MP में सुरक्षित नहीं मासूम? : भोपाल के बाद इस जिले में 3 साल की बच्ची से रेप, थाने से महज 200 मीटर दूरी पर हुई वारदात

मुरैना। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी भोपाल के बाद मुरैना से 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने थाने से महज 200 दूरी पर बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची 3 घंटे से बेहोशी की हालत में है। डॉक्टरों की टीम ने जांच कर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, वारदात बामोर थाना क्षेत्र की है। थाने महज 200 मीटर दूरी पर आरोपी ने 3 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात की। जानकारी लगने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बच्ची 3 घंटे से बेहोशी की हालत में है। डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले कल राजधानी भोपाल में साढ़े तीन की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ ड्राइवर ने स्कूल बस में वारदात की थी। केयर टेकर भी आरोपी ड्राइवर का साथ देती थी। बच्ची के साथ गलत होता देखकर भी उसने कभी विरोध नहीं किया। पुलिस ने ड्राइवर के साथ उसे भी सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब मुरैना की इस घटना ने झकझोर दिया है।

No comments: