भोपाल। मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री अरुणोदय चौबे द्वारा पार्टी से इस्तीफा और बीजेपी का दामन थामने के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। इस्तीफे के बाद कांग्रेस की राजनीति में जहां हलचल मच गई है, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि एकबार फिर कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी (BJP) से संपर्क साधा है। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी से संपर्क किया। अभी विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों ने अपनी पीड़ा बताई है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पार्टी में उनका भविष्य अंधेरे में है। बीजेपी के अच्छे काम से विधायक प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि वो बीजेपी की तरफ आना चाहते हैं। कांग्रेस के विधायक अपने क्षेत्र का भला चाहते है, इसलिए बीजेपी में आना चाहते है। कांग्रेस से उनका मोहभंग हो गया है। विधायक बेहद दुखी है।उनको मालूम है कि उनको वोट ही नहीं मिलेंगे।

बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने रामपाल पर हमला है। कहा कि रामपाल के दावों में दम नहीं है। कांग्रेस के किसी विधायक ने संपर्क साधा है तो रामपाल सबूत दें। कांग्रेस विधायक एकजुट और कोई नाराज नहीं है। विधायकों को परेशान कर बीजेपी पार्टी में शामिल करवाना चाहती है।
बीजेपी देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है।
No comments:
Post a Comment