सागर। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब अचानक एक बच्ची के चोरी होने की बात सामने आई। बच्ची चोरी की सूचना से बीएमसी प्रबंधन समेत पुलिस के भी होश उड़ गये की बच्चा कौन चुरा ले गया। दरअसल बच्ची की मां काउंटर पर पर्ची बनवा रही थी। इसी दौरान बुरखा पहनी हुई दो महिलाओं ने खिलाने के लिए मांगा। मां पर्ची बनवाकर आई तो महिलाएं समेत बच्ची गायब थी।
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन इसी दौरान वहां एक थैला पड़ा हुआ मिला जिसमें नवजात रखा हुआ था। जिसके बाद उसकी मां और परिवार के लोगों की जान में जान आई।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9 सितंबर को सेमराबाग निवासी रीना शिल्पी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। वो बुधवार को अपने परिजनों के साथ परिवार नियोजन कराने बीएमसी आई थी। जब वो काउंटर पर पर्ची बनवा रही थी। तभी पास ही बुरखा पहनकर बैठी दो महिलाओं ने उन्हें बच्चा देने की बात कही। तो रीना ने बच्ची को उनकी गोद में देकर पर्ची बनवाने लगी। लेकिन जब कुछ ही देर में वो वापिस आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उसकी बच्ची गायब थी। वो महिलाएं भी वहां नहीं थी। परिजनों ने उसे तलाश कर बीएमसी प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। मौके पर चौकी पुलिस भी पहुंची।
बच्ची की मां रीना ने बताया कि महिलाएं बुर्का पहने थी। जिससे सीसीटीवी फुटेज देखे गये। जिसमें कई महिलाएं बुर्के में नज़र आई। उसकी तलाश की ही जा रही थी तभी तकरीबन आधे घंटे बाद बीएमसी परिसर में एक प्लास्टिक का थैला रखा मिला। जिसमें बच्ची की रोने की आवाज आई। थैले में महिला की बेटी समाइरा थी। मामले में पुलिस उन महिलाओं की तलाश में जुटी है, जो बच्चा ले गई थी।
No comments:
Post a Comment