सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के जवाहर नगर स्थित सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास से 4 बच्चे लापता हो गए हैं. सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई. बीती रात दीवार कूदकर भागने की आशंका है. लापता हुए सभी छात्र कक्षा 8वीं के है. आवासीय बालक छात्रावास के चौकीदार शुभम सिंह पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात को खाना खाने के बाद 11 बजे के आसपास बच्चे और और चौकीदार सो गया था. लेकिन सुबह 4 बच्चे लापता मिले. चौकीदार ने 20 हजार वेतन निकाला था, वो भी गायब है. छात्र उसकी अलमारी से निकाल कर ले गए है.

जो बच्चे लापता हैं, उनमें प्रदुम वर्मा गजाज़ ग्राम थाना रामनगर का निवासी, योगेंद्र सिंह कोठी का निवासी, सुनीत पयासी शिवराजपुर ग्राम थाना सिंहपुर का निवासी और ज्ञानू प्रजापति खोही ग्राम का निवासी शामिल है. चारों शासकीय विद्यालय प्रेम नगर में अध्ययनरत है. फिलहाल मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी डी.पी.सी विष्णु त्रिपाठी ने संज्ञान लेकर मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है. डी पी सी ने जांच पड़ताल में पाया कि रात को छात्रावास से वार्डेन नादरत थे और चौकीदार सोया हुआ था. जिससे छात्रों को अपनी पहले से तय प्लानिग में कामयाब होने का मौका मिल गया. शिक्षा अधिजारी ने वार्डन सुखेंद्र सिंह और चौकी दार शुभम सिंह पर कार्रवाई की बात कही है.
No comments:
Post a Comment