नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच मनासा रोड पर स्थित टोल पर कर्मचारियों से साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां आज सुबह पिकअप में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। साथ ही टोल बूथ में भी तोड़फोड़ की। पूरी घटना बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
दरअसल, ग्राम रेवली देवली और बोरखेड़ी के बीच स्थित टोल नाका पर 10 से 12 लोग 3 पिकअप में सवार होकर आए और टोल पर मौजूद कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। साथ ही बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ भी की। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। VIDEO में साफ देख रहा है कि दो-तीन पिकअप में सवार होकर 10 से 12 बदमाश टोल प्लाजा पर आते हैं और लाठी-डंडों से कर्मचारियों की दनादन पिटाई कर फरार हो जाते हैं।

वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तोड़फोड़ के बाद आरोपियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । फिलहाल मारपीट की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment