MP: नदी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम बच्चों की तलाश में जुटी

 इंदौर। मप्र के इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित शंकर बाग के कान्ह नदी में खेलते वक्त दो सगे भाई डूब गए. जिन्हें पास ही रहने वाले निवासियों ने देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस, नगर निगम और एसडीएआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश में जुटी है.

परिजनों के मुताबिक बच्चे 3 बजे खेलने बोलकर घर से निकले थे. इसके बाद वे खेलते वक्त नदी के पास पहुंच गए, जहां पर दोनों बच्चे डूब गए. एक बच्चे का नाम यश बंसल 9 साल और दूसरा क्रिश बंसल 5 साल बताया जा रहा है. दोनों ही सगे भाई हैं.

पुलिस के मुताबिक बहाव तेज होने के कारण बच्चों को ढूंढने में भी काफी परेशानियां आ रही है. शाम 5 बजे से एसडीएआरएफ की टीम ने सर्चिंग शुरू की थी. लगातार नदी के 4 किलोमीटर की एरिया को अब तक सर्च किया जा चुका है, लेकिन बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला. फिलहाल लगातार सर्चिंग जारी है. क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी.

No comments: