भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भिंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आसमे-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रक खाई में पलट गया है। इस भीषण सड़क हादसे में 24 से अधिक यात्रियों के घायल होने की प्रारंभिक सूचना है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने में जुट गई है। घायलों को एम्बुलेंस से ग्वालियर भेजा जा रहा है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक भिंड के मालनपुर थाना इलाके के गुरीखा गांव के पास हाइवे-719 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बस ग्वालियर से भिंड जा रही थी। हादसे में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह बरबाद हो गया। वहीं हादसे में ट्रक खाई में गिर गया। सड़क हादसे में 24 से अधिक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की संभावना है। वहीं 12 से अधिक यात्रियों की स्थिति गंभीर है। अभी तक किसी भई य़ात्री के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

इधर हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थिति को संभालने में जुट गई है। बस को साइड कर ट्रैफिक को खोलने में जुट गई है। साथ ही खाई में गिरे ट्रक को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही हैष सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।


















