Narmada Yatra: मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने और संगठित करने खेमराज झारिया 18 सितंबर से निकालेंगे नर्मदा यात्रा, 90 दिन में 2800 किमी तय करेंगे सफर

 जबलपुर। मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने और संगठित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड अपर आयुक्त जीएसटी व मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया नर्मदा यात्रा निकालेंगे। 18 सितंबर 2022 को जबलपुर से यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा 90 दिनों तक चलेगी और 2800 किलो मीटर का सफर तय कर जबलपुर में ही यात्रा का समापन होगा।

मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया ने बताया कि हम सबके गौरव व शहीद रानी दुर्गावति के वंशज, 1857 की क्रान्ति के वास्तविक नायक, अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर “संत रविदास आश्रम” ग्वारीघाट, जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित कर यात्रा की शुरुआत होगी। नर्मदा यात्रा जबलपुर से प्रारम्भ होकर जबलपुर में ही समापन होगा। यह यात्रा 90 दिनों तक चलेगी। लगभग पैदल यात्रा और वाहन के माध्यम सें 2800 किमी की यात्रा होगी।

मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य नर्मदा के तट या आस-पास निवासरत लोगों को अपनी विचारधारा सें जोडना, समाज की गतिविधियों में सहभागिता दर्ज कराने, संगठित करने, राजनीतिक दृष्टिकोण से समाज के व्यक्ति की मदद करने, ग्रामीण क्षेत्रों में बसे मूलनिवासी बंधुओं को संवैधानिक अधिकारों और मूल निवासी महापुरुषों की जीवनी से अवगत कराना है। यात्रा के दौरान समर्थन में कुछ लोग लगातार साथ रहेंगे। यात्रा के दौरान जहां रात होगी उसी ग्राम में चौपाल पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने लोगों से यात्रा का समर्थन और सहयोग करने की अपील की है।

No comments: