Video : भारत के मैप पर आधारित है राष्ट्रगान ‘जन गण मन’, टीचर ने दिलचस्प अंदाज में समझाया …

 जन गण मन’ हमारा राष्ट्रगान है. हम सभी को इसपर काफी गर्व होता है. लेकिन हर किसी को इसका मतलब पता नहीं होता है. हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को राष्ट्रगान के कुछ पहलुओं को समझाने के लिए प्रेजेंटेशन देते हुए दिखाया गया है. टीचर का दिलचस्प तरीका लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

सामने आए वीडियो में एक नक्शे की ओर इशारा करते हुए टीचर के साथ शुरू होता है. फिर वह राष्ट्रगान के बारे में कुछ बिंदुओं की व्याख्या करने के लिए मानचित्र पर कुछ प्वाइंट्स बनाता है. वह समझाने की कोशिश करते हैं कि कैसे राष्ट्रगान में भारत के मैप के बारे में बताया गया है.


नेशनल एन्थम को लेकर टीचर ने दी ये जानकारी

खान सर के नाम से पहचाने जाने वाले टीचर ने अपने क्लास में भारत के मैप के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने स्क्रीन पर सबसे पहले हिमालय, फिर मध्य प्रदेश में विंध्याचल, यूपी की दो प्रमुख नदियां गंगा और यमुना, दक्षिण भारत में द्रविड़, महाराष्ट्र, गुजरात, सिंध और पंजाब के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने भारत के राष्ट्रगान की कुछ लाइनें कही. टीचर ने कहा कि ‘पंजाब सिंध गुजरात मराठा, द्रविड़ उत्कल बंग, विंध्य हिमाचल यमुना गंगा’.

सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुका है. शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को लगभग 18 मिलियन यानी एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार बार देखा जा चुका है और अभी भी व्यूज बढ़ रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स द्वारा तारीफ के कमेंट्स भी मिले. एक यूजर ने लिखा कि ‘सुनहरी स्याही से टैगोर ने जो लिखा है उसे खूबसूरती से समझाने के लिए धन्यवाद.’

MP Breaking: कटनी में बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, इधर अलीराजपुर में ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

 कटनी/अलीराजपुर। कटनी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। वहीं इधर अलीराजपुर में ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हो गई। मृतक मजदूरी करने के लिए गुजरात जा रहा था।

कटनी में बिजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के झरिया मोड़ के पास बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मृतक मजदूर अमहटा प्लांट पर काम करते थे। वहीं हादसे में एक मजदूर घायल हो गया। घायल को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मजदूर का इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया।

इधर अलीराजपुर-प्रतापनगर ट्रैक पर ट्रेन से गिरने से युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। युवक का शव घटनास्थल से 20स फिट दूर मिला। मृतक युवक की पहचान गिलदार सिंह के रूप में हुई है। मृतक लीराजपुर के बड़दला गांव का रहने वाला था। मृतक मजदूरी करने के लिए गुजरात जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है।

बाइक पर घूमने निकले दो युवकों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीटा, पुलिस ने बचाया

 सिंगरौली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली  जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी और बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला चितरंगी थाना के देवरी गांव का है। पिटाई का VIDEO भी सामने आया है।

दरअसल, सिंगरौली जिले में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है। इसका नतीजा ये है कि ग्रामीण लोगों के साथ मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। बुधवार की रात चितरंगी थाना के देवरी गांव में घूम रहे दो युवकों को बच्चा चोर समझकर उनकी ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। युवक लगातार कहते रहे कि वो बच्चा चोर नहीं हैं, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी और सभी ग्रामीण उन्हें बेरहमी से पीटते रहे। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया और थाने ले गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक एक ही गांव के थे। वह बाइक पर घूमाने निकले थे। ग्रामीणों ने चोर समझकर उनकी पिटाई कर दी। यहव घटना कल देर रात की है। मामले की जांच की जा रही है।


सरकारी डॉक्टर ने छात्र से ली पांच सौ की रिश्वत! NCC कैंप जाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने गया था स्टूडेंट, पर्ची पर 500 पेड लिखकर दिया

 नीमच। नीमच के जावद सिविल अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के एवज में एनसीसी के छात्र से पांच सौ रुपए लेने का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि डॉक्टर कल्पेश दायमा ने उससे मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के बदले रुपए लिए। साथ ही सवाल पूछने पर पर्ची में 500 पेड भी लिख दिया।

शासकीय कॉलेज के छात्र गोविंद धाकड़ ने बताया कि एनसीसी कैंप में जाने के लिए वह मेडिकल करवाने के लिए जावद सिविल हॉस्पिटल गया था। जहां डॉक्टर कल्पेश दायमा ने उससे सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर एक हजार रुपए लिए। बाद में जब वह फ्री में मेडिकल होने की बात कही तो डॉक्टर ने 500 वापस करते हुए अस्पताल की पर्ची पर 500 पेड लिखकर भगा दिया।

वहीं जब इस मामले को लेकर जावद एसडीएम राजेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है। मेडिकल फ्री में होना चाहिए। जांच के लिए बीएमओ को आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

रब ने बना दी जोड़ी : एयरपोर्ट पर लड़की को अकेला देख पास गया लड़का, फिर कर ली शादी, जानिए कहां का है मामला …

 बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में ही बनती है और यही कहावत यहां भी चरितार्थ होते दिख रही है. तभी तो दो अंजान लोग एक ही मुलाकात के एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे और बात शादी तक पहुंच गई. एयरपोर्ट पर दो अजनबी अपनी-अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. पुरुष ने कुछ देर देखा महिला किसी के साथ तो नहीं है. फिर वह महिला के पास गया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई.

बातचीत के साथ ही दोनों ने शैम्पेन का लुत्फ भी उठाया और जाते-जाते एक दूसरे से फोन नंबर एक्सचेंज कर लिया. पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत हुई और मुलाकात के 20 महीने बाद दोनों ने शादी कर लिया. इसी साल की शुरुआत में दोनों के पहले बच्चे का जन्म भी हुआ है. ये पूरा मामला ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट का है.

ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर नाना ओसेई-अद्जेई और ट्रेमाइन ओसेई-अद्जेई पहली बार मिले थे. दिसंबर 2019 में जब वे दोनों पहली बार मिले तब ट्रेमाइन 26 साल की थीं और एक कंपनी के डायरेक्टर नाना 37 साल के थे. उन दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर था. एयरपोर्ट पर ट्रेमाइन को अकेला देख नाना उनके पास पहुंच गए. फिर दोनों के बातचीत शुरू हो गई.

ट्रेमाइन ने कहा कि मैं तब अमेरिका जा रही थी. टेनेसी में अपने भाई से मिलने और नाना घाना जा रहे थे. हमलोग एयरपोर्ट पर मिले और हमारे बीच 2 से 3 घंटे तक बातचीत हुई. नाना फर्स्ट-क्लास से ट्रैवल कर रहे थे, इसलिए हमलोग एयरपोर्ट लॉन्ज में गए और शैम्पेन का लुत्फ उठाया. वहां हमलोगों ने साथ में एक फोटो भी लिया.

ट्रेमाइन ने कहा कि फ्लाइट बोर्ड करने से पहले नाना ने मेरे गाल पर किस किया था. उन्होंने हम दोनों की फोटो व्हाट्सएप पर भी लगाई थी. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने घर वालों को भी इस मुलाकात के बारे में बताया. नाना और ट्रेमाइन के बीच बातचीत का सिलसिला जारी रहा. जब वे दोनों जनवरी में ब्रिटेन लौटे तो पहली बार डेट पर गए. 20 फरवरी 2020 को दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हो गई.

एक साल तक डेट करने के बाद नाना ने 21 फरवरी 2021 को ट्रेमाइन को प्रपोज कर दिया. जिसके बाद 7 अगस्त 2021 को दोनों ने शादी कर लिया. ट्रेमाइन ने कहा कि हम दोनों की फैमिली इकट्ठा हुई और हम दोनों ने उसी चर्च में शादी की जिस चर्च में मेरे माता-पिता की शादी हुई थी. साल 2022 की शुरुआत में कपल के पहले बच्चे जकारिया का जन्म हुआ.

रिलेशनशिप की शुरुआत के बारे में ट्रेमाइन ने कहा कि मैं शुरू से ही नाना के साथ बहुत सेफ फील करती थी और मैं जानती थी वह ऐसे शख्स हैं जिन पर मैं ट्रस्ट कर सकती थी. नाना ने कहा- मैं उस समय सिंगल था. पिछले 6 साल से मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं था. एयरपोर्ट पर मैं ट्रेमाइन की तरफ देखा और सोचने लगा ‘वह कितनी अमेजिंग है, खूबसूरत है और बहुत अट्रैक्टिव है’.

नाना ने कहा- जब कोई मुझसे हमारी पहली मुलाकात के बारे में पूछता है तो मैं कहता हूं कि यह कहानी फिल्मी है. मैं स्टोरी सुनाते हुए कभी बोर नहीं होता. हमलोग आज भी यही मानते हैं कि यह सब किस्मत की बात है. जैसे ही मैंने ट्रेमाइन को देखा था मुझे स्पेशल फील हुआ.

    Big Crime Breaking: नगर निगम के सामने व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर लगा ली आग, जानिए उसके बाद क्या हुआ

     ग्वालियर। इस वक्त की बड़ी खबर ग्वालियर से आ रही है। ग्वालियर में व्यक्ति ने खुद को आग लगातार आत्मदाह की कोशिश की है। नगर निगम के बाल भवन के पास व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। घटना में 50 फीसदी जल गया। गंभीर हालत में जेएच बर्न यूनिट रेफर किया गया है। जहां हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र की है।

    मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित के आत्मदाह करने के प्रयास के पीछे पगार ना मिलने का कारण बताया जा रहा है। पीड़ित ढाबा में काम करता है। ढाबा संचालक पीड़ित को 3 महीने से सैलरी नहीं दे रहा है। इससे आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। गुरुवार को नगर निगम के बाल भवन के पास खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक ने तत्परता दिखाते हुए कार्यकर्त्ताओ के साथ मिलकर आग में झुलस रहे अधेड़ को बचाने का प्रयास किया। हालाकि आग बुझाने के पहले तक लगभग 50% जल चुका था। व्यक्ति को गंभीर हालत में जेएच बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।

    राजधानी में सूदखोरों का आतंकः कर्ज के 5 लाख की जगह सूदखोर मांग रहा डेढ़ करोड़, महिला 77 लाख दे चुकी, बोली- पति और बच्चे को किडनैप करने की धमकी दे रहा, सुसाइड के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचा

     भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर सूदखोरों का आतंक देखने को मिला है। फायनेंस कंपनी में काम करने वाली महिला से सूदखोर 5 लाख के एवज में डेढ़ करोड़ की डिमांड कर रहा है। वहीं महिला अबतक 77 लाख रुपए दे चुकी है। बावजूद इसके सूखोर रितेश पांडे बचे हुए रकम देने की डिमांड कर रहा है। पैसे नहीं देने पर पति और बच्चे को किडनैप करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला पति के साथ पुलिस के पास पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। महिला ने कहा कि पैसा नहीं देने पर महिला के पति और बच्चे को अगवा कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने कहा कि अब सुसाइड के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचा है। वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने सूदखोर आरोपी रितेश पांडे के खिलाफ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 और 294, 384,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    दरअसल पूरा मामला राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के न्यू मिनाल रेसीडेंसी इलाके का है। स्वाति रघुवंशी जाज फिनसर्व फायनेंस कंपनी में काम करती हैं। स्वाति ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2021 में रितेश पांडेय से 5 लाख रुपए उधार लिए थे। इसका वह 2% प्रति महीने के हिसाब से समय पर ब्याज भी चुका रही थी। कुछ समय बाद रितेश ने 5 लाख की जगह राशि बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी। इसके साथ ही रितेश ने एग्रीमेंट पर दस्तखत भी करा लिए। 

    इस दौरान कभी 2 लाख, तो कभी 3 लाख रुपए वसूलता रहा। पैसा नहीं देती, तो वह ऑफिस आ जाता था। रितेश मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देकर करीब 77 लाख रुपए वसूल चुका है। अब 1.5 करोड़ रुपए की मांग कर रहा है। रकम नहीं देने पर रितेश ने पति और बच्चे को अगवा कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। प्रताड़ित करने पर सुसाइड के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।

    नवंबर 2021 में सूदखोरों के कारण 5 सदस्य़ों के एक परिवार ने कर लिया था सामूहिक सुसाइड   

    बता दें कि नवंबर 2021 में सूदखोरों से परेशान होकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खा लिया था।  न्यू अशोका विहार कालोनी आनंद नगर में रहने वाले संजीव जोशी (47), उनकी पत्नी अर्चना जोशी (45), संजीव की मां नंदनी (67), बेटी ग्रेशिमा (19) और छोटी बेटी पूर्वी जोशी (16) ने मिलकर पेय पदार्थ में मिलाकर गुरुवार रात को जहरीला पदार्थ पी लिया था। इंटरनेट मीडिया पर उनके वीडियो और सुसाइड नोट देखने के बाद रिश्तेदार और पुलिस निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके राजधानी में सूदखोरों के आतंक की खबरे लगातार आ रही है।

    मप्र ने लहराया परचम: ICRT अवॉर्ड्स में जीते 4 गोल्ड और 1 सिल्वर अवॉर्ड, इधर शिखर सम्मान अवार्ड पर मंजर भोपाली ने उठाए सवाल, CM और राज्यपाल को लिखा पत्र

     भोपाल। मध्यप्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) में एमपी को 4 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिले हैं. भोपाल में ICRT पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जहां पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने पुरस्कार वितरण किए हैं. देश भर की कई संस्थाएं पुरस्कृत हुए हैं.

    दरअसल टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत संचालित रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर डेवलपमेंट परियोजना और प्रोजेक्ट हमसफर जैसी परियोजनाओं के लिए यह अवॉर्ड मिले है.

    शिखर सम्मान अवार्ड पर मंजर भोपाली ने उठाए सवाल

    इधर मध्यप्रदेश में अवार्ड को लेकर सियासत छिड़ गई है. मशहूर शायर मंजर भोपाली ने सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पत्र लिखा है. शिखर सम्मान अवार्ड दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. भोपाली ने अपात्र लोगों को अवार्ड दिए जाने की बात कही है. अवार्ड के लिए नामों के चयन में अनियमितता हुई है. सम्मान के हक़दार लोगों की अनुशंसा नहीं की गई है. मंजर भोपाली ने जांच कमेटी गठित कर जांच करने की मांग की है. मध्य प्रदेश में साहित्य और विभिन्न कलाओं में सृजन काम के लिए शिखर सम्मान दिया जाता है.


    धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का कारनामाः गले में थे छाले और कर दिया कमर का ऑपरेशन, वीडियो वायरल

     बुरहानपुर। प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत करोड़ों के फर्जीवाड़े की तरह जिले में नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक निजी अस्पताल में मरीज का जबरिया ऑपरेशन कर दिया गया। इस मामले को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। जांच दल में प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों को शामिल किया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आयुष्मान योजना में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को भी प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

    वायरल वीडियो में खंडवा की रहने वाली सविता बाई ने आरोप लगाया है कि वह अपने पिता के पैर के इलाज के लिए अस्पताल गई थी। पिता के कहने पर उसने अपने गले के छाले का जिक्र डाक्टरों से किया। जिसके बाद आनन फानन में उसकी एमआरआई करा दी गई और आपरेशन के लिए दबाव बनाया जाने लगा। वह लगातार आपरेशन कराने से इनकार करती रही, लेकिन डाक्टरों ने उसकी बात नहीं सुनी। गले की समस्या के विपरीत डाक्टरों ने उसके कमर के पास आपरेशन कर दिया है। उसे अब भी नहीं बता कि आखिर गले की समस्या का आपरेशन कमर में क्यों किया गया।

    इन्होंने भी लगाए आरोप
    सविता बाई की तरह ही खरगोन निवासी सावित्री बाई राठौर, गीता बाई, अनोखे निवासी देवल सहित अन्य ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लोग पहले स्वास्थ्य शिविर के बहाने उन्हें बुलाते हैं। वहां से मुफ्त इलाज की बात कह अस्पताल भेजा जाता है। यहां पहुंचने पर कई हजार की जांच करते हैं। इसके बाद वे आपरेशन से इनकार करते हैं तो उनसे हजारों रुपये जमा करने के लिए कहा जाता है। सावित्री बाई के मुताबिक उसकी गर्दन में दर्द था लेकिन उसके पेट का आपरेशन कर दिया गया है। गीताबाई ने आपरेशन से इनकार किया तो कर्मचारी जांच के 15 हजार मांगने लगे। मजबूरी में उसे आपरेशन कराना पड़ा।कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि आरोप सही पाए जाने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    सड़क दुर्घटनाः शिवपुरी में दो ट्रकों में सीधी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल, खरगोन में स्कूल बस और कार की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

     खरगोन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश के शिवपुरी जिले में दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर में जहां लोगों की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए है। इधर खरगोन में स्कूल बस और एक कार में भिड़ंत से बड़ा हादसा टल गया।

    कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाइवे पर भीषण ट्रक हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है वहीं तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रंक में फसे हुए लोगों को बाहर निकाला। अमोला थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

    स्कूल बस और मारुति वैन में सीधी टक्कर

    हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम रेगांव के पुलिया के पास अनियंत्रित मारुति वैन एक स्कूल बस से जा टकराई गई। जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं मारुति वैन और स्कूल बस की आमने सामने भिड़ंत से बस के सामने के कांच टूट गया है।

    जानकारी के अनुसार स्कूल बस में साइन एकेडमी गोगावा के 25 से अधिक बच्चे सवार थे। सभी बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल थे। गनीमत रही कि हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित है। मारुति वैन चालक को चोट आई है जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलने पर गोगावा पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा हादसा होने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । बता दें खरगोन में इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिलता है। यहां यातायाता विभाग मौन बैठा है।

    इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी! दिल्ली से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर फोन आने से मचा हड़कंप, जानिए फिर क्या हुआ ?

     भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिससे हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भोपाल से आगरा जा रहे इंडिगो के एक विमान में बम मिलने की सूचना थी. 350 किलोग्राम के डेटोनेटर से उड़ाने की धमकी मिली. लेकिन जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की अफवाह फैल गई थी. जिस कारण फ्लाइट देरी से उड़ान भर सकी.

    दिल्ली से भोपाल एय़रपोर्ट में आया था फोन

    जानकारी के अनुसार फ्लाइट में कम यात्री होने की स्थिति में संतुलन के लिए सीट के ऊपर “बैलास्ट” नाम का बैग रखा जाता है. जिससे फ्लाइट में बैलेंस बना रहे. इसी बैग को लाने के लिए इंडिगो के दिल्ली ऑफिस से भोपाल एयरपोर्ट पर फोन किया गया था. लेकिन कर्मचारी ने बैलास्ट की जगह ब्लास्ट समझ बैठा. इसीलिए फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की अफवाह फैल गई.

    जांच एजेंसी एजेंसी को नहीं मिला बम

    इंडिगो फ्लाइट में बम मिलने सूचना फैलते ही राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी और पैसेंजरर्स के बीच हड़कंप मच गया. सभी जांच एजेंसी सक्रिय हो गई. थ्रेट-कॉलर को ट्रेस करने का प्रयास किया गया. लेकिन जब जांच की गई, तो ऐसा कुछ नहीं निकला. दिल्ली और भोपाल एयरपोर्ट में फोन पर हुई बातचीत में ग़लतफ़हमी की वजह यह स्थिति निर्मित हुई.

    मिस कम्युनिकेशन से मचा हड़कंप, अब स्थिति सामान्य

    गांधी नगर टीआई ने बताया कि दिल्ली से भोपाल में फोन आया और इंडिगो फ्लाइट में बैग रखे होने की सूचना दी गई. जिसे लाने को कहा गया. लेकिन कर्मचारी समझ नहीं पाया और बम समझ बैठा. जिससे पैसेंजरर्स औऱ एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. सच्चाई सामने आने के बाद सब कुछ कंट्रोल में है.

    एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर ब्लॉक होने से हुआ हादसा

    इधर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी के लिए लगाए गए ब्लॉक से हादसा हुआ है. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय अचानक ब्लॉक खुल गए. ब्लॉक खुलने से सरकारी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इमरजेंसी में रास्ता बंद करने के लिए जमीन में ब्लॉक लगे हैं. तकनीकी खराबी के चलते एयरपोर्ट पर हादसा हुआ. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का पूरा मामला है.

    हाई वोल्टेज ड्रामाः भोपाल में स्टेशन पर लड़की ने लड़के की कर दी पिटाई, नीमच में पत्नी से परेशान पति 131 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, 3 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतरा

     भोपाल। देर रात एमपी की राजधानी के रानी कमलापति स्टेशन में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला,जहां लड़की ने एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में लड़की ने लड़के पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारते-पीटते नजर आ रही है। स्थानीय सिक्योरिटी गार्ड और लोगों ने किसी तरह मामला शांत करवाया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पहले भी कई बार स्टेशन पर इस तरह के मामले आ सामने चुके हैं।

    आकाश श्रीवास्तव नीमच। जिले के जीरन क्षेत्र के गांव हरवार में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति 131 फीट ऊंचे बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया। साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा। 

    जानकारी अनुसार जीरन के ग्राम हरवार में घर जमाई गोपाल (45) पिता हक्का मीणा बुधवार शाम 5 बजे गांव में बने 131 फीट ऊंचे बीएसएनएल के टाॅवर पर चढ़ गया। ग्रामीणों के काफी समझाने पर भी वह नीचे नहीं उतारा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पूरे बंदोबस्त के साथ पहुंची और काफी समझाइश के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा तो पुलिस ने माइक व स्पीकर जरिए उससे बातचित करना शुरू की। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। नीचे उतरते ही पुलिस व्यक्ति अपने साथ थाने ले आई। 

    पुलिस ने बताया कि टॉवर पर चढ़ने से पहले गोपाल का उसकी पत्नी से मामूली विवाद हुआ था। वह अपनी पत्नी को मजदूरी पर जाने के लिए मना कर रहा था। लेकिन पत्नी ने उसकी बात नहीं सुनी। जिससे नाराज होकर वह टॉवर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल शराब पीने का आदी है। बुधवार को भी सुबह से शराब पी रहा था। इसके बाद शाम 5 बजे टॉवर पर चढ़ गया। 

    Big breaking: द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन के घर EOW की रेड, बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद, कैश गिनने मंगानी पड़ी मशीन

     जबलपुर। मध्यप्रदेश में राज्य आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से छापेमारी की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश में सभवतः पहली बार किसी धार्मिक पद वाले व्यक्ति (बिशप) के यहा ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा है। वहीं बिशप के यहां छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद हुआ है। बिशप के घर इतनी बड़ी राशि मिली है कि एसबीआई से कैश गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। फिलहाल कार्रवाई जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद कुल कैश के बारे में जानकारी मिलेगी।

    जानकारी के अनुसार बिशप पी सी सिंंह के घर EOW का छापा पड़ा है। उसके खिलाफ मिशनरी स्कूलों से मिलने वाली फीस से धार्मिक संस्थान चलाने का आरोप लगा है। पैसों का गबन कर खुद पर भी खर्च करने के आरोप लगे हैै।

    बता दें कि पी. सी. सिंह द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन है। संस्था के नाम में छेड़छाड़ कर की धांधली की गई है।

    बिशप के घर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू के अधिकारी

    साल 2004-05 से 2011-2012 के बीच गबन किया गया है। उसके खिलाफ 2 करोड़ 70 लाख रुपए की हेराफेरी के आरोप है। बिशप समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किए जाने की जानकारी है। वहीं समाचार के लिखे जाने तक EOW की कार्रवाई जारी थी।

    इस तरह के मामले की होनी चाहिए जांच

    जबलपुर में EOW की रेड पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि एमपी में कई हिस्सों में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जमीन किस उद्देश्य से दी गयी और किस लिए उपयोग की जा रही है इसकी जांच होनी चाहिए। जबलपुर शहर के अलावा अन्य जगहों में भी ऐसे प्रकरण है। एजुकेशन के लिए ली गई जमीन का एजुकेशन के लिए इस्तेमाल हो रहा है या बेच खाया इसकी जांच होनी चाहिए।