Big Crime Breaking: ‘केक एंड क्राफ्ट’ के मालिक मनीष लुल्ला ने लगाई फांसी

 इंदौर। बिजनेसमैन मनीष लुल्ला ने आत्महत्या (Businessman Manish Lulla commits suicide) कर ली है। मंगलवार देर रात मनीष लुल्ला ने फांसी लगा ली। मनीष को परिजन गंभीर हालात में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। मनीष लुल्ला ‘केक एंड क्राफ्ट’ (cake and craft) के मालिक है। शव का पोष्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंदौर के बिजनेस टायकून मनीष लुल्ला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मंगलवार देर रात मनीष को परिजन गंभीर हालात में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। मनीष ‘केक एंड क्राफ्ट’ के मालिक थे। इंदौर में ‘केक एंड क्राफ्ट’ की 6 से अधिक दुकाने है।

घटनास्थल से पुलिस को कोई ससुसाइड नोट नहीं मिला है, इससे मामला काफी पेचीदा हो गया है। एमजी रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मनीष लुल्ला के फोन की भी जांच करेगी। साथ ही परिजनों से पूछताछ करेगी।

No comments: