनिर्णय का विस्तार हो सके इसके लिए किसी भी जातक की कुंडली में लग्न, दूसरे, तीसरे और एकादश स्थान के ग्रहों तथा इन स्थानों पर मौजूद ग्रहों का आकलन करने से ज्ञात होता है. अगर किसी जातक की कुंडली में लग्न या तीसरा स्थान स्वयं विपरीत हो जाए अथवा इस स्थान पर क्रूर ग्रह हो तो ऐसे जातक के जीवन में आत्मविश्वास और आत्मसंयम की कमी के कारण जीवन में सफलता दूर रहती है.

इसी प्रकार एकादश स्थान का स्वामी क्रूर ग्रहों से पापक्रांत हो अथवा छठवे, आठवे या बारहवे स्थान में हो जाए, तो ऐसे लोग अनियमित दिनचर्या के कारण अपनी योग्यता का पूर्ण उपयोग नहीं कर पाते अर्थात् स्वयं अपने जीवन में प्रकाश का समय और आवष्यकतानुसार उपयोग नहीं कर पाते, जिसके कारण परेशान रहते हैं.

इन सभी स्थितियों से बचने के लिए जीवन में आत्मसंयम और अनुशासन के साथ ग्रह शांति करनी चाहिए. बाल्य अवस्था में मंगल के मंत्र जाप और बड़ों का आदर और युवा अवस्था में शनि के मंत्रों का जाप, दान और अनुशासन रखना चाहिए. इसके साथ ही मंत्र जाप करना, बड़ों का आशीर्वाद लेना और जीव सेवा करना चाहिए.

भोपाल में रिटायर्ड ASI का मर्डर: किराएदार जीजा-साले ने चाकू से हमलाकर वारदात को दिया अंजाम, इलाके में फैली सनसनी

 

शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. निशातपुरा इलाके में रिटायर्ड ASI सरदार सिंह चौहान की हत्या कर दी गई है. किराएदार ने चाकू से गोदकर मर्डर कर दिया है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मामला निशातपुरा थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात किरायदार जीजा-साले का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान विवाद सुलझाने रिटायर्ड ASI सरदार सिंह चौहान पहुंचे थे. तभी जीजा-साले ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो लहूलुहान हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

निशातपुरा पुलिस के अनुसार बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे सरदार सिंह के मकान में रहने वाले किराएदार का अपने साले रामबाबू अहिरवार से विवाद हो रहा था. दोनों के झगड़े की आवाज सुनकर अपने घर में सो रहे रिटायर्ड ASI सरदार सिंह उठे और किरायेदार जीजा साले का विवाद सुलझाने उनके घर पहुँच गए. लेकिन विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे सरदार सिंह पर रामबाबू पर ही चाकू से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

Viral Video: महिलाओं ने बीच सड़क पर रोड छाप मजनू को चप्पलों से पीटा, हाईवोल्टेज ड्रामा देखने लगी भीड़, इधर 10 लोगों ने एक युवक को लात-घूसों से पीटा

 

दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी का दो वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में महिलाएं बीच सड़क पर रोड छाप मजनू की चप्पलों से पिटाई करती हुई दिख रही है। इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं दूसरे वीडियो में एक युवक पर 10 लोग लात-घूसों की बरसात करते हुए दिख रहे हैं।

डिंडोरी में दशहरा पर्व के दौरान देर रात दो अलग-अलग घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इनमें पहला वीडियो दो महिलाएं बीच सड़क पर एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई कर रही है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति शराब पिए हुए था। वह महिलाओं को छेड़ रहा था। इससे नाराज दोनों महिलाएं शराबी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।

इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस ने शराबी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं दूसरा वीडियो डिंडोरी के बड़े पुल का बताया जा रहा है। वीडियो में करीब 10 लोग एक युवक को लात-घूसों से पीट रहे हैं। हालांकि एक-दो लोग उस युवक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद वो लोग अपना रौब दिखाते हुए उसकी पिटाई कर रहे हैं। वारदात के पीछे का कारण और वीडियो में दिख रहे लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है।

MP में भ्रष्टाचारियों पर ईओडब्ल्यू की बंपर कार्रवाई: इस साल अब तक 93 एफआईआर दर्ज, साल दर साल बढ़ रहा करप्शन


ईओडब्ल्यू इन दिनों समूचे प्रदेश के उन मामलों को लेकर अभियान चला रहा है. जिनमें या तो जांच चल रही है या खात्मा लगाया जाना है. ऐसे मामलों में जांच करने के बाद या तो एफआईआर दर्ज की जा रही है या फिर उन्हें एफआईआर योग्य नहीं माना जा रहा है. सिर्फ सितंबर में ईओडब्ल्यू ने तकरीबन 55 से ज्यादा ऐसे मामलों निपटारा किया है. जिनकी शिकायत लंबे अरसे से पेंडिंग पड़ी थी. ऐसे मामलों में से ईओडब्ल्यू ने 1 दर्जन से अधिक मामलों में एफ आई आर दर्ज की है.

भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर विभाग का फोकस

इस अभियान से ईओडब्लू के कामकाज में ना सिर्फ तेजी आई, बल्कि विभाग में चल रही भ्रष्टाचार के मामलों में पेंडेंसी में कमी आई. विभाग के इस अभियान को लेकर ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा ने साफ किया है कि विभाग अब भ्रष्टाचार के मामले को निपटाने सख्त रुख अपना रहा है. भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर विभाग का फोकस है. यही कारण है कि तमाम मामलों को लेकर जांच में तेजी है और हर मामलों का बिंदुवार तथ्यात्मक रूप से परीक्षण करने के बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है.

क्या कहते हैं आंकड़े ?

बीते सालों में इस साल सबसे ज्यादा ईओडब्लू ने मामले दर्ज किये हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह विभाग के बड़े अभियान को बताया जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि सितंबर तक 93 एफआईआर दर्ज हुई, जबकि पिछले साल यानी वर्ष 2021 में कुल 90 एफआईआर दर्ज हुई थी. इससे पहले साल 2020 में 50 एफआईआर दर्ज की गई. साल 2019 में 44 एफआईआर दर्ज हुई थी. वही साल 2018 में महज 33 मामले दर्ज किए गए थे.

MP में भ्रष्टाचारियों पर ईओडब्ल्यू की बंपर कार्रवाई: इस साल अब तक 93 एफआईआर दर्ज, साल दर साल बढ़ रहा करप्शन

 


अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर ईओडब्ल्यू का इस बार सख्त अंदाज देखने को मिल रहा है. ताबड़तोड़ छापे के साथ रिश्वतखोर अधिकारियों को पकड़ने में इस साल ईओडब्ल्यू ने बंपर कार्रवाई करते हुए पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विभाग ने अभी तक 93 एफआईआर दर्ज की है. बीते साल ईओडब्ल्यू ने कुल साल भर में 90 एफआईआर दर्ज की थी. इस बार सितंबर तक 93 एफआईआर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू दर्ज कर चुका है.

ईओडब्ल्यू इन दिनों समूचे प्रदेश के उन मामलों को लेकर अभियान चला रहा है. जिनमें या तो जांच चल रही है या खात्मा लगाया जाना है. ऐसे मामलों में जांच करने के बाद या तो एफआईआर दर्ज की जा रही है या फिर उन्हें एफआईआर योग्य नहीं माना जा रहा है. सिर्फ सितंबर में ईओडब्ल्यू ने तकरीबन 55 से ज्यादा ऐसे मामलों निपटारा किया है. जिनकी शिकायत लंबे अरसे से पेंडिंग पड़ी थी. ऐसे मामलों में से ईओडब्ल्यू ने 1 दर्जन से अधिक मामलों में एफ आई आर दर्ज की है.


भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर विभाग का फोकस

इस अभियान से ईओडब्लू के कामकाज में ना सिर्फ तेजी आई, बल्कि विभाग में चल रही भ्रष्टाचार के मामलों में पेंडेंसी में कमी आई. विभाग के इस अभियान को लेकर ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा ने साफ किया है कि विभाग अब भ्रष्टाचार के मामले को निपटाने सख्त रुख अपना रहा है. भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर विभाग का फोकस है. यही कारण है कि तमाम मामलों को लेकर जांच में तेजी है और हर मामलों का बिंदुवार तथ्यात्मक रूप से परीक्षण करने के बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है.

क्या कहते हैं आंकड़े ?

बीते सालों में इस साल सबसे ज्यादा ईओडब्लू ने मामले दर्ज किये हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह विभाग के बड़े अभियान को बताया जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि सितंबर तक 93 एफआईआर दर्ज हुई, जबकि पिछले साल यानी वर्ष 2021 में कुल 90 एफआईआर दर्ज हुई थी. इससे पहले साल 2020 में 50 एफआईआर दर्ज की गई. साल 2019 में 44 एफआईआर दर्ज हुई थी. वही साल 2018 में महज 33 मामले दर्ज किए गए थे.

दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, परिजनों को जीवनभर का जख्म: बड़वानी में डैम में डूबने से 2 युवकों की मौत, मुरैना में चंबल नदी में डूबा युवक

 


भिंड/मुरैना/बड़वानी। मध्यप्रदेश में आज अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में 4 युवक काल के गाल में समां गए। दो हादसे दुर्गा प्रतिमाओं की विदाई करते समय हुए। वहीं भिंड की बेसली नदी में नहाने गया किशोर डूब गया। घटना के बाद जान गवांने वालों के परिजनों में गम का माहौल है।

मुरैना में तीन युवक नदी में डूबे

मुरैना जिले में माता का विसर्जन करने गए एक युवक चंबल नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना महुआ थाना क्षेत्र के रायपुर घाट की है। मृतक का नाम शैलेंद्र नरवरिया निवासी करसड़ी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बड़वानी में 2 युवक नदी में डूबे

बड़वानी के जुलवानिया डैम में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, दोनों विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है।

मृतक युवकों की शिनाख्त राहुल पिता राधेश्याम उम्र 26 वर्ष निवासी रनगांवरोड व दीपक पिता मोहन उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जुलवानिया पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की जांच में जुट गई है।

बेसली नदी में डूबा किशोर

इधर, भिंड की बेसली नदी में नहाने गए 15 वर्षीय संदीप नामक किशोर डूब गया। गोहद कस्बे के अगनुपुरा गांव में बने स्टाफ डैम की घटना है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

BREAKING NEWS: भोपाल में पेड़ गिरने से 4 मकान धराशायी, 2 लोग गंभीर घायल

 


शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक पेड़ अचानक गिरने से चार मकान धराशायी हो गए। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको उस्पताल में भर्ती कराया गया है।


यह घटना भीम नगर के नेपाली मोहल्ले की है। यहां एक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया। जिससे चार मकान चपेट में आ गए। साथ ही मकान के आगे खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में एक बच्चा समेत दो लोग दब गए। उनको परिजन तत्काल अस्पाताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।


कांग्रेस विधायक ने की मदद

पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे। विधायक ने शर्मा ने पीड़ितों को 2–2 हजार की आर्थिक मदद की है।

बेबस बाप पर बरसती रही लाठियां, बिलखते रहे मासूम: राजधानी में भिक्षुक परिवार को दुकानदार ने बेरहमी से पीटा, हैवान ने रक्त से रंग दिया शरीर

 

शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बेबस बाप मार खाता रहा और मासूम बच्चे बिलकते। फिर भी आरोपी का दिल नहीं पिघला। इतना ही नहीं आरोपी ने एक मासूम के सिर पर भी डंडे से वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया।


दरअसल, यह घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के बिट्टन मार्केट की है। बताया जा रहा है कि मार खाने वाले परिवार का बच्चा एक दुकान पर भीख मांगने गया था। लेकिन दुकानदार आग बबूला हो गया और उसने बच्चे समेत उसके माता-पिता को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट में बच्चे का सिर फट गया। घटना को देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने गरीब परिवार को किसी तरह बचाया और पुलिस को सूचना दी
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। मारपीट और विवाद का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

तबादले के 15 हजार आवेदन पेंडिगः सरकार आज ले सकती है फैसला, प्रदेश को लंपीरोधी टीके के 14 लाख डोज और मिले, अग्निवीर भर्ती को लेकर अलर्ट

 


अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादला अवधि बढ़ाने का सरकार आज फैसला कर सकती है। तबादला नीति के तहत 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रतिबंध हटाया गया था। प्रतिबंध हटने के बाद भी पोर्टल नहीं खुल पाया था। पोर्टल नहीं खुलने की वजह से कर्मचारी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। सभी विभागों में करीब 15 हजार तबादला आवेदन पेंडिंग है।

प्रदेश को लंपीरोधी टीका के 14 लाख डोज एकबार फिर मिला है। पहले से ही 10 लाख डोज उपलब्ध थे। संख्या अब कुल 24 लाख हो गई है। लंपी वायरस से बचाव के लिए करीब 36 लाख गोवंश को टीका लगाना जरूरी है। अब तक करीब 10 लाख गायों को टीका लगाया जा चुका है। हर दिन करीब 30 हजार गायों का टीकाकरण किया जा रहा है। कुछ जिलों में लंपी वायरस का कहर कम होने लगा है।

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सागर में अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर ग्वालियर में अलर्ट की स्थिति है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सिक्योरिटी को अलर्ट किया गया है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) के 150 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। सागर बीना जाने वाली ट्रेनों पर खास निगरानी रखी जा रही है। सागर में कल से 20 अक्टूबर तक सेना में अग्निवीर भर्ती होगी। भर्ती में ग्वालियर चंबल से 25 हाजर से ज्यादा युवा ट्रेनों के जरिए सागर पहुंचेंगे। हंगामा, तोड़फोड़ और विवाद रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर जवान तैनात रहेंगे। सागर बीना जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त फोर्स भी मौजूद रहेगा।

Big Crime Breaking: ‘केक एंड क्राफ्ट’ के मालिक मनीष लुल्ला ने लगाई फांसी

 इंदौर। बिजनेसमैन मनीष लुल्ला ने आत्महत्या (Businessman Manish Lulla commits suicide) कर ली है। मंगलवार देर रात मनीष लुल्ला ने फांसी लगा ली। मनीष को परिजन गंभीर हालात में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। मनीष लुल्ला ‘केक एंड क्राफ्ट’ (cake and craft) के मालिक है। शव का पोष्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंदौर के बिजनेस टायकून मनीष लुल्ला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मंगलवार देर रात मनीष को परिजन गंभीर हालात में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। मनीष ‘केक एंड क्राफ्ट’ के मालिक थे। इंदौर में ‘केक एंड क्राफ्ट’ की 6 से अधिक दुकाने है।

घटनास्थल से पुलिस को कोई ससुसाइड नोट नहीं मिला है, इससे मामला काफी पेचीदा हो गया है। एमजी रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मनीष लुल्ला के फोन की भी जांच करेगी। साथ ही परिजनों से पूछताछ करेगी।

सावधान! अगर आप भी Deep Fry के बाद बचे हुए तेल को करते हैं इस्तेमाल, तो आज ही छोड़ दें ये काम, इन बीमारियों का है खतरा …

रायपुर. क्या आप भी डीप फ्राई डिश बनाने के बाद कढ़ाई में बचे हुए तेल का बार-बार इस्तेमाल करती हैं? अगर हाँ तो ऐसा बिल्कुल न करें. क्योंकि ये बचा तेल बार-बार गर्म करने की वजह से जल जाता है, जो हमारी Body के लिए किसी जहर से कम नहीं है.

घर में जब भी पूरी, समोसा, भटूरे बनते हैं तो कढ़ाई में तेल बच ही जाता है, जिसे फेंकने से महिलाएं कतराती हैं और उसमें बार-बार और तेल डालकर खाने की दूसरी डिश बना लेती हैं. गैस में जब तेल बार-बार गर्म होता है, तो उसका रंग बदल जाता है, और तेल गाढ़ा होने लगता है. ऑक्सीडेशन, हाईड्रोलिसिया और पॉलीमेराइजेशन जैसे केमिकल Reaction की वजह से तेल ऐसा हो जाता है. इसके साथ ही कई बार गर्म होंने के कारण कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट जहरीले तत्वों में बदल जाते है.

इन बीमारियों का है खतरा

ये जला हुआ तेल शरीर के लिए जितना हानिकारक है, उतना ही इस जले हुए तेल से निकलने वाला धुंआ भी जहरीला होता है. जो आपके DNA को डैमेज करने के साथ कैंसर का खतरा बढ़ाता है. साथ ही ऐसे तेल का सेवन इनफर्टिलिटी का कारण भी बनता है. इस जले हुए तेल से निकलने वाला धुंआ टीबी, अस्थमा फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों को भी न्यौता देता है.

Deep Fry तेल को 2 दिन में कर लें इस्तेमाल

इस समस्या से बचने के लिए कोशिश करें कि कढ़ाई में उतना ही तेल लें जितना इस्तेमाल होकर खत्म हो जाए. डीप फ्राई करते समय ज्यादा तेल डालना ही पड़ता है, ऐसे में एक बार डिश बन जाने के बाद उस बचे हुए तेल को छान लें और कोशिश करें एक-दो दिन में उस तेल से सब्जी बना कर खत्म कर लें. एक बार बचे तेल को भूलकर भी दोबारा Deep Fry डिश बनाने में इस्तेमाल न करें.