बिजली विभाग की लापरवाही ने ली जान: खंभे में निकले अर्थिंग तार में करंट आने से मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में MPEB की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। बिजली के खंभे में निकले अर्थिंग तार में करंट आने से 7 वर्षीय मासूम चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना भोपाल के नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 29 के कार्यालय के पास की है। बिजली के खंभे में निकले अर्थिंग के तार में करंट था। गणेश पूजा में शामिल होने जल्दबाजी में जा रहा 7 वर्षीय मोहित तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। हादसे के बाद कर्मचारी ने खंभे के चारों ओर सिर्फ पन्नी लगाई है।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

No comments: