भोपाल में रिटायर्ड ASI का मर्डर: किराएदार जीजा-साले ने चाकू से हमलाकर वारदात को दिया अंजाम, इलाके में फैली सनसनी

 

शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. निशातपुरा इलाके में रिटायर्ड ASI सरदार सिंह चौहान की हत्या कर दी गई है. किराएदार ने चाकू से गोदकर मर्डर कर दिया है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मामला निशातपुरा थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात किरायदार जीजा-साले का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान विवाद सुलझाने रिटायर्ड ASI सरदार सिंह चौहान पहुंचे थे. तभी जीजा-साले ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो लहूलुहान हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

निशातपुरा पुलिस के अनुसार बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे सरदार सिंह के मकान में रहने वाले किराएदार का अपने साले रामबाबू अहिरवार से विवाद हो रहा था. दोनों के झगड़े की आवाज सुनकर अपने घर में सो रहे रिटायर्ड ASI सरदार सिंह उठे और किरायेदार जीजा साले का विवाद सुलझाने उनके घर पहुँच गए. लेकिन विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे सरदार सिंह पर रामबाबू पर ही चाकू से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

No comments: