Government Job: भारतीय सेना में इन पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 81 हजार सैलरी, जानिए जरूरी डिटेल्स…


 


Government Job: यदि आपके अंदर देश सेवा का जज्बा है तो आपके लिए भारतीय सेना जॉइन करने का सुनहरा मौका सामने आया है. भारतीय सेना कई पदों पर भर्तियां लेकर आया है. योग्‍य और इच्छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. इस भर्ती के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के भीतर आप आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर हैं रिक्तियां

एलडीसी(LDC): 1 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक

ड्राफ्ट मैन( Draught man): 1 पद, वेतन 25500 से 81100 रुपये तक

दर्जी (Tailor): 2 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक

रसोइया (Cook): 9 पद, वेतन 19900 से 63200 रुपये तक

नाई (Barber): 2 पद, वेतन 18000 से 56900 रुपये तक

माली (Mali): 1 पद, वेतन 18000 से 56900 रुपये तक

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, इसमें सभी प्रश्‍नों में विकल्प होंगे. वहीं गलत जवाब के लिए 0.25 फीसदी अंक के हिसाब से नंबर काटे जाएंगे.

आयु सीमा

  1. सामान्‍य और ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 साल है.
  2. ओबीसी (OBC) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 28 साल है.
  3. एससी (SC) और एसटी (ST) उम्‍मीदवारों के लिए न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 साल है.

No comments: