जबलपुर। मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने और संगठित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड अपर आयुक्त जीएसटी व मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया नर्मदा यात्रा निकालेंगे। 18 सितंबर 2022 को जबलपुर से यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा 90 दिनों तक चलेगी और 2800 किलो मीटर का सफर तय कर जबलपुर में ही यात्रा का समापन होगा।




No comments:
Post a Comment