छिंदवाड़ा/पांर्ढुणा। जिले के पांढुर्णा में भारी बारिश के चलते आज शाम चंद्रभगा नदी में आई बाढ़ के बाद पांढुर्णा नगर के मध्य में मौजूद छोटी पुलिया से युवक बह गया।
युवक चंदन परिहार प्लम्बिंग का कार्य कर घर की ओर जा रहा था। चंद्रभागा नदी में आई बाढ़ से पुलिया पर पानी बहाव होने के बावजूद चंदन ने पुलिया पार करने की कोशिश की। जिसके बाद चंदन पानी के तेज बहाव में बह गया।
नागरिकों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की गई। बड़ी पुलिया के विठ्ठल घाट से युवक को आज देर रात 1 बजे नगर पालिका की टीम ने बहती नदी से निकाल कर शव को परिजन को सौंप दिया। मृतक युवक चंदन परिहार पांढुर्णा के संतोषी माता वार्ड का रहने वाला था। वहीं दूसरी घटना रामदेव बावने की है जहां पांढुर्णा के आम्बेडकर वार्ड निवासी सर्फा नदी में मछली पकड़ने गया था। नामदेव का पैर मछली के जाल में फंस जाने के बाद वह भी बह गया। ग्रामीणों ने मोहगांव पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से आज सुबह शव नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर एवं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी रवि चौधरी, नगर पालिका अधिकारी पांढुर्णा ने दी।
रायपुर. कहा जाता है कि उम्र बढ़ने के साथ हमारी याद्दाश्त कमजोर होती जाती है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि भूलने की बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी लग सकती है. जरूरत से ज्यादा चिंता, तनाव और डिप्रेशन का असर व्यक्ति के दिमाग पर पड़ता है. जिसकी वजह से उसकी मेमोरी कमजोर होने लगती है. एक रिसर्च में वैज्ञानिकों की टीम ने इस बात का खुलासा हुआ है कि डिप्रेशन और याददास्त का आपस में संबंध है और इस वजह से डिप्रेशन के कारण मरीजों की याददाश्त कमजोर हो सकती है.
कमजोर याददाश्त के कारण
स्वस्थ भोजन की कमी है याददाश्त कमजोर होने का कारण
उम्र की वजह से याददाश्त कमजोर होना
दवाईयों का अधिक सेवन है मस्तिष्क की कमजोरी का कारण
दिमाग की कमजोरी की वजह है ड्रग्स का अत्यधिक उपयोग
नींद की कमी हो सकती है भूलने का कारण
तनाव है मेमोरी लॉस प्रॉब्लम का कारण
सिर पर चोट भी है कम याददाश्त की वजह
भयावह है ऐसी स्थिति क्योंकि इससे पीछा छुड़ाना मुश्किल साबित होता है. ऐसे में हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि आखिर कौन से ग्रहीय कारण हैं, जिनकी वजह से ऐसे हालातों का सामना करना पड़ता है? आइए आज हम उन्हीं ग्रहों की चर्चा करते हैं.
किसी की कुंडली में तीसरे स्थान का स्वामी गुरु होकर अपने स्थान से छठे, आठवे या बारहवे स्थान में हो या राहु से पापाक्रांत हो या पंचम एकादश स्थान का स्वामी होकर गुरु विपरीत कारक हो जाये तो कमजोर याददाश्त की तकलीफ होती है, बचपन में इससे पढने में कम मन लगना, पढने के बाद यद् ना रख पाना, छोटी छोटी बातो को भूल जाना होता है. इसके लिए गुरु की शांति, गुरु के मन्त्रो का जाप और गुरुवार का व्रत रखना चाहिए. इसके अलावा एकादशी का व्रत करना, गुरु को आहार कराना चाहिए..
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज आज पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी एमपी आएंगे। पीएम श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चितों की पहली खेप की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम महिला स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। सीएम हाउस में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज बैठक करेंगे।
मध्यप्रदेश में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहा है। अब तक पार्षद पद के लिए 27 लोगों ने नामांकन भरा है। इनमें से 20 पुरूष और 7 महिला अभ्यर्थी शामिल है। शहडोल में 2, अनूपपुर में 4, सिवनी में 3, छिंदवाड़ा में 2, बैतूल में 2 खण्डवा में 4, खरगोन में 4, झाबुआ में 5 और रतलाम में एक अभ्यर्थी ने नामांकन किया है।
12 सितम्बर तक नामांकन लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितम्बर को होगी। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को होगी।
आज राज्य निर्वाचन आयोग अधिकारियों को प्रशिक्षण देगा। 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में प्रशिक्षण आयोजित होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आज शाम 4.30 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। राज्य स्तरीय मास्टर-ट्रेनर्स नाम, निर्वाचन प्रक्रियाओं के संबंध में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी, मास्टर-ट्रेनर्स और निर्वाचन अधीक्षक शामिल होंगे।
ग्वालियर। धर्म परिवर्तन को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ र्म परिवर्तन करके धार्मिक संस्थानों से मैरिज सर्टिफिकेट लेने के मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक संस्था को युवक-युवती का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि विधिवत रूप से कलेक्टर के यहां आवेदन देने के बाद ही हो सकता है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कथित रूप से धर्म परिवर्तन करके धार्मिक संस्थानों से मैरिज सर्टिफिकेट हासिल करने को लेकर बड़ा फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी भी धार्मिक संस्था को युवक अथवा युवती का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं है। यह विधिवत रूप से कलेक्टर के यहां आवेदन देने के बाद ही हो सकता है। धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम से हिंदू बनी युवती के मामले में हाईकोर्ट ने कहा है कि नारी निकेतन में रह रही इस लड़की को एक सप्ताह के भीतर वहां से आजाद किया जाए। चूंकि लड़की बालिग है इसलिए वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है यदि लड़की अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए तैयार नहीं होती है तो वह अपने प्रेमी के साथ भी जा सकती है।
आर्य समाज मंदिर में किए गए मुस्लिम लड़की के मतांतरण और विवाह को शून्य घोषित किया
दरअसल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में किए गए मुस्लिम लड़की के मतांतरण और विवाह को शून्य घोषित कर दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद को आदेश दिया है कि मतांतरण कराकर विवाह प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में जांच करें और कानूनी कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने स्पष्ट टिप्पणी की है कि मतांतरण कराने का किसी संस्था को अधिकार नहीं है जो कानून लागू है उसके तहत ही मतांतरण किया जा सकता है।
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है जहां जिले के पिछोर में रहने वाले राहुल ने 17 सितंबर 2019 को घर से भागकर गाजियाबाद के कविनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की थी, लड़की के पिता ने पिछोर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी दोनों 2 साल बाद लौट कर आए और थाने में उपस्थित हुए, लेकिन लड़की के नाबालिक होने की वजह से राहुल पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया, लड़की ने पिता के साथ जाने से मना किया तो अपर कलेक्टर ने उसे नारी निकेतन में भेज दिया, राहुल ने जमानत मिलने के बाद लड़की को पत्नी बताते हुए नारी निकेतन से मुक्त कराने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की और न्यायालय में कहा गया की उसने आर्य समाज मन्दिर में लड़की का धर्म परिवर्तन करवा कर उससे हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है। जिस पर कोर्ट ने कहा कोई भी किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करा सकता, न व्यक्ति और न ही संस्था। इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी द्वारा नाबालिग से किया गया विवाह शून्य घोषित कर दिया। वही याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल ने न्यायालय में तर्क दिया कि लड़की बाले गए उसे नारी निकेतन में नहीं रखा जा सकता ऐसे में कोर्ट ने उसे मुक्त करने का आदेश दिया है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में MPEB की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। बिजली के खंभे में निकले अर्थिंग तार में करंट आने से 7 वर्षीय मासूम चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना भोपाल के नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 29 के कार्यालय के पास की है। बिजली के खंभे में निकले अर्थिंग के तार में करंट था। गणेश पूजा में शामिल होने जल्दबाजी में जा रहा 7 वर्षीय मोहित तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। हादसे के बाद कर्मचारी ने खंभे के चारों ओर सिर्फ पन्नी लगाई है।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्वालियर। ग्वालियर में रेप पीड़िता को धमकाने पहुंचे रेपिस्ट को महिलाओं ने पकड़ने के बाद जमकर कुटाई कर दी। महिलाओं और लोगों ने एसपी ऑफिस के बाहर आरोपी जमकर पिटाई की। आरोपी ने 6 महीने पहले नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर विवाहिता से रेप किया था। इसके बाद अश्लील फोटो और न्यूड वीडियो वायरल (nude video viral)सोशल मीडिया परकर दिया था। आरोपी पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है। आरोपी को सड़क पर ही सबक सिखाते हुए घसीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित महिला आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय फरियाद करने पहुंची थी। जहां आरोपी उसे धमकाने पहुचा था। वही पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के किलागेट इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय महिला के मकान में एक महिला किराए पर रहती थी। उसी मकान में राहुल शर्मा नाम के लड़के का आना जाना था। 6 महीने पहले रुकसार के यहां एक बर्थ डे पार्टी थी। राहुल ने महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे महिला बेहोश हो गई। जब महिला को होश आया तो वह बिस्तर पर थी। राहुल शर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। साथ ही उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए थे। इसके बाद वह महिला को ब्लैकमेल कर परेशान करने लगा। उसका शारीरिक शोषण करने लगा। ब्लैकमेल कर गहने तक हड़प लिए। जब महिला ने विरोध किया तो उसने उसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
इसके बाद पीड़िता ग्वालियर थाना पहुंची थी और मामले की शिकायत की थी। इस घटना के बाद से लगातार राहुल शर्मा पीड़िता को धमका रहा था। उसकी ननद की बच्चियों को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस भी उसे नहीं पकड़ रही है। आए दिन उन्हें बयान और राहुल के संबंध में पूछताछ करने थाने बुलाकर बैठा लिया जाता। इसी मामले में पीड़िता अपनी ननद और अन्य रिश्तेदारों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची थी। पीड़िता ने शिकायत की कि दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही। जब पीड़िता शिकायत कर लौट रही थी तो एसपी ऑफिस के गेट पर आरोपी राहुल पहुंच गया और धमकाने लगा। जब उसके साथ आठ से दस लोग राहुल के पीछे भागे तो वह एक होटल के बेसमेंट में छुप गया। इसके बाद महिलाएं वहां से उसे पकड़कर एसपी ऑफिस लेकर पहुंची। इस दौरान सड़क पर उसकी जमकर पिटाई भी की। आरोपी को चांटे मारे और बाल खींचकर घसीटा एसपी कार्यालय लेकर पहुंचे। वहां उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे अनोखे चोर (unique thief)को गिरफ्तार किया है, जो सलवार-सूट पहनकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी एक मकान में चोरी करते हुए CCTV फुटेज में भी कैद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए के जेवर और हथियार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह चोर किसी शक ना हो इसलिए लड़कियों के ड्रेस पहनकर ही रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया आरोपी ने अब तक कहां-कहां चोरी की है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान खेम सिंह के नाम पर की है जिसने बीती 20 अगस्त को जबलपुर के सुदामा नगर में रहने वाले मुकेश उपाध्याय के घर में चोरी की थी। मुकेश उपाध्याय का कहना है कि उसके घर से सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, नगदी और जेवरात चोरी हुए हैं।
तो ये है इसके पीछे की कहनी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि, उसने मुकेश उपाध्याय से बदला बदला लेने के लिए चोरी की थी। आरोपी के अनुसार 3 साल पहले मुकेश उपाध्याय ने उसके साथ मारपीट की थी उसी का बदला लेने के लिए उसने लड़की की वेशभूषा में घुसकर उसके घर में चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से नगद सहित एक लाख से ज्यादा के जेवर और चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है।
मध्यप्रदेश के सागर जिले के सीरियल किलर को पुलिस राजधानी भोपाल लाएगी. भोपाल से आज टीम सागर के लिए रवाना होगी. बैरागढ़ में चौकीदार की हत्या मामले में पूछताछ करेगी. भोपाल कोर्ट में पहले पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी. खजूरी थाना क्षेत्र के बैरागढ़ में एक चौकीदार की साइको किलर ने हत्या की थी. इसी किलर ने सागर में 3 चौकीदारों को मौत के घाट उतारा था. जिसे भोपाल से गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल भोपाल में 1 और सागर 3 चौकीदारों की नींद में हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे (19 वर्ष) को राजधानी से 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. महाराष्ट्र के पुणे के अलावा गोवा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में होटल का वेटर रह चुका है. पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर साइको (मानसिक रोगी) है. वह कम समय में केजीएफ फिल्म के किरदार डॉन रॉकी की तरह नाम कमाना चाहता था. बारिश के पहले नौकरी छोड़कर वह गांव लौट आया था और तभी से इसकी प्लानिंग कर रहा था.
आरोपी सीरियल किलर
चौकीदार के बाद पुलिस थी टारगेट
सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे कहना था कि वह रुपए इकट्ठा कर हथियार खरीदने वाला था. ताकि पुलिस को निशाना बना सके. उसने चौकीदारों की हत्या केवल बड़े डॉन के रूप में नाम चमकाने के लिए की थी. अगर पकड़ा नहीं गया होता तो भोपाल में कई चौकीदारों को मारने की प्लानिंग थी. साइको किलर शिव प्रसाद 27 अगस्त की रात साइकिल से केसली से सागर आया और भैंसा में ट्रक बॉडी मेकर कारखाने में चौकीदार को अकेला देख उसकी हत्या कर दी. उसने 29 अगस्त को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज और 30 अगस्त को रतौंना में चौकीदार को मौत के घाट उतारा. 30 अगस्त के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो वह डर गया और 31 की सुबह भोपाल भाग गया. भोपाल में चौकीदार की हत्या करते सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था.
मृतक चौकीदार
चौकीदार दुबे के मोबाइल ने किलर तक पहुंचाया
आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार शंभू शरण दुबे की हत्या के बाद साइको किलर शिव उसका मोबाइल फोन उठाकर ले गया था. उसे ऑन करने पर पुलिस टीम भोपाल पहुंची थी. गुरुवार रात बैरागढ़ के खजूरी में किलर ने मार्बल पीठा पर चौकीदार की हत्या की और बस स्टॉप पर आ गया. यहां उसने फिर मोबाइल ऑन किया और काफी देर तक बैठा रहा. पुलिस ने यहीं से लोकेशन के आधार पर दबोच लिया. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिससे और भी हत्या का राज खुल सके.
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा जुबानी हमला बोला है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि शिवराज जी उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे। बहुत प्रयास कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा सीएम बनने के लिए। शिवराज जी से संतुष्ट नहीं हैं बीजेपी के बड़े नेता। बीजेपी में जो गतिविधियां हो रही है, वो सबको पता है। इतिहास में पहली बार कैबिनेट मंत्री चीफ सेक्रेटरी पर टिप्पणी करता है, यानी कि महाराज भाजपा ने शिवराज भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी में पोषण आहार में हो रहे घोटाले पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये घोटाला 100 करोड़ का नहीं है, बल्कि हजार करोड़ों का है। बच्चों और महिलाओं के पोषण में घोटाला हुआ है। बीजेपी के दलाल और उनके नेता पैसा खा रहे हैं, इस मुद्दे को नेता प्रतिपक्ष से बात कर विधानसभा में उठाएंगे। बीजेपी के नेता बहुत लालची हो गए, कुपोषित बच्चों का पैसा भी खा रहे हैं।
पूर्व विधायक चाचौड़ा और जिला पंचायत सदस्य ममता मीना के वायरल वीडियो पर भी जयवर्धन ने तंज कसा है। कहा है कि, ममता मीना की गतिविधियों से हम पहले से वाकिफ है। उनको आम जनता को सम्मान देना चाहिए, जो उनका पैसों का लेनदेन का वीडियो वायरल हो रहा है, वह बहुत गलत है। इससे गलत संदेश जाता है, वह स्पष्टीकरण दें, लेकिन अफसोस की बात है कि बीजेपी में ऐसे लोगों को बढ़ावा दिया जाता है। बता दें कि ममता मीना का एक वीडियो है जिसमें वे कह रही है “मेरे पैसे दे दो, मैं 5 मिनिट में घर से जा रही हूं। 50 हजार रुपए दिए, तब भी जेब में रखकर ले आए। उसके बाद 2 लाख फिर ले आए। मेरा पैसा लोहे का पैसा है, इतनी आसानी से पचा नहीं पाओगे। वोट डालने लायक नहीं रहने दूंगी। नीचे से पैर तोड़ दूंगी, वोट डालने जा ही नहीं पाओगे। धिक्कार है तुम लोगों पर। चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाओ। जिंदगी भर का रिश्ता तोड़ने आयी हूं”।
ग्वालियर। LLB कीपरीक्षा में नकल (cheating in LLB exam)को लेकर मध्यप्रदेश एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला भिंड जिले का है। जिले के चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज (Chaudhary Rustam Singh College)में LLB की परीक्षा चल रही है। भिंड ग्वालियर रोड स्थित विवेकानंद कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक वीडियो 16 सेकंड और दूसरा वीडियो 08 सेकंड है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक ही कमरे में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। छात्र-छात्राएं गाइड और चिट को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद जीवाजी विश्विद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिया है।
वायरल हुए वीडियो में साफ दिख राह है कि छात्र-छात्राएं ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की उपस्थिति में गाइड और चिट के सहारे सरेआम नकल कर रहे हैं। छात्रा-छात्राओं को साफ पता चल रहा है कि उनका वीडियो भी बन रहा है लेकिन वो फिर भी खुलेआम बिंदास अंदाज में चिटिंग कर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं।
वहीं LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल का वीडियो वायरल होने के बाद जीवाजी विश्विद्यालय (Jiwaji University) प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रभारी रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के आदेश जारी किया है। जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रभारी रजिस्ट्रार अरुण चौहान ने मामले में कहा कि आपके जरिए मामला संज्ञान में आया है। इसकी जानकारी लेकर सख़्त कार्रवाई करेंगे। एक ही जगह से नकल की शिकायतें मिलने पर स्थाई ऑब्ज़र्वर तैनात करेंगे।
ग्वालियर नकल और भिंड नकल नेशनल स्तर पर बटोरी थी सुर्खियां
मध्यप्रदेश में परीक्षा और नकल का नाता अटूट हो गया है। परीक्षा बिहार बोर्ड की हो या फिर यूनिवर्सिटी की हो, अक्सर यहां होने वाली नकल के फोटो-वीडियो वायरल होेत रहते हैं। पिछेल दिनों ग्वालियर में हुए नर्सिंग परीक्षा में जमकर करने का वीडियो वायरल हुआ था। नर्सिंग परीक्षा में नकल का वीडियो नेशनल स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी। वहीं भिंड-मुरैना जिले से तो अक्सर परीक्षा में नकल का वीडियो सामने आते रहता है। इसी साल जुलाई महीने में लहार के शासकीय कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल करते छात्र-छात्राएं कैमरे में कैद हुए थे। BSC-BA की परीक्षा में गाइड और पर्चियां रखकर नकल कर रहे छात्रों का वीडियो वायरल हुआ था। परीक्षा के दौरान ड्यूटी शिक्षक की मौजूदगी में सामूहिक नकल चल रही थी।
रीवा में भी LLB की परीक्षा में नकल का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले पिछले महीने अगस्त महीने में ही रीवा में भी LLB की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल हुआ था। जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र के बघेड़ी चाकघाट स्थित निजी कॉलेज टीडी महाविद्यालय (TD College) में LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एक ही कमरे में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। वहीं सभी छात्राएं पूरे क्लास में घूम-घूमकर परीक्षा दे रहे हैं। एक-दूसरे के आंसर शीट को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखने का वीडियो वायरल हुआ था।