5वीं-6वीं क्लास की छात्राओं ने साफ किया शौचालय: ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के विधानसभा का मामला, कलेक्टर ने डीईओ को सौंपी जांच

 गुना। गुना में छात्राओं के शौचालय साफ करने का इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छात्राओं के शौचालय साफ करने का इमेजपंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की विधानसभा बमोरी में स्थित चकदेवपुर गांव की है। इससे मामला काफी कंट्रोवर्सी हो गया है।फिलहाल मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने डीईओ को सौंपा है। इस मामले में कैमरे के सामने कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है।

दरअसल पूरा मामला गुना ब्लॉक के चकदेवपुर प्राइमरी स्कूल का है। 5वीं-6वीं की छात्राओं द्वारा विद्यालय के शौचालय की सफाई करते कुछ फोटो सामने आए थे। इसमें छात्राएं झाड़ू थामकर शौचालय को साफ करती नजर आ रही थीं। छात्राएं इसके लिए बाहर हैंडपंप से बाल्टी में पानी भी लाती हैं। इधर, जैसे ही छात्राओं द्वारा शौचालय सफाई का मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त स्कूल में जांच के लिए भेजा।

  • इसे लेकर जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की सूचना उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई और तत्काल प्रभाव में वे विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का यह भी कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यदि यह मामला सत्य निकला तो शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

छात्राओं ने अपने मन से शौचालय साफ करने की बात कही
वहीं मामले में शौचालय साफ करने वाली छात्राओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपनी स्वेच्छा से शौचालय में पानी डाल रही थी क्योंकि वह गंदा हो गया था। उसे किसी भी टीचर ने नहीं बोला ऐसा करने को नहीं कहा था।

वहीं सवाल यह उठता है कि यदि शिक्षकों के द्वारा उन बच्चों को ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया तो क्यों बच्चियां खुद से शौचालय साफ कर रही थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि शायद उन बच्चियों को शिक्षकों द्वारा डरा धमकाकर इस तरह के बयान दिलवाए गए हैं।

No comments: