जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे अनोखे चोर (unique thief) को गिरफ्तार किया है, जो सलवार-सूट पहनकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी एक मकान में चोरी करते हुए CCTV फुटेज में भी कैद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए के जेवर और हथियार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह चोर किसी शक ना हो इसलिए लड़कियों के ड्रेस पहनकर ही रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया आरोपी ने अब तक कहां-कहां चोरी की है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान खेम सिंह के नाम पर की है जिसने बीती 20 अगस्त को जबलपुर के सुदामा नगर में रहने वाले मुकेश उपाध्याय के घर में चोरी की थी। मुकेश उपाध्याय का कहना है कि उसके घर से सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, नगदी और जेवरात चोरी हुए हैं।

तो ये है इसके पीछे की कहनी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि, उसने मुकेश उपाध्याय से बदला बदला लेने के लिए चोरी की थी। आरोपी के अनुसार 3 साल पहले मुकेश उपाध्याय ने उसके साथ मारपीट की थी उसी का बदला लेने के लिए उसने लड़की की वेशभूषा में घुसकर उसके घर में चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से नगद सहित एक लाख से ज्यादा के जेवर और चोरी में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है।

No comments:
Post a Comment