दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, परिजनों को जीवनभर का जख्म: बड़वानी में डैम में डूबने से 2 युवकों की मौत, मुरैना में चंबल नदी में डूबा युवक

 


भिंड/मुरैना/बड़वानी। मध्यप्रदेश में आज अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में 4 युवक काल के गाल में समां गए। दो हादसे दुर्गा प्रतिमाओं की विदाई करते समय हुए। वहीं भिंड की बेसली नदी में नहाने गया किशोर डूब गया। घटना के बाद जान गवांने वालों के परिजनों में गम का माहौल है।

मुरैना में तीन युवक नदी में डूबे

मुरैना जिले में माता का विसर्जन करने गए एक युवक चंबल नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना महुआ थाना क्षेत्र के रायपुर घाट की है। मृतक का नाम शैलेंद्र नरवरिया निवासी करसड़ी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बड़वानी में 2 युवक नदी में डूबे

बड़वानी के जुलवानिया डैम में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, दोनों विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है।

मृतक युवकों की शिनाख्त राहुल पिता राधेश्याम उम्र 26 वर्ष निवासी रनगांवरोड व दीपक पिता मोहन उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जुलवानिया पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की जांच में जुट गई है।

बेसली नदी में डूबा किशोर

इधर, भिंड की बेसली नदी में नहाने गए 15 वर्षीय संदीप नामक किशोर डूब गया। गोहद कस्बे के अगनुपुरा गांव में बने स्टाफ डैम की घटना है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

No comments: