BIG BREAKING: MP के भिंड में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, बस के परखच्चे उड़े, एक्सीडेंट के बाद खाई में पलटा ट्रक, देखिए हादसे की तस्वीरें

 भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भिंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आसमे-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रक खाई में पलट गया है। इस भीषण सड़क हादसे में 24 से अधिक यात्रियों के घायल होने की प्रारंभिक सूचना है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने में जुट गई है। घायलों को एम्बुलेंस से ग्वालियर भेजा जा रहा है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक भिंड के मालनपुर थाना इलाके के गुरीखा गांव के पास हाइवे-719 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बस ग्वालियर से भिंड जा रही थी। हादसे में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह बरबाद हो गया। वहीं हादसे में ट्रक खाई में गिर गया। सड़क हादसे में 24 से अधिक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की संभावना है। वहीं 12 से अधिक यात्रियों की स्थिति गंभीर है। अभी तक किसी भई य़ात्री के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

इधर हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थिति को संभालने में जुट गई है। बस को साइड कर ट्रैफिक को खोलने में जुट गई है। साथ ही खाई में गिरे ट्रक को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही हैष सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

Government Job: भारतीय सेना में इन पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 81 हजार सैलरी, जानिए जरूरी डिटेल्स…


 


Government Job: यदि आपके अंदर देश सेवा का जज्बा है तो आपके लिए भारतीय सेना जॉइन करने का सुनहरा मौका सामने आया है. भारतीय सेना कई पदों पर भर्तियां लेकर आया है. योग्‍य और इच्छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. इस भर्ती के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के भीतर आप आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर हैं रिक्तियां

एलडीसी(LDC): 1 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक

ड्राफ्ट मैन( Draught man): 1 पद, वेतन 25500 से 81100 रुपये तक

दर्जी (Tailor): 2 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक

रसोइया (Cook): 9 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक

नाई (Barber): 2 पद, वेतन 18000 से 56900 रुपये तक

माली (Mali): 1 पद, वेतन 18000 से 56900 रुपये तक

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, इसमें सभी प्रश्‍नों में विकल्प होंगे. वहीं गलत जवाब के लिए 0.25 फीसदी अंक के हिसाब से नंबर काटे जाएंगे.

आयु सीमा

  1. सामान्‍य और ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 साल है.
  2. ओबीसी (OBC) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 28 साल है.
  3. एससी (SC) और एसटी (ST) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 साल है.

श्रीनगर में CG के श्रमिकों को बनाया बंधक : CM बघेल ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश, श्रमिकों को छत्तीसगढ़ लाने में जुटा जिला प्रशासन

 रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीनगर के बडगाम जिले में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा व सक्ती जिले के 60-65 श्रमिकों को बंधक बनाए जाने का मामला संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में जांजगीर-चांपा के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मामले की जांच और बंधक श्रमिकों को आवश्यक मदद पहुंचाने की कार्रवाई की है. जिला प्रशासन जांजगीर-चापा एवं जिला प्रशासन बडगाम (श्रीनगर) की संयुक्त पहल से वहां काम न करने के इच्छुक श्रमिकों को वापस लाने की पहल शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि जिला जांजगीर-चांपा व जिला-सक्ती के लगभग 60-65 श्रमिक जम्मू कश्मीर के डोंगारगांव चुटरू, जिला-बडगाम (श्रीनगर) के ईट भट्ठे में अधिक आय की लालसा से कार्य करने गए थे और श्रमिकों को भट्ठा मालिक द्वारा मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा ने बडगाम (श्रीनगर) के प्रशासन से संपर्क किया और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. जिला प्रशासन बडगाम द्वारा एक संयुक्त टीम गई है, जिसमें प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट, सहायक श्रमायुक्त व क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन शामिल हैं. इस संयुक्त टीम के द्वारा शिकायत पर जांच की गई तथा जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. संयुक्त टीम के प्रतिवेदन अनुसार श्रमिक बंधक नहीं थे, स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे थे. पैसों को लेकर कुछ विवाद अवश्य था, जिसका प्रशासन के हस्तक्षेप से समाधान करा दिया गया है. 25-30 श्रमिक अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं. पंचनामा तैयार कर श्रमिकों को गृह राज्य छत्तीसगढ़ भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा ने सभी श्रमिकों से अपील की है कि ज्यादा मजदूरी पाने की लालसा में अन्य राज्यों में जाने के बजाय स्थानीय स्तर पर रोजगार व्यवसाय से जुड़कर आजीविका का साधन प्राप्त करें. स्थानीय स्तर पर रोजगार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं.

एसडीएम और नायब तहसीलदार के अपहरण का मामलाः पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, 4 फरार, अवैध शराब पकड़ने गए अधिकारियों से मारपीट और किडनैप कर बाद में छोड़ दिया था

 धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एसडीएम और नायब तहसीलदार के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वारदात में शामिल सभी पांच आरोपियों की कुंडली निकाल ली है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चार आरोपी अब भी फरार है। मामले का मास्टरमाइंड पूर्व भाजपा विधायक मुकाम सिंह किराड़े (Former BJP MLA Mukam Singh Kirade) का भांजा सुखराम है। पुलिस सुखराम को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

मुख्य आरोपी सुखराम

बता दें किं म धार जिले के कुक्षी में अवैध शराब से भरे ट्रक की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीएम नवजीवन पंवार और नायब तहसीलदार राजेश भिडे़ कार्रवाई करने के लिए गए थे। बदमाशों ने दोनों अधिकारियों पर हमला कर मारपीट की थी। साथ ही अपहरण कर लिया था। हालांकि मारपीट और किडनैप कर बाद में छोड़ दिया था।

एसडीएम नवजीवन पवार

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल धार के कुक्षी में अवैध शराब परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि ग्राम ढोलिया व ग्राम आली से होता हुआ एक ट्रक अलीराजपुर जा रहा है। सूचना पर एसडीएम नवजीवन पवार एवं नायब तहसीलदार राजेश भिडे़ ने ट्रक का पीछा किया और ग्राम हल्दी स्थित ढाबे पर अवैध शराब से भरे ट्रक को रोका गया। तभी ट्रक के पीछे आ रही स्कार्पियो वाहन में बैठ शराब माफियाओं के बैठे 6-7 गुर्गो ने एसडीएम एवं नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला कर दिया। नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में बैठाकर भाग गए। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध शराब से भरे ट्रक एमपी 69 एच 0112 एवं दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं नायब तहसीलदार को पुलिस ने आरोपियों से छुड़वा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी कुक्षी पहुंचे थे।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने लिखा सीएम को पत्र

मामले में पूर्व मंत्री और कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने सीएम शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें शराब तस्कारों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर किए गए हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तब तक के लिए धार, बड़वानी और आलीराजपुर के आबकारी अधिकारियों को भी निलंबित कर जांच करवाने की मांग रखी गई है। पत्र में कहा कि संबंधित शराब फैक्ट्रियों के लाइसेंस निलंबित कर जांच की जाए। साथ ही आरोपियों पर शासकीय कर्मचारी के अपहरण का भी प्रकरण दर्ज किया जाए।

बिलाबॉन्ग स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म मामलाः रेप के आरोपी बस ड्राइवर के घर पर चला प्रशासन का हथौड़ा, मकान को जमींदोज किया गया

 भोपाल। राजधानी भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म (Billabong School student Rape Case) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेप के आरोपी बस ड्राइवर के घर को जमींदोज कर दिया है। शाहपुरा क्षेत्र के अजय नगर झुग्गी में बने आरोपी ड्राइवर हनुमंत के घर को भोपाल जिला प्रशासन ने हथौड़ा चलाकर मंगलवार देर शाम तोड़ दिया। कोलार एसडीएम और शाहपुरा पुलिस की मौजूदगी में छात्रा से रेप के आरोपी बस ड्राइवर के घर को जमींदोज किया गया।

बता दें कि इससे पहले  मामले को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने खुद संज्ञान में लिया था। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar) ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है। वहीं स्कूल प्रबंधन से भी घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि- भोपाल के एक स्कूल बस में हुई घटना को पूरी गंभीरता से लिया गया है। उक्त प्रकरण में अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दुष्कर्म की इस घटना को चिन्हित अपराध की श्रेणी में लिया गया है, जिससे प्रकरण की सुनवाई जल्द से जल्द हो सकें। साथ ही इस मामले में कठोर से कठोर सजा दिलाने की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जा सके। वहीं शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। वहीं स्कूल प्रबंधन से भी घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किन कारणों से ये घटना हुई उसकी जांच की जाएगी। जांच के दायरे में जो गलत आएगा उस पर कार्रवाई होगी चाहे वो स्कूल प्रबंधन ही क्यों ना हो।

जानिए क्या है पूरा मामला
भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची के परिजनों ने बस के ड्राइवर पर बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि जब बच्ची स्कूल से घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे। जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने कपड़े बदलने की वजह पूछी। शक होने पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया। हालांकि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद और शक होने पर परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर घटना की शिकायत की। इसके बाद आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही बस में जाने वाली दीदी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


10th Commonwealth Karate Championship: ग्वालियर की बेटी निहारिका कौरव ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, वर्ल्ड कराटे सीरीज अगला लक्ष्य

 ग्वालियर। ग्वालियर की निहारिका कौरव का लंदन में डंका बजा है। अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी निहारिका कौरव (Niharika Kaurav) ने इंग्लैंड में हुए 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप (10th Commonwealth Karate Championship) में कांस्य पदक जीता है। निहारिका ने 68 किलो सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश समेत मध्यप्रदेश का नाम भी विश्व में गौरान्वित किया है। निहारिका अब 23 से 25 सितंबर तक टर्की में होने वाली वर्ल्ड कराते सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वर्ल्ड कराटे सीरीज (world karate series) में गोल्ड जीतना निहारिका का अगला लक्ष्य है।

बता दें कि ग्वालियर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निहारिका कौरव कराटे (International karate player Niharika Kaurav) की दुनियां में आयरन गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। निहारिका साल 2011 से MP चैंपियन है। 23 साल की निहारिका अपनी उम्र से 10 गुना मेडल जीत चुकी हैं। अब तक इंडोनेशिया, इजिप्ट सहित अन्य देशों में सात इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेल चुकी निहारिका भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

निहारिका की कामयाबी का सफर स्कूल कॉलेज प्रतियोगिता से शुरू हुआ था। साल 2011 में उसने पहली बार मध्यप्रदेश कराटे चैंपियनशिप (Madhya Pradesh Karate Championship) जीती थी।  2011 से 2022 तक मध्यप्रदेश कराटे चैंपियनशिप का खिताब जीत रही हैं। वो अब तक अपनी उम्र से 10 गुना ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। 7 इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेल कर  निहारिका भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीत अपना लोहा मनवाया। अब 23 सितंबर से होने वाली वर्ल्ड कराते सीरीज में खेलने के लिए टर्की जाने वाली हैं।

VIDEO: जंगली सांड का फूटा गुस्सा, हवा में फुटबॉल की तरह उछाल दिया ऑटो रिक्शा, मच गई अफरा-तफरी…

 Angry Bull Attacked On Autoricksha News: कभी-कभी हाइवे और सुनसान सड़कों में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद खुद की आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कई बार जंगली जानवर सड़क पर दौड़ते तेज रफ्तार वाहनों का शिकार हो जाते हैं तो कई बार जानवर हादसों का कारण बन जाते हैं.

हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में गुस्से में जंगली सांड की ताकत देखकर यूजर्स के पैरों तले जमीन भी खिसक रही है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में गुस्से से कांपता एक जंगली सांड फुटबॉल की तरह ऑटो रिक्शा को हवा में उछालता दिख रहा है. आमतौर पर बैल घूमते नजर आते हैं.

आपने भी अपने आस-पास सांड की लड़ाई या किसी पर हमला करते हुए बैल को देखा होगा. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख किसी का भी दिल दहल जाएगा. .वीडियो में सांड से जोरदार टक्कर के बाद ऑटो हवा में ऊपर उठता दिख रहा है


Narmada Yatra: मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने और संगठित करने खेमराज झारिया 18 सितंबर से निकालेंगे नर्मदा यात्रा, 90 दिन में 2800 किमी तय करेंगे सफर

 जबलपुर। मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने और संगठित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड अपर आयुक्त जीएसटी व मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया नर्मदा यात्रा निकालेंगे। 18 सितंबर 2022 को जबलपुर से यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा 90 दिनों तक चलेगी और 2800 किलो मीटर का सफर तय कर जबलपुर में ही यात्रा का समापन होगा।

मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया ने बताया कि हम सबके गौरव व शहीद रानी दुर्गावति के वंशज, 1857 की क्रान्ति के वास्तविक नायक, अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर “संत रविदास आश्रम” ग्वारीघाट, जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित कर यात्रा की शुरुआत होगी। नर्मदा यात्रा जबलपुर से प्रारम्भ होकर जबलपुर में ही समापन होगा। यह यात्रा 90 दिनों तक चलेगी। लगभग पैदल यात्रा और वाहन के माध्यम सें 2800 किमी की यात्रा होगी।

मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य नर्मदा के तट या आस-पास निवासरत लोगों को अपनी विचारधारा सें जोडना, समाज की गतिविधियों में सहभागिता दर्ज कराने, संगठित करने, राजनीतिक दृष्टिकोण से समाज के व्यक्ति की मदद करने, ग्रामीण क्षेत्रों में बसे मूलनिवासी बंधुओं को संवैधानिक अधिकारों और मूल निवासी महापुरुषों की जीवनी से अवगत कराना है। यात्रा के दौरान समर्थन में कुछ लोग लगातार साथ रहेंगे। यात्रा के दौरान जहां रात होगी उसी ग्राम में चौपाल पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने लोगों से यात्रा का समर्थन और सहयोग करने की अपील की है।

MP में सुरक्षित नहीं मासूम? : भोपाल के बाद इस जिले में 3 साल की बच्ची से रेप, थाने से महज 200 मीटर दूरी पर हुई वारदात

मुरैना। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी भोपाल के बाद मुरैना से 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने थाने से महज 200 दूरी पर बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची 3 घंटे से बेहोशी की हालत में है। डॉक्टरों की टीम ने जांच कर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, वारदात बामोर थाना क्षेत्र की है। थाने महज 200 मीटर दूरी पर आरोपी ने 3 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात की। जानकारी लगने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बच्ची 3 घंटे से बेहोशी की हालत में है। डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले कल राजधानी भोपाल में साढ़े तीन की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ ड्राइवर ने स्कूल बस में वारदात की थी। केयर टेकर भी आरोपी ड्राइवर का साथ देती थी। बच्ची के साथ गलत होता देखकर भी उसने कभी विरोध नहीं किया। पुलिस ने ड्राइवर के साथ उसे भी सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब मुरैना की इस घटना ने झकझोर दिया है।

सियासतः एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का आज भोपाल आगमन, विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल

 भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक आज होगी। कल विधानसभा सत्र के पहले कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलायी है। शाम 6 बजे कमलनाथ के निवास पर बैठक होगी। एमपी कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। विपक्ष का रोल कड़े तरीके से निभाने के टिप्स देंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर भी चर्चा होगी।

आगामी 2023 विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस का संगठनात्मक खाका तैयार होगा। इसी कड़ी में आज और कल भोपाल दौरे पर रहेंगे एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी। जय प्रकाश अग्रवाल आज शाम भोपाल आएंगे। एमपी कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है। अग्रवाल के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। वे विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे।

बता दें कि एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल पर 2023 में निकाय और विस चुनाव की दोहरी जिम्मेदारी है। वे पहले दिल्ली में सांसद रह चुके हैं। मुकुल वासनिक की जगह उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा करेंगे।

3 करोड़ का यूरिया घोटाला: DPMK फर्टिलाइजर्स का लाइसेंस रद्द, तीन लोगों पर हो चुकी है FIR


 

जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में 3 करोड़ का 1020 टन यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज के सख्त तेवर के बाद दोषियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दो दिन पहले जहां तीन लोगों पर एफआईआर हुई थी, वहीं अब कृषि विभाग ने डीपीएमके फर्टिलाइजर्स का लायसेंस रद्द कर दिया गया है। डीपीएमके फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को परिवहन की जिम्मेदारी मिली थी।
दरअसल, 26 अगस्त को 2666 टन यूरिया जबलपुर पहुंचा था। ये यूरिया सिवनी, मंडला, डिंडोरी और दमोह की सहकारी समितियों को आंवटित करने के लिए आया था. लेकिन 1020 टन यूरिया गायब हो गया। करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक का यूरिया सोसायटियों तक नहीं पहुंचा। यूरिया को सरकारी समितियों की जगह प्राइवेट फर्म को पहुंचा दिया गया। परिवहन की जिम्मेदारी डीपीएमके फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को मिली थी। यूरिया के वितरण में धांधली का मामला उजागर होने पर डीपीएमके फर्टिलाइजर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

तीन लोगों पर हो चुकी है FIR
इस मामले में कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी, डीपीएमके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Latest News: चलती ट्रेन से गिरे यात्री की RPF ASI ने जान बचाई, देंखे Video

 Latest News: रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया. इस दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने हिम्मत दिखाते हुए यात्रियों की जान बचा ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 गाजियाबाद निवासी सलमान शनिवार सुबह अमरोहा जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे. प्लेटफार्म नंबर-2 पर सुबह 7.20 पर पूर्णागिरी एक्सप्रेस पहुंची. उनके ट्रेन में सवार होने से पहले ट्रेन चल पड़ी. सलमान ने दौड़कर चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के बाहर लटक गए.
उनकी एक टांग ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई. इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई राजेंद्र सिंह ने सलमान को खींच लिया.

    एमपी में आजः जनजातीय महिलाओं को सौगात देंगे सीएम, मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

     भोपाल। सीएम शिवराज जनजातीय महिलाओं को आज सौगात देंगे। सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की महिलाओं को पोषण भत्ते की राशि का वितरण करेंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण करेंगे। दोपहर 1.15 बजे कार्यक्रम होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनजातिय महिलाएं जुड़ेंगी।

    सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) मानसून सत्र की तैयारी में है। इसी कड़ी में बीजेपी ने विधायक दल की बड़ी बैठक बुलायी है। शाम साढ़े सात बजे सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक होगी। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में विपक्ष की रणनीति को काउंटर करने की प्लानिंग होगी। बीजेपी के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे।

    विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज होगी।शाम चार बजे से विधानसभा में बैठक शुरू होगी। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल होंगे। सुचारु रूप से सत्र चलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चर्चा करेंगे। पक्ष और विपक्ष के बीच समन्वय बनाने को लेकर बात होगी। विधानसभा का सत्र हंगामेदार रह सकता है। विपक्ष के नाते सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस कर रही है। सत्र पूरा चलने को लेकर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बैठक लेंगे। कल से एमपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होगा।एमपी में फिर बदलेगा मौसम मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, मण्डला, सिवनी, रायसेन, विदिशा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सागर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ में भारी बारिश का येलो एलर्ट जारी किया गया है। कई जिला में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।