MP: नदी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम बच्चों की तलाश में जुटी

 इंदौर। मप्र के इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित शंकर बाग के कान्ह नदी में खेलते वक्त दो सगे भाई डूब गए. जिन्हें पास ही रहने वाले निवासियों ने देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस, नगर निगम और एसडीएआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश में जुटी है.

परिजनों के मुताबिक बच्चे 3 बजे खेलने बोलकर घर से निकले थे. इसके बाद वे खेलते वक्त नदी के पास पहुंच गए, जहां पर दोनों बच्चे डूब गए. एक बच्चे का नाम यश बंसल 9 साल और दूसरा क्रिश बंसल 5 साल बताया जा रहा है. दोनों ही सगे भाई हैं.

पुलिस के मुताबिक बहाव तेज होने के कारण बच्चों को ढूंढने में भी काफी परेशानियां आ रही है. शाम 5 बजे से एसडीएआरएफ की टीम ने सर्चिंग शुरू की थी. लगातार नदी के 4 किलोमीटर की एरिया को अब तक सर्च किया जा चुका है, लेकिन बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला. फिलहाल लगातार सर्चिंग जारी है. क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी.

MP BREAKING: उज्जैन के पोहा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 महिलाओं की जिंदा जलने से मौत, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख

 उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है. नागझिरी थाना क्षेत्र में उद्योगपुरी स्थित पोहा फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग में जिंदा जलने से तीन महिलाओं को मौत हो गई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फैक्ट्री में लगी आग में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घटना की सूचना के बाद कलेक्टर और एसपी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. इस हादसे पर सीएम शिवराज ने भी दुख जताया है.

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि पोहा फैक्ट्री में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई, जिनके शव निकाल लिए गए हैं. एक महिला घायल हैं, जिसका अस्पताल में जांच चल रहा है. आग किन परिस्थियों में लगी है. आग संबंधी सभी उपकरण थे या नहीं, इस संबंध में जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतकों में दुर्गा (45 वर्ष) निवासी बोरखेड़ी, आगर और ज्योतिबाई निवासी नागझिरी शामिल है. वहीं सीमा नाम की महिला घायल है.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि उज्जैन की पोहा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे में श्रमिकों के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ।। ॐ शांति ।।

आवासीय बालक छात्रावास से 4 बच्चे लापता, चौकीदार का 20 हजार भी गायब, पैसे लेकर भागने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

 सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के जवाहर नगर स्थित सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास से 4 बच्चे लापता हो गए हैं. सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई. बीती रात दीवार कूदकर भागने की आशंका है. लापता हुए सभी छात्र कक्षा 8वीं के है. आवासीय बालक छात्रावास के चौकीदार शुभम सिंह पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात को खाना खाने के बाद 11 बजे के आसपास बच्चे और और चौकीदार सो गया था. लेकिन सुबह 4  बच्चे लापता मिले. चौकीदार ने 20 हजार वेतन निकाला था, वो भी गायब है. छात्र उसकी अलमारी से निकाल कर ले गए है.

जो बच्चे लापता हैं, उनमें प्रदुम वर्मा गजाज़ ग्राम थाना रामनगर का निवासी, योगेंद्र सिंह कोठी का निवासी, सुनीत पयासी शिवराजपुर ग्राम थाना सिंहपुर का निवासी और ज्ञानू प्रजापति खोही ग्राम का निवासी शामिल है. चारों शासकीय विद्यालय प्रेम नगर में अध्ययनरत है. फिलहाल मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी डी.पी.सी विष्णु त्रिपाठी ने संज्ञान लेकर मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है. डी पी सी ने जांच पड़ताल में पाया कि रात को छात्रावास से वार्डेन नादरत थे और चौकीदार सोया हुआ था. जिससे छात्रों को अपनी पहले से तय प्लानिग में कामयाब होने का मौका मिल गया. शिक्षा अधिजारी ने वार्डन सुखेंद्र सिंह और चौकी दार शुभम सिंह पर कार्रवाई की बात कही है.

मप्र पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी: प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का थोक में तबादला, कई जिलों के बदले गए पुलिसकर्मी

 भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है. इसी बीच भोपाल पुलिस मुख्यालय से बड़े पैमाने पर प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला किया गया है. कई जिलों के आरक्षक इधर से उधर किए गए हैं. भोपाल पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हुआ है.

देखिए तबादला आदेश


    एमपी सियासत की बड़ी खबरः कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी से साधा संपर्क, कांग्रेस बोली- किसी ने संपर्क किया तो सबूत दें

     भोपाल। मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री अरुणोदय चौबे द्वारा पार्टी से इस्तीफा और बीजेपी का दामन थामने के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। इस्तीफे के बाद कांग्रेस की राजनीति में जहां हलचल मच गई है, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

    पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि एकबार फिर कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी (BJP) से संपर्क साधा है। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी से संपर्क किया। अभी विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों ने अपनी पीड़ा बताई है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पार्टी में उनका भविष्य अंधेरे में है। बीजेपी के अच्छे काम से विधायक प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि वो बीजेपी की तरफ आना चाहते हैं। कांग्रेस के विधायक अपने क्षेत्र का भला चाहते है, इसलिए बीजेपी में आना चाहते है। कांग्रेस से उनका मोहभंग हो गया है। विधायक बेहद दुखी है।उनको मालूम है कि उनको वोट ही नहीं मिलेंगे।

    बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने रामपाल पर हमला है। कहा कि रामपाल के दावों में दम नहीं है। कांग्रेस के किसी विधायक ने संपर्क साधा है तो रामपाल सबूत दें। कांग्रेस विधायक एकजुट और कोई नाराज नहीं है। विधायकों को परेशान कर बीजेपी पार्टी में शामिल करवाना चाहती है।
    बीजेपी देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है।


    Big breaking: कुख्यात बदमाश ने बीजेपी नेता का धारदार हथियार से रेता गला, हालत गंभीर, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

     मंडला। जिले के बीजाडांडी में जिलाबदर कुख्यात बदमाश जावेद उर्फ बकरीदी ने बीजेपी नेता युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री विकास यादव पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश ने हथियार से विकास का गला रेतकर लहूलुहान कर दिया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

    जानकारी के अनुसार विकास यादव पर बीती रात 10 बजे के आसपास घर का छप्पर तोड़कर हमला किया है। पुराने विवाद के चलते कुख्यात बदमाश जावेद ने मौका पाकर पीछे से गर्दन में हमला करते हुए पेट पर भी चाकू मार दिया। हमला होते ही वह चीख पड़ा।

    मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आऱोपी कुख्यात बदमाश की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जबलपुर मण्डला मार्ग पर जाम लगाकर आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की मांग की है।

    ‘हेलमेट पहनने वालों की मदद करता है भगवान’, पुलिस ने पोस्ट किया वीडियो

     पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. 15 सेकंड के वीडियो में दिखाय गया है कि एक मोटरसाइकिल सवार को एक बार नहीं, बल्कि दो बार उसके हेलमेट ने उसे बचाया. वीडियो को दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सड़क सुरक्षा मानदंडों को बढ़ावा देने के लिए साझा किया गया है.

    वीडियो में, बाइक सवार सबसे पहले एक कार की टक्कर से सड़क पर गिर जाता है, लेकिन सिर पर हेलमेट होने के कारण वह बच जाता है. इसके बाद तभी एक बिजली का खंभा उस पर गिरता है, इस बार भी हेलमेट उसे चोट लगने से बचा लेता है.

    सड़क हादसों में हेलमेट न पहनने से कई लोगों की मौत हो जाती है. दिल्ली पुलिस कई बार हेलमेट पहनने को बढ़ावा दे चुकी है. इस बार दिल्ली पुलिस हेलमेट पहनने के फायदे दिखाने के लिए वीडियो मैसेज लेकर आई है.

    दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, भगवान उनकी मदद करते हैं जो हेलमेट पहनते हैं. दिल्ली पुलिस का ये ट्वीट अब वायरल हो गया है.

      MP में सिमी के 4 आतंकियों को सजा का ऐलान: कोर्ट ने 2 को आजीवन कारावास और 2 को 10-10 साल की सुनाई सजा, सबूतों के अभाव में 4 आरोपी छूटे

       भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. 2013 के सेंधवा कांड मामले में प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 4 आतंकियों को सजा सुनाई गई है. 2 आतंकियों को आजीवन कारावास और 2 को 10 साल की सजा मिली है. इसके साथ ही 4 लोगों को बरी भी किया गया है.

      दरअसल 2013 में सेंधवा में एटीएस की टीम ने सिमी आतंकियों को पकड़ा था. जिसमें 15 आरोपी बनाए गए थे. इस मामले में 7 लोगों का इनकाउंटर हुआ था. सिमी आतंकियों को आज जिला कोर्ट में पेश किया गया था. जहां करीब 9 साल बाद कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है.

      कोर्ट ने आंतकी उमेर दंडोति को आजीवन कारावास, मोहम्मद सादिक को आजीवन कारावास, इरफान नागोरी को 10 साल की सजा औऱ अबु फैजल को 10 साल की सजा सुनाई है. सबूतों के अभाव में 4 लोग छूट गए हैं. जिनके खिलाफ राज्य सरकार हाईकोर्ट जाएगी.

      बता दें कि 24 दिसंबर 2013 में सोलापुर के महाराष्ट्र के समीप आतंकियों के पास से विस्फोटक मिला था. पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ हुई थी. तब  देश के बड़े नेता और प्रसिद्ध लोगों की हत्या करने की तैयारी में थे.

      क्या है सिमी ?

      स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) भारत में प्रतिबंधित एक संगठन है. इसका गठन 25 अप्रैल 1977 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था. भारत सरकार की मान्यता है कि सिमी आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. इसके चलते सिमी भारत में आतंकवादी गतिविधियों में अपनी भागीदारी के लिए 2002 में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था. सिमी को अनलॉफुल ऐक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट 1967 (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित किया गया था.

      ये टीचर है या हैवान ? होमवर्क नहीं करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा, फिर गर्म लोहे से…

       Teacher Thrashed Student News: कुछ दिनों पहले शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया गया और सभी शिष्यों ने अपने गुरुओं को बधाई दी. एक शिक्षक (teacher) का अपने छात्र के जीवन में एक अलग स्थान होता है, लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी होते हैं, जिन्हें भक्षक बनने में देर नहीं लगती. वे अपने गुरु की गरिमा को कलंकित करके ऐसे काम करते हैं, जिससे इस समाज को बदनामी के अलावा कुछ नहीं मिलता. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सटे नवी मुंबई से सामने आया है, जहां शिक्षिका (teacher) ने अपने छात्र के साथ ऐसा व्यवहार किया कि कोई भी रूह कांप जाए.

      नवी मुंबई के पड़ोसी शहर मुंबई के खारघर इलाके में एक शिक्षिका ने पहले 3 साल की बच्ची को होमवर्क पूरा न करने पर बेरहमी से पीटा, फिर लोहे का गर्म तवा दाग दिया. बच्ची के शरीर पर जलने के निशान की जांच में पता चला कि साढ़े तीन साल की बच्ची को शिक्षिका ने गुस्से में गर्म तवे से दागा है.

      इस मामले में शिक्षिका के खिलाफ बाल शोषण की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी खारघर की रहने वाली महिला है जो मकरंद विहार, घारकुल सोसाइटी सेक्टर 15 खारघर क्षेत्र में ट्यूशन क्लास लेती है. अजीनाथ बावरे की साढ़े तीन साल की बेटी भी उसी ट्यूशन क्लास में पढ़ती है.

      घर आने पर हुआ खुलासा

      8 तारीख को हमेशा की तरह उसके माता-पिता ने उसे शाम 4 बजे कक्षा में छोड़ दिया और रात 8 बजे कक्षा से अपनी लड़की को घर वापस ले आए. जब वह वापस आई तो उसके गालों और हाथों पर जलने के निशान देखे. पीड़िता बोल नहीं पा रही थी. हालांकि मामला देर रात सामने आया और यह साफ हो गया कि उसकी हत्या गर्म तवे से की गई है. परिजनों ने उसका इलाज कर सोमवार देर रात महिला शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया.


      Flying Bike News: अब आसमान में उड़ेगी बाइक, सामने आई तस्वीर, जानिए कीमत और खासियत..

       Flying Bike News: आपने अब तक अपनी उड़ने वाली बाइक (flying bike) का नाम तो सुना ही होगा या फिर फिल्मों में देखा भी होगा, लेकिन अब उड़ने वाली बाइक असल दुनिया में भी आ गई है. इस उड़ने वाली बाइक का सपना जापानी कंपनी Airwins (Japanese company Airwins) ने साकार किया है.

      इस बाइक का अनावरण अमेरिका के डेट्रॉइट शहर (USA Detroit) में आयोजित ऑटो शो में किया गया है. बाइक को एक्स टूरिज्म नाम दिया गया है. इसे आप होवरबाइक भी कह सकते हैं.
      यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 40 मिनट तक उड़ सकती है. इसका लुक भी काफी आकर्षक है, काफी हद तक यह बाइक ( flying bike) स्पोर्ट्स बाइक (look of sports bike) का लुक देती है. कंपनी ने इसे ड्राइवर की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया है.
      मौजूदा मॉडल पेट्रोल (flying bike) पर आधारित है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर और भी कई प्लान बनाए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक के छोटे मॉडल और इलेक्ट्रिक मॉडल (electric models of flying bike) पर भी विचार कर रही है.
      इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 2-3 साल का समय लग सकता है. कंपनी 2025 तक अपने नए मॉडल से पर्दा हटा सकती है. नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है.
      फिलहाल यह बाइक जापान ( flying bike in Japan) में बेची जा रही है. कीमत की बात करें तो भारतीय मुद्रा के हिसाब से बाइक की कीमत 6 करोड़ रुपये तक हो सकती है.


      भूत-प्रेत का सायाः पत्नी का हुआ निधन, काम वाली ने बुजुर्ग को डराया, बोली- घर में घूम रही आत्मा, जान को खतरा बताकर लगाई लाखों की चपत, जानिए कहां का है मामला…

       CRIME NEWS: ठगी करने का एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक काम वाली ने एक बुजुर्ग को लाखों का चूना लगाया है. काम वाली ने बुजुर्ग से ये कहकर वारदात को अंजाम दिया कि, घर में आत्मा घूम रही है और तुम्हारी जान को खतरा है. इतना ही नहीं महिला ने कहा कि, आप दूसरे घर में दो दिन तक रहना, मैं इस घर में शांति कायम कर दूंगी. जिसके बाद बुजुर्ग के जाते ही महिला ने घर में रखे जेवर, नगदी और सामान पर हाथ सफाया कर लाखों का चूना लगा दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

      जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के डोंबिवली के मानपाड़ा इलाके में रहने वाले बुजुर्ग की पत्नी का निधन हो चुका है और बेटा विदेश में है. बुजुर्ग खोनी पलावा में अपने घर में अकेले रहते हैं. बुजुर्ग ने तृषा नाम की महिला को घर में खाना बनाने के काम पर रख लिया था. महिला बुजुर्ग के घर में पहुंची तो उसने बुजुर्ग से कहा कि आपके घर में किसी ने कुछ किया है. घर में आत्मा घूम रही है, तुम्हारी जान को खतरा है.

      इसके बाद महिला ने बुजुर्ग से सोने-चांदी के जेवरात मांगे. महिला ने कहा कि मैं मंत्र-तंत्र की सहायता से तुम्हारा संकट दूर कर दूंगी. महिला ने कहा कि आप दूसरे घर में दो दिन तक रहना, मैं इस घर में शांति कायम कर दूंगी. महिला की बातों में आकर बुजुर्ग अपने दूसरे घर में रहने चले गए. इस दौरान तृषा ने पूरे घर का सामान खाली कर दिया. इसके बाद जब बुजुर्ग घर लौटे तो उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद वह मानपाड़ा थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की.
      पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी महिला त्रिशा को गिरफ्तार कर उसके पास से सारा सामान जब्त कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवरात, फ्रिज, नकदी सहित कुल 15 लाख 87 हजार 700 रुपये का सामान बरामद किया है. आरोपी महिला त्रिशा केलुस्कर के साथ मरियम नाम की महिला भी शामिल थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

      मंत्री का रिश्तेदार बताकर लाखों की ठगी, जानिए शातिर महिला कैसे लोगों को बनाता था शिकार…

       एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं लोगों को शिकार बनाने के लिए महिला ने कई शादियां भी की. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.

      यह मामला तमिलनाडु के करूर जिले का है. महिला की पहचान 28 साल की सौम्या उर्फ सबरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला ने दस से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उसने कई पुरुषों से शादी कर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था. महिला यह दावा भी करती थी कि संबंधित विभाग के मंत्री उसके रिश्तेदार हैं. इसी झूठ के सहारे वह लोगों को शिकार बनाती थी.

      करूर और त्रिची जिले में फैलाया जाल
      शातिर महिला ने करूर और त्रिची जिले में ठगी का जाल बिछा रखा था. अपने झांसे में लोगों को लेने के लिए वह तरह-तरह की तरकीबों का इस्तेमाल करती थी. फिर चाहे मंत्री को रिश्तेदार बताना हो या शादी ही क्यों न करनी पड़े. ठगी का शिकार हुए लोग कई दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे. आखिरकार पीड़ितों को जानकारी मिली कि महिला अपने घर में है. आनन-फानन पीड़ित सीधे उसके घर पहुंचे और महिला को वहां पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

      आरोपी महिला से पूछताछ कर रही पुलिस
      मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पशुपतिपालयम थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि बिजली बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने और लाखों रुपये लूटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि आरोपी महिला ने कितने लोगों से कितनी ठगी की है. करूर अपराध शाखा के पुलिस उपाधीक्षक सुकुमार, सिटी पुलिस उपाधीक्षक देवराज और निरीक्षक सेंथिल कुमार आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं.

      CG BREAKING NEWS : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IPS मुकेश गुप्ता का निलंबन किया निरस्त

       रायपुर. निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता का निलंबन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निरस्त कर दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे कि 1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता 30 सितंबर को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो सकते हैं. ये आशंका थी कि मुकेश गुप्ता का रिटायरमेंट उनके निलंबित रहते ही होगा, लेकिन अब ये आशंका समाप्त हो गई है.

      आईपीएस गुप्ता ने अगस्त में केंद्रीय गृह मंत्रालय को अभ्यावेदन भेजा था. उस अभ्यावेदन में अभिलेखों जिसमें न्यायालय के आदेश राज्य सरकार के फाइलों की नोटशीट थी, उन्होंने लिखा था कि मेरे खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों पर सर्वोच्च न्यायालय और कैट ने रोक लगा दी है. मेरे विरुद्ध शुरु की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही पर भी रोक लगा दी गई है.

      केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 16 सितंबर को आदेश जारी कर आईपीएस मुकेश गुप्ता के निलंबन को निरस्त कर दिया है. बीते 9 फरवरी 2019 से मुकेश गुप्ता को निलंबित किए गए थे. वे डीजीपी पद पर पदोन्नत हो चुके थे. राज्य सरकार ने उन्हें डीजीपी से वापस रिवर्ट कर दिया था. मुकेश गुप्ता को कैट से राहत मिल गई, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की, इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित है, जो कभी भी सार्वजनिक हो सकता है.

      देखें आदेश की काॅपी –