सियासतः कांग्रेस विधायक जयवर्धन ने गृह मंत्री नरोत्तम पर बोला हमला, कहा- महाराज भाजपा ने शिवराज भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, शिवराज उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे

 ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा जुबानी हमला बोला है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि शिवराज जी उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे। बहुत प्रयास कर रहे हैं नरोत्तम मिश्रा सीएम बनने के लिए। शिवराज जी से संतुष्ट नहीं हैं बीजेपी के बड़े नेता। बीजेपी में जो गतिविधियां हो रही है, वो सबको पता है। इतिहास में पहली बार कैबिनेट मंत्री चीफ सेक्रेटरी पर टिप्पणी करता है, यानी कि महाराज भाजपा ने शिवराज भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इसके साथ ही आंगनबाड़ी में पोषण आहार में हो रहे घोटाले पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये घोटाला 100 करोड़ का नहीं है, बल्कि हजार करोड़ों का है। बच्चों और महिलाओं के पोषण में घोटाला हुआ है। बीजेपी के दलाल और उनके नेता पैसा खा रहे हैं, इस मुद्दे को नेता प्रतिपक्ष से बात कर विधानसभा में उठाएंगे। बीजेपी के नेता बहुत लालची हो गए, कुपोषित बच्चों का पैसा भी खा रहे हैं।

पूर्व विधायक चाचौड़ा और जिला पंचायत सदस्य ममता मीना के वायरल वीडियो पर भी जयवर्धन ने तंज कसा है। कहा है कि, ममता मीना की गतिविधियों से हम पहले से वाकिफ है। उनको आम जनता को सम्मान देना चाहिए, जो उनका पैसों का लेनदेन का वीडियो वायरल हो रहा है, वह बहुत गलत है। इससे गलत संदेश जाता है, वह स्पष्टीकरण दें, लेकिन अफसोस की बात है कि बीजेपी में ऐसे लोगों को बढ़ावा दिया जाता है।
बता दें कि ममता मीना का एक वीडियो है जिसमें वे कह रही है “मेरे पैसे दे दो, मैं 5 मिनिट में घर से जा रही हूं। 50 हजार रुपए दिए, तब भी जेब में रखकर ले आए। उसके बाद 2 लाख फिर ले आए। मेरा पैसा लोहे का पैसा है, इतनी आसानी से पचा नहीं पाओगे। वोट डालने लायक नहीं रहने दूंगी। नीचे से पैर तोड़ दूंगी, वोट डालने जा ही नहीं पाओगे। धिक्कार है तुम लोगों पर। चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाओ। जिंदगी भर का रिश्ता तोड़ने आयी हूं”।

No comments: