5वीं-6वीं क्लास की छात्राओं ने साफ किया शौचालय: ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के विधानसभा का मामला, कलेक्टर ने डीईओ को सौंपी जांच

 गुना। गुना में छात्राओं के शौचालय साफ करने का इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छात्राओं के शौचालय साफ करने का इमेजपंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की विधानसभा बमोरी में स्थित चकदेवपुर गांव की है। इससे मामला काफी कंट्रोवर्सी हो गया है।फिलहाल मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने डीईओ को सौंपा है। इस मामले में कैमरे के सामने कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।

दरअसल पूरा मामला गुना ब्लॉक के चकदेवपुर प्राइमरी स्कूल का है। 5वीं-6वीं की छात्राओं द्वारा विद्यालय के शौचालय की सफाई करते कुछ फोटो सामने आए थे। इसमें छात्राएं झाड़ू थामकर शौचालय को साफ करती नजर आ रही थीं। छात्राएं इसके लिए बाहर हैंडपंप से बाल्टी में पानी भी लाती हैं। इधर, जैसे ही छात्राओं द्वारा शौचालय सफाई का मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त स्कूल में जांच के लिए भेजा।

  • इसे लेकर जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की सूचना उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई और तत्काल प्रभाव में वे विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का यह भी कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यदि यह मामला सत्य निकला तो शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

छात्राओं ने अपने मन से शौचालय साफ करने की बात कही
वहीं मामले में शौचालय साफ करने वाली छात्राओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपनी स्वेच्छा से शौचालय में पानी डाल रही थी क्योंकि वह गंदा हो गया था। उसे किसी भी टीचर ने नहीं बोला ऐसा करने को नहीं कहा था।

वहीं सवाल यह उठता है कि यदि शिक्षकों के द्वारा उन बच्चों को ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया तो क्यों बच्चियां खुद से शौचालय साफ कर रही थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि शायद उन बच्चियों को शिक्षकों द्वारा डरा धमकाकर इस तरह के बयान दिलवाए गए हैं।

रिश्वत लेना पड़ा महंगा: जल संसाधन विभाग का क्लर्क 15 हजार की घूस लेते पकड़ाया, सुरक्षा निधि निकालने ठेकेदार से मांगे थे पैसे

 जबलपुर। मध्यप्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जबलपुर में जल संसाधन विभाग के क्लर्क को EOW की टीम ने 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा है। इससे पहले आज ही भोपाल में लोकायुक्त ने विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी को 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा था।

दरअसल, जल संसाधन विभाग में पदस्थ क्लर्क संदीप मस्के ने ठेकेदार नरेंद्र सिंह परिहार से 12 लाख सिक्योरिटी डिपाॅजिट वापस देने के बदले 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत जबलपुर EOW से कर दी। फरियादी की शिकायत पर टीम ने कार्यालय में छापा मारकर रिश्वतखोर क्लर्क को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों औऱ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल जबलपुर EOW ने आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • प्रदेश में लगातार ट्रैप हो रहे भ्रष्ट अधिकारी

मध्यप्रदेश में हर रोज सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा रहे हैं। आज ही भोपाल में लोकायुक्त ने विद्युत यांत्रिकी विभाग के एक अधिकारी को 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। फिर भी भ्रष्टाचार से लिप्त कर्मी बाज नहीं आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कठोर कार्रवाई नहीं होने से ‘करप्ट’ कर्मचारी बेखौफ होकर रिश्वत मांगते हैं और नहीं देने पर काम करने में आनाकानी करते हैं।

सीएम की मार्निंग क्लासः शिवराज ने सख्त तेवर में कहा- जिसने गड़बड़ी की है उसकी सेवा समाप्त कर जेल भेजो, CM की फोनो जनसभा

 भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मॉर्निंग एक्शन की बैठक में आज सागर जिले के अधिकारियों की क्लास लगाई। अधिकारियों की क्लास में सीएम के आज सख्त तेवर देखने को मिले। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि रोजगार सहायक जिसने गड़बड़ी की है उसकी सेवा समाप्त कर जेल भेजो।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर जिले की समीक्षा की। बैठक में सागर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे। सागर जिले की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना ग्रामीण में शिकायत आई है। रोजगार सहायक जिसने गड़बड़ी की है उसकी सेवा समाप्त कर जेल भेजो। कई हितग्राहियों की राशि दूसरे खातों में पहुंची, इसकी जांच हो। सीएम हेल्पलाइन में आप 12वें नंबर पर है। बी ग्रेड में हैं, स्तर बढ़ाए।

बता दें कि बिजली आपूर्ति को लेकर सीएम को कई शिकायतें मिली।कहा बिजली को लेकर हम सब्सिडी दे रहे हैं.जनता को फायदा मिलना चाहिए। एकल जल योजना में शिकायतें मिल रही है। नल जल योजना में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को गंभीरता से ले, कोई हितग्राही शेष ना रहे।

सीएम शिवराज की फोनो जनसभा
खराब मौसम की वजह से सीएम शिवराज केंदाटोला नहीं पहुंच पाए। सभा में नहीं पहुंचने के लिए सीएम ने जनता से माफी मांगी। हेलीपैड से मोबाइल फोन के जरिये सभा को सीएम ने संबोधित किया और अगले शिविर में पहुंचने का भरोसा दिलाया। कहा कि सभा का उद्देश्य है कि आपको योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त हो।

PFI कनेक्शन की अब हर जिले में होगी जांचः एमपी के 25 जिलों में नेटवर्क, मध्यप्रदेश के पांच जिले PFI का हॉट स्पॉट

 भोपाल। मध्यप्रदेश में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए के छापे के बाद अब प्रदेश के हर जिले में पीएफआई (PFI) कनेक्शन की जांच की जाएगी। छापे में मिले इनपुट के अनुसार एमपी के करीब 25 जिलों में PFI का नेटवर्क फैला है।

पांच जिलों को PFI का हॉट स्पॉट जिला बताया जाता है। श्योपुर, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन और खंडवा जिले PFI के हॉट स्पॉट है। तेजी से इन जिलों में संगठन की गतिविधियां बढ़ रही थी। एमपी पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के भी रडार पर इन ज़िलों में एक्टिव संगठन है। पीएपआई ने कई और नए जिलों में अपना कैडर खड़ा कर रहा था। छापे के दौरान CCTV कैमरों का DVR सिस्टम भी जब्त किया गया है। पुलिस और एजेंसी कट्टरपंथी कनेक्शन की बारीकी से जांच करेगी। पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में भी केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव हुई है।

जबलपुर दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने PFI को लेकर बोले ATS और NIA के द्वारा जॉइंट ऑपरेशन किया गया। मामले में कल एटीएस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया। इंदौर और उज्जैन में कार्रवाई की गई है। इन चारों पर UAPA के तहत कार्रवाई की जा रही है। आज आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।

पीएफआई छापा मामला: एनआईए ने कराया आरोपियों का मेडिकल परीक्षण, चारों को NIA विशेष कोर्ट में पेश करेगी

 भोपाल। मध्यप्रदेश में कल एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में दो जिले में छापेमार कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश के इंदौर और उज्जैन शहर से गिरफ्तार आरोपियों का कोर्ट में पेश करने के पहले आज मेडिकल परीक्षण कराया गया।

पीएफआई रेड मामले में NIA ने हिरासत में लिए चार आरोपियों का मेडिकल कराया है। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में चार आरोपियों की मेडिकल चेक-अप कराया गया। PFI के चारों सदस्यों को 11 बजे के बाद NIA की विशेष कोर्ट में पेश कर सकती है। पकड़े गए आरोपियों में तीन इंदौर और एक उज्जैन से शामिल है।

बता दें कि इंदौर से संगठन का राज्य सरगना अब्दुल करीम, मोहमद खालिद,जावेद और उज्जैन से मोहम्मद जमील गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि आतंकी संगठन सूफा से जुड़े 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जाएगी। जयपुर कोर्ट में NIA ने चार्जशीट दाखिल की है। 11 आरोपियों में से मुख्य आरोपी इमरान समेत 10 आरोपी मध्यप्रदेश के रहवासी है।

NIA की जांच में कई बड़े अहम खुलासे हुए है। खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से सभी आरोपी प्रभावित थे। मुख्य साजिशकर्ता इमरान मीटिंग और ट्रेनिंग करवाता था। 30 अप्रैल 2022 में 11 आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री जप्त हुई थी। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किए गए थे। मुख्य साजिशकर्ता इमरान समेत 10 आरोपी मध्यप्रदेश के रतलाम के रहवासी बताए जाते हैं।

मानवता को शर्मसार करने वाली दो तस्वीरेंः मुक्तिधाम नहीं होने पर बरसते पानी के बीच तिरपाल लगाकर तो दूसरी तरफ पाइप और टीन सेड लगाकर अंतिम संस्कार किया

 भिण्ड। भिंड में मानवता को शर्मसार करने वाली 2 दिन के अंदर दो तस्वीरें सामने आई है। एक ओर मुक्तिधाम नहीं होने पर बरसते पानी के बीच लोगों ने तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया। वहीं दूसरी तरफ रफ पाइप और टीन सेड लगाकर अंतिम संस्कार किया गया।

दरअसल भिण्ड जिले के गौहद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाराहेड के ग्राम मानपुरा में अंतिम संस्कार के लिए तिरपाल लगाने के बाद एक वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दूसरी ओर भिण्ड से कुछ भी दूर पर बसें चौकी गांव में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार पाइप और टीन के तख्ते लगाकर करना पड़ा।

मानपुरा गांव निवासी वृद्ध महिला कैलाशी बाई का निधन हो गया तो उनके परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शमसान घाट पर ले गए। बारिश लगातार होने की वजह से तथा गाँव से शमसान घाट तक रास्ता न होने के कारण परिजन डेडबॉडी को लगभग 500 मीटर दूर कीचड़ में ले गए। यहां शमसान घाट पर टीनशेड न होने की वजह से परिजनों को तिरपाल ऊपर तान कर खड़े होकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।

जिले में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां मुक्तिधाम नहीं

सरकार की तमाम पंच परमेश्वर तथा मनरेगा जैसी योजनाओं को धरातल पर धराशाही होते देखा। सरकार इन योजनाओं के तहत जहां हर साल हर पंचायत में लाखों रुपयों के कागजी काम के नाम पर भ्रष्टाचार होता है, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सांठगांठ से भृष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। आज भी कई गाँव ऐसे है जहाँ आज तक न तो शमशान घाट पर टीनशेड लगाया है न ही वहाँ तक पहुंचने के लिए रोड है। कुछ माह पहले भी अजमेर गांव से शमशान ना होने के चलते सड़क पर अंतिम संस्कार करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तब भिण्ड कलेक्टर ने सचिव को निलंबित कर तत्काल श्मशान बनाने के आदेश जारी किए थे। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में नवंबर तक मुक्तिधाम निर्माण करवाने के निर्देश दिए थे लेकिन शासन के आदेश की धज्जियां निचले स्तर पर किस प्रकार बनाई जाती है। इसकी यह बानगी एक बार फिर बरसात के चलते फिर सामने आ गई है।

नवंबर तक सभी ग्रामों में मुक्तिधाम बन जाएंगेः पंचायत सीईओ

मामले में पंचायत सीईओ जेके जैन ने कहा कि आने वाले 1 नवंबर तक सभी ग्रामों में मुक्तिधाम बन जाएंगे और आज सामने आए इन दोनों मामलों में जांच कराई जा कर के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी! बुरखा पहनी हुई दो महिलाएं खिलाने के लिए मांगी, मां पर्ची बनवाकर आई तो महिलाएं समेत बच्ची गायब थी, उसके बाद क्या हुआ पढ़िए

 सागर। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब अचानक एक बच्ची के चोरी होने की बात सामने आई। बच्ची चोरी की सूचना से बीएमसी प्रबंधन समेत पुलिस के भी होश उड़ गये की बच्चा कौन चुरा ले गया। दरअसल बच्ची की मां काउंटर पर पर्ची बनवा रही थी। इसी दौरान बुरखा पहनी हुई दो महिलाओं ने खिलाने के लिए मांगा। मां पर्ची बनवाकर आई तो महिलाएं समेत बच्ची गायब थी।

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन इसी दौरान वहां एक थैला पड़ा हुआ मिला जिसमें नवजात रखा हुआ था। जिसके बाद उसकी मां और परिवार के लोगों की जान में जान आई।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9 सितंबर को सेमराबाग निवासी रीना शिल्पी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। वो बुधवार को अपने परिजनों के साथ परिवार नियोजन कराने बीएमसी आई थी। जब वो काउंटर पर पर्ची बनवा रही थी। तभी पास ही बुरखा पहनकर बैठी दो महिलाओं ने उन्हें बच्चा देने की बात कही। तो रीना ने बच्ची को उनकी गोद में देकर पर्ची बनवाने लगी। लेकिन जब कुछ ही देर में वो वापिस आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उसकी बच्ची गायब थी। वो महिलाएं भी वहां नहीं थी। परिजनों ने उसे तलाश कर बीएमसी प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। मौके पर चौकी पुलिस भी पहुंची।
बच्ची की मां रीना ने बताया कि महिलाएं बुर्का पहने थी। जिससे सीसीटीवी फुटेज देखे गये। जिसमें कई महिलाएं बुर्के में नज़र आई। उसकी तलाश की ही जा रही थी तभी तकरीबन आधे घंटे बाद बीएमसी परिसर में एक प्लास्टिक का थैला रखा मिला। जिसमें बच्ची की रोने की आवाज आई। थैले में महिला की बेटी समाइरा थी। मामले में पुलिस उन महिलाओं की तलाश में जुटी है, जो बच्चा ले गई थी।

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

 भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. एमपी के कई संभागों में बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में भी ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में ऑरेंज अलर्ट है. नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, धार, सीधी, पन्ना, दमोह, सागर, डिंडौरी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिले में यलो अलर्ट जारी की गई है.

इन्हीं जिलों में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के असर के कारण बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसलिए बाहर निकलने के पहले बारिश को लेकर सतर्क रहें और सावधानियां जरूर बरतें. बता दें कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में बारिश हुई है.

रंगीन मिजाज टीचर ने छात्राओं के नोट बुक में ‘Meet Me’ और ‘I Love You’ लिखाः राज हाइट्स-द ग्लोबल स्कूल का मामला, परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

 रायसेन। इस वक्त की बड़ी खबर आई है। राज हाइट्स-द ग्लोबल स्कूल (Raj Heights-The Global School) के रंगीन मिजाज क्रिश्चन टीचर ने हिंदू छात्राओं के नोट बुक में ‘Meet Me’ और ‘I Love You’ लिखकर उन्हें दिया। आरोपी शिक्षक स्कूल में ‘फादर’ भी है। छात्राओं ने प्रश्न को हल करने के बाद शिक्षक को जांच के लिए दिया था। 3 हिंदू छात्राओं ने जब अपान नोटबुक देखा तो उसमें फादर ने ‘मीट मी’ और ‘आई लव यू’ लिखकर अपना सिग्नेचर किया था। इसके बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद काफी संख्या में परिजन स्कूल पहुंचकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची। इसके बाद आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाने ले गई।

दरअसल पूरा मामला रायसेन जिले के मंडीदीप स्थित राज हाइट्स-द ग्लोबल स्कूल की है। मामला 14 दिन पुराना है। मामले का खुलासा 20 सितंबर को हुआ। क्रिश्चन टीचर ने जिन 3 हिंदू लड़कियों को नोट बुक दिया उसमें ‘मीट मी’ और ‘आई लव यू’ लिखा था। बगल में 6 सितंबर 2022 की तारीख अंकित है। साथ ही आरोपी शिक्षक का सिग्नेचर है। इसे लेकर छात्राओं ने अपने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को काफी संख्या में परिजन स्कूल पहुंच गये। परिजन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। स्कूल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया।पुलिस आरोपी टीचर को थाने ले आई है। मामले में अबतक FIR की जानकारी नहीं मिली है।

आरोपी शिक्षक को पकड़कर ले जाती हुई पुलिस


7वीं-8वीं क्लास में पढ़ती है छात्राएं

क्रिश्चन टीचर ने जिन तीन हिंदू लड़कियों के नोट बुक में ‘Meet Me’ और ‘I Love You’ लिखा वो तीनों 7वीं-8वीं क्लास में पढ़ती है। शिक्षक के इस व्यवाहर से छात्राएं काफी सदमे में हैं। घटना के बाद छात्राएं काफी डर गई है। छात्राएं घटना के दूसरे दिन भी काफी देर तक रोती रही। परिजन आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही हैः तहसीलदार

वहीं इस मामले में तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी ने कहा कि लड़की के परिजनों ने एक शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जैसे ही जांच होती है आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नोटः जानकारी के अनुसार खबर अपडेट होते रहेगा

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना ग्रामीण को पड़ा भारीः कलेक्टर ने भिजवाया जेल, क्या है मामला, पढ़ें खबर

 दतिया। जिले के एक किसान को शिकायत करना भारी पड़ गया। सीएम हेल्पलाइन में लोक निर्माण विभाग की बार बार शिकायत के कारण कलेक्टर ने किसान को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम गुढ़ा का एक ग्रामीण किसान राजेंद्र यादव कलेक्ट्रेट में शिकायत लेकर पहुंचा था। जिला प्रशासन के मुताबिक राजेंद्र यादव शिकायतें करने का आदी है। उसने सीएम हेल्पलाइन में एक ही मोबाइल नंबर से 70 से अधिक शिकायत करने वाला जन सुनवाई में भी आया था। कलेक्टर संजय कुमार ने राजेंद्र यादव को धारा 151 में जेल भेज दिया।

शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में आज एक ऐसा व्यक्ति भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने एक ही मोबाइल नम्बर से सीएम हेल्प लाइन में विभिन्न विभागों से संबंधित 71 शिकायतें थी। कलेक्टर संजय कुमार ने जन सुनवाई में उस व्यक्ति द्वारा की गई फर्जी शिकायतों को समझने में देर नहीं लगी। उन्होंने फर्जी शिकायत करने वाले को तत्काल जेल भेजने की कार्रवाई की। दतिया जनपद पंचायत के ग्राम गुढ़ा निवासी राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव पिता दयाराम सीएम हेल्प लाइन के तहत एक ही मोबाइल नम्बर से विभिन्न विभागों के विरूद्ध शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत करने के उद्देश्य से की।
राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव ने शिकायतों पर कार्यवाही न होने के संबंध में जन सुनवाई में आज जिला कलेक्टर संजय कुमार से कहा कि मेरे द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कई शिकायतें की गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कलेक्टर को शिकायतकर्ता की बात पर शंका होने पर उन्होंने उसके द्वारा किए गए नंबर से शिकायतों का जब डिटेल निकलवाया। यह बात सामने आई कि राजेन्द्र उर्फ बच्ची यादव फर्जी तरीके से एक ही मोबाइल नम्बर से विभिन्न विभागों में शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत कर रहा था। कलेक्टर ने उसके इस कृत्य को देखते हुए उसे जेल भेजने की कार्रवाई।

    Honey Trap: ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाला भी हुस्न के जाल में फंसा, हसीना ने कैमरे के सामने अपने कपड़े खोलकर बना लिये अश्लील वीडियो, फिर चला ब्लैकमेलिंग का खेल

     खंडवा। खंडवा में हनीट्रैप (Honeytrap in Khandwa) का खेल लगातार सोशल मीडिया पर अपना जाल फैला रहा है। इस बार हनीट्रैप के जाल में ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाला ब्रह्मचारी फंस गया। हसीना ने ब्रह्मचारी को वीडियो कॉल किया। इसके बाद लाईव वीडियो कॉल पर कैमरे के सामेन ही अपने पूरे कपड़े उतार दिए। ब्रह्मचारी व्य़ापारी भी हुस्न के जाल में फंस गया और युवती को न्यूड होते हुए देखते रहा। इस दौरान ब्लैकमेलर हसीना (Blackmailer Hasina) ने वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी को ब्लैकमेल कर कई बार रुपए ठगे। ब्लैकमेलिंग के परेशान व्यापारी मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पूरा मामला खंडवा के सिंधी कॉलोनी का है।

    व्यापारी ने पुलिस को बताया कि, वह एक व्हाट्सअप ग्रुप चलाते हैं जिसमें वो लोगों को ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाते हैं। उनके मुताबिक, ‘कुछ दिन पहले एक लड़की ने उन्हें व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया। लड़की के अश्लील वीडियो को देखकर वो खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए और उसके जाल में फंस गए। उसका फोटो लगा कर युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया इसके बाद से उसके साथ ठगी का यह खेल शुरू हुआ।

    क्राइम ब्रांच ऑफिसर और यूट्यूब चैनल का हेड बनकर भी ठगे रुपये

    व्यापारी ने बताया कि पहले युवती ने और उसके साथी युवक ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया। फोन कर उसे धमकाया कि अगर वह उनकी डिमांड पूरी नहीं करता है तो वह उसके इस वीडियो को वायरल कर देंगे। इसके बाद व्यवसाय ने डर की वजह से उन्हें 10 हजार रुपये दिए। यह राशि ठगों के खाते में डाली। इन रुपयों के मिलने के बाद उसे साइबर क्राइम से अधिकारी बोल रहा हूं बनकरकर एक युवक ने फोन किया। उसने कहा कि आपका मामला हमारे पास आया है। अगर आप चाहते हैं तो इस मामले में को सुलझाया जा सकता है। इसके बाद उन्हें किसी तरह का फोन नहीं आएगा। इसके लिए उन्हें 18 हजार देना होंगे। इस फोन के बाद व्यवसायी को यूट्यूब चैनल के नाम से भी एक फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह यूट्यूब चैनल का हेड बोल रहा है। उनका एक वीडियो यूट्यूब पर देखा जा रहा है। अगर वह इस वीडियो को हटाना चाहते हैं तो इसके बदले में उन्हें 20 हजार रुपये देना होंगे। इस तरह से आ रहे फोनों से परेशान व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली। एसपी कार्यालय और मोघट थाने में अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी। साथी ठगों पर कार्रवाई करने की मांग की।

    एसपी कार्यालय में हर दिन 2-3 हनीट्रैप मामले पहुंच रहे

    जानकारी के मुताबिक एसपी कार्यालय में हर दिन दो से तीन हनीट्रैप मामले के शिकायत पहुंच रही है। इस तरह एक माह में 30 से अधिक मामले पुलिस के पास इस तरह के ब्लैकमेलिंग के है। इन सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है बताया जाता है कि ठगों की लिंक चीन से जुड़ी हुई है।

    किसी भी अनजान व्यक्ति से चैट न करेंः खंडवा एसपी

    सोशल मीडिया पर हो रही इस ठगी को लेकर खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। पहले युवती ने व्यवसायी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर पर चैटिंग के बाद युवती ने कुछ अश्लील वीडियो बनाएं। ब्लैकमेलिंग भी की गई। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। साथ ही लोगों से अपील भी करते हैं कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति से ना फेसबुक पर ना व्हाट्सएप पर किसी प्रकार की चैट करें। ब्लैक मेलिंग में ना फंसे अगर ऐसी कोई मामला आपके साथ होता है तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से करें।

    मेधावी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी: इस दिन CM बांटेंगे लैपटॉप खरीदने के लिए राशि, प्रदेश के 91 हजार 617 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

     भोपाल। सत्र 2021-22 की कक्षा 12वीं के मेधावी छात्रों को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 3 अक्टूबर को लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। सीएम शिवराज मेधावी छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए 25000 रुपए ऑनलाइन माध्यम से डालेंगे।



    इन छात्रों का मिलेगा लैपटॉप

    • दरअसल, शासकीय और अशासकीय स्कूलों से 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए मिलेंगे। साथ ही व्यावसायिक उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

    प्रदेश के 91 हजार 617 छात्रों का मिलेगा लाभ
    इस योजना के तहत प्रदेश के 91 हजार 617 मेधावी छात्रों के अकाउंट में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की जाएगी। कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट की जानकारी 26 सितंबर तक शिक्षा पोर्टल पर अपलोड़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

    VIDEO: पिकअप में सवार होकर आए बदमाशों ने कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

     नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच मनासा रोड पर स्थित टोल पर कर्मचारियों से साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां आज सुबह पिकअप में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। साथ ही टोल बूथ में भी तोड़फोड़ की। पूरी घटना बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

    दरअसल, ग्राम रेवली देवली और बोरखेड़ी के बीच स्थित टोल नाका पर 10 से 12 लोग 3 पिकअप में सवार होकर आए और टोल पर मौजूद कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। साथ ही बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ भी की। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। VIDEO में साफ देख रहा है कि दो-तीन पिकअप में सवार होकर 10 से 12 बदमाश टोल प्लाजा पर आते हैं और लाठी-डंडों से कर्मचारियों की दनादन पिटाई कर फरार हो जाते हैं।

    वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तोड़फोड़ के बाद आरोपियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । फिलहाल मारपीट की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।