
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बेबस बाप मार खाता रहा और मासूम बच्चे बिलकते। फिर भी आरोपी का दिल नहीं पिघला। इतना ही नहीं आरोपी ने एक मासूम के सिर पर भी डंडे से वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया।
दरअसल, यह घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के बिट्टन मार्केट की है। बताया जा रहा है कि मार खाने वाले परिवार का बच्चा एक दुकान पर भीख मांगने गया था। लेकिन दुकानदार आग बबूला हो गया और उसने बच्चे समेत उसके माता-पिता को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट में बच्चे का सिर फट गया। घटना को देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने गरीब परिवार को किसी तरह बचाया और पुलिस को सूचना दी
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। मारपीट और विवाद का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment