मेधावी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी: इस दिन CM बांटेंगे लैपटॉप खरीदने के लिए राशि, प्रदेश के 91 हजार 617 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

 भोपाल। सत्र 2021-22 की कक्षा 12वीं के मेधावी छात्रों को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 3 अक्टूबर को लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। सीएम शिवराज मेधावी छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए 25000 रुपए ऑनलाइन माध्यम से डालेंगे।



इन छात्रों का मिलेगा लैपटॉप

  • दरअसल, शासकीय और अशासकीय स्कूलों से 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए मिलेंगे। साथ ही व्यावसायिक उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

प्रदेश के 91 हजार 617 छात्रों का मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत प्रदेश के 91 हजार 617 मेधावी छात्रों के अकाउंट में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की जाएगी। कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को पात्र विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट की जानकारी 26 सितंबर तक शिक्षा पोर्टल पर अपलोड़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments: