सिंगरौली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी और बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला चितरंगी थाना के देवरी गांव का है। पिटाई का VIDEO भी सामने आया है।
दरअसल, सिंगरौली जिले में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है। इसका नतीजा ये है कि ग्रामीण लोगों के साथ मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। बुधवार की रात चितरंगी थाना के देवरी गांव में घूम रहे दो युवकों को बच्चा चोर समझकर उनकी ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। युवक लगातार कहते रहे कि वो बच्चा चोर नहीं हैं, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी और सभी ग्रामीण उन्हें बेरहमी से पीटते रहे। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया और थाने ले गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक एक ही गांव के थे। वह बाइक पर घूमाने निकले थे। ग्रामीणों ने चोर समझकर उनकी पिटाई कर दी। यहव घटना कल देर रात की है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment