सरकारी डॉक्टर ने छात्र से ली पांच सौ की रिश्वत! NCC कैंप जाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने गया था स्टूडेंट, पर्ची पर 500 पेड लिखकर दिया

 नीमच। नीमच के जावद सिविल अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के एवज में एनसीसी के छात्र से पांच सौ रुपए लेने का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि डॉक्टर कल्पेश दायमा ने उससे मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के बदले रुपए लिए। साथ ही सवाल पूछने पर पर्ची में 500 पेड भी लिख दिया।

शासकीय कॉलेज के छात्र गोविंद धाकड़ ने बताया कि एनसीसी कैंप में जाने के लिए वह मेडिकल करवाने के लिए जावद सिविल हॉस्पिटल गया था। जहां डॉक्टर कल्पेश दायमा ने उससे सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर एक हजार रुपए लिए। बाद में जब वह फ्री में मेडिकल होने की बात कही तो डॉक्टर ने 500 वापस करते हुए अस्पताल की पर्ची पर 500 पेड लिखकर भगा दिया।

वहीं जब इस मामले को लेकर जावद एसडीएम राजेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है। मेडिकल फ्री में होना चाहिए। जांच के लिए बीएमओ को आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments: