मप्र पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी: प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का थोक में तबादला, कई जिलों के बदले गए पुलिसकर्मी

 भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है. इसी बीच भोपाल पुलिस मुख्यालय से बड़े पैमाने पर प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला किया गया है. कई जिलों के आरक्षक इधर से उधर किए गए हैं. भोपाल पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हुआ है.

देखिए तबादला आदेश


    एमपी सियासत की बड़ी खबरः कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी से साधा संपर्क, कांग्रेस बोली- किसी ने संपर्क किया तो सबूत दें

     भोपाल। मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री अरुणोदय चौबे द्वारा पार्टी से इस्तीफा और बीजेपी का दामन थामने के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। इस्तीफे के बाद कांग्रेस की राजनीति में जहां हलचल मच गई है, वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

    पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि एकबार फिर कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी (BJP) से संपर्क साधा है। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी से संपर्क किया। अभी विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों ने अपनी पीड़ा बताई है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पार्टी में उनका भविष्य अंधेरे में है। बीजेपी के अच्छे काम से विधायक प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि वो बीजेपी की तरफ आना चाहते हैं। कांग्रेस के विधायक अपने क्षेत्र का भला चाहते है, इसलिए बीजेपी में आना चाहते है। कांग्रेस से उनका मोहभंग हो गया है। विधायक बेहद दुखी है।उनको मालूम है कि उनको वोट ही नहीं मिलेंगे।

    बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने रामपाल पर हमला है। कहा कि रामपाल के दावों में दम नहीं है। कांग्रेस के किसी विधायक ने संपर्क साधा है तो रामपाल सबूत दें। कांग्रेस विधायक एकजुट और कोई नाराज नहीं है। विधायकों को परेशान कर बीजेपी पार्टी में शामिल करवाना चाहती है।
    बीजेपी देश में विपक्ष को खत्म करना चाहती है।


    Big breaking: कुख्यात बदमाश ने बीजेपी नेता का धारदार हथियार से रेता गला, हालत गंभीर, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

     मंडला। जिले के बीजाडांडी में जिलाबदर कुख्यात बदमाश जावेद उर्फ बकरीदी ने बीजेपी नेता युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री विकास यादव पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश ने हथियार से विकास का गला रेतकर लहूलुहान कर दिया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

    जानकारी के अनुसार विकास यादव पर बीती रात 10 बजे के आसपास घर का छप्पर तोड़कर हमला किया है। पुराने विवाद के चलते कुख्यात बदमाश जावेद ने मौका पाकर पीछे से गर्दन में हमला करते हुए पेट पर भी चाकू मार दिया। हमला होते ही वह चीख पड़ा।

    मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आऱोपी कुख्यात बदमाश की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जबलपुर मण्डला मार्ग पर जाम लगाकर आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की मांग की है।

    ‘हेलमेट पहनने वालों की मदद करता है भगवान’, पुलिस ने पोस्ट किया वीडियो

     पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. 15 सेकंड के वीडियो में दिखाय गया है कि एक मोटरसाइकिल सवार को एक बार नहीं, बल्कि दो बार उसके हेलमेट ने उसे बचाया. वीडियो को दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सड़क सुरक्षा मानदंडों को बढ़ावा देने के लिए साझा किया गया है.

    वीडियो में, बाइक सवार सबसे पहले एक कार की टक्कर से सड़क पर गिर जाता है, लेकिन सिर पर हेलमेट होने के कारण वह बच जाता है. इसके बाद तभी एक बिजली का खंभा उस पर गिरता है, इस बार भी हेलमेट उसे चोट लगने से बचा लेता है.

    सड़क हादसों में हेलमेट न पहनने से कई लोगों की मौत हो जाती है. दिल्ली पुलिस कई बार हेलमेट पहनने को बढ़ावा दे चुकी है. इस बार दिल्ली पुलिस हेलमेट पहनने के फायदे दिखाने के लिए वीडियो मैसेज लेकर आई है.

    दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, भगवान उनकी मदद करते हैं जो हेलमेट पहनते हैं. दिल्ली पुलिस का ये ट्वीट अब वायरल हो गया है.

      MP में सिमी के 4 आतंकियों को सजा का ऐलान: कोर्ट ने 2 को आजीवन कारावास और 2 को 10-10 साल की सुनाई सजा, सबूतों के अभाव में 4 आरोपी छूटे

       भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. 2013 के सेंधवा कांड मामले में प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 4 आतंकियों को सजा सुनाई गई है. 2 आतंकियों को आजीवन कारावास और 2 को 10 साल की सजा मिली है. इसके साथ ही 4 लोगों को बरी भी किया गया है.

      दरअसल 2013 में सेंधवा में एटीएस की टीम ने सिमी आतंकियों को पकड़ा था. जिसमें 15 आरोपी बनाए गए थे. इस मामले में 7 लोगों का इनकाउंटर हुआ था. सिमी आतंकियों को आज जिला कोर्ट में पेश किया गया था. जहां करीब 9 साल बाद कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है.

      कोर्ट ने आंतकी उमेर दंडोति को आजीवन कारावास, मोहम्मद सादिक को आजीवन कारावास, इरफान नागोरी को 10 साल की सजा औऱ अबु फैजल को 10 साल की सजा सुनाई है. सबूतों के अभाव में 4 लोग छूट गए हैं. जिनके खिलाफ राज्य सरकार हाईकोर्ट जाएगी.

      बता दें कि 24 दिसंबर 2013 में सोलापुर के महाराष्ट्र के समीप आतंकियों के पास से विस्फोटक मिला था. पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ हुई थी. तब  देश के बड़े नेता और प्रसिद्ध लोगों की हत्या करने की तैयारी में थे.

      क्या है सिमी ?

      स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) भारत में प्रतिबंधित एक संगठन है. इसका गठन 25 अप्रैल 1977 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था. भारत सरकार की मान्यता है कि सिमी आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. इसके चलते सिमी भारत में आतंकवादी गतिविधियों में अपनी भागीदारी के लिए 2002 में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था. सिमी को अनलॉफुल ऐक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट 1967 (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित किया गया था.

      ये टीचर है या हैवान ? होमवर्क नहीं करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटा, फिर गर्म लोहे से…

       Teacher Thrashed Student News: कुछ दिनों पहले शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया गया और सभी शिष्यों ने अपने गुरुओं को बधाई दी. एक शिक्षक (teacher) का अपने छात्र के जीवन में एक अलग स्थान होता है, लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी होते हैं, जिन्हें भक्षक बनने में देर नहीं लगती. वे अपने गुरु की गरिमा को कलंकित करके ऐसे काम करते हैं, जिससे इस समाज को बदनामी के अलावा कुछ नहीं मिलता. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सटे नवी मुंबई से सामने आया है, जहां शिक्षिका (teacher) ने अपने छात्र के साथ ऐसा व्यवहार किया कि कोई भी रूह कांप जाए.

      नवी मुंबई के पड़ोसी शहर मुंबई के खारघर इलाके में एक शिक्षिका ने पहले 3 साल की बच्ची को होमवर्क पूरा न करने पर बेरहमी से पीटा, फिर लोहे का गर्म तवा दाग दिया. बच्ची के शरीर पर जलने के निशान की जांच में पता चला कि साढ़े तीन साल की बच्ची को शिक्षिका ने गुस्से में गर्म तवे से दागा है.

      इस मामले में शिक्षिका के खिलाफ बाल शोषण की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी खारघर की रहने वाली महिला है जो मकरंद विहार, घारकुल सोसाइटी सेक्टर 15 खारघर क्षेत्र में ट्यूशन क्लास लेती है. अजीनाथ बावरे की साढ़े तीन साल की बेटी भी उसी ट्यूशन क्लास में पढ़ती है.

      घर आने पर हुआ खुलासा

      8 तारीख को हमेशा की तरह उसके माता-पिता ने उसे शाम 4 बजे कक्षा में छोड़ दिया और रात 8 बजे कक्षा से अपनी लड़की को घर वापस ले आए. जब वह वापस आई तो उसके गालों और हाथों पर जलने के निशान देखे. पीड़िता बोल नहीं पा रही थी. हालांकि मामला देर रात सामने आया और यह साफ हो गया कि उसकी हत्या गर्म तवे से की गई है. परिजनों ने उसका इलाज कर सोमवार देर रात महिला शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया.


      Flying Bike News: अब आसमान में उड़ेगी बाइक, सामने आई तस्वीर, जानिए कीमत और खासियत..

       Flying Bike News: आपने अब तक अपनी उड़ने वाली बाइक (flying bike) का नाम तो सुना ही होगा या फिर फिल्मों में देखा भी होगा, लेकिन अब उड़ने वाली बाइक असल दुनिया में भी आ गई है. इस उड़ने वाली बाइक का सपना जापानी कंपनी Airwins (Japanese company Airwins) ने साकार किया है.

      इस बाइक का अनावरण अमेरिका के डेट्रॉइट शहर (USA Detroit) में आयोजित ऑटो शो में किया गया है. बाइक को एक्स टूरिज्म नाम दिया गया है. इसे आप होवरबाइक भी कह सकते हैं.
      यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 40 मिनट तक उड़ सकती है. इसका लुक भी काफी आकर्षक है, काफी हद तक यह बाइक ( flying bike) स्पोर्ट्स बाइक (look of sports bike) का लुक देती है. कंपनी ने इसे ड्राइवर की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया है.
      मौजूदा मॉडल पेट्रोल (flying bike) पर आधारित है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर और भी कई प्लान बनाए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक के छोटे मॉडल और इलेक्ट्रिक मॉडल (electric models of flying bike) पर भी विचार कर रही है.
      इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 2-3 साल का समय लग सकता है. कंपनी 2025 तक अपने नए मॉडल से पर्दा हटा सकती है. नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है.
      फिलहाल यह बाइक जापान ( flying bike in Japan) में बेची जा रही है. कीमत की बात करें तो भारतीय मुद्रा के हिसाब से बाइक की कीमत 6 करोड़ रुपये तक हो सकती है.


      भूत-प्रेत का सायाः पत्नी का हुआ निधन, काम वाली ने बुजुर्ग को डराया, बोली- घर में घूम रही आत्मा, जान को खतरा बताकर लगाई लाखों की चपत, जानिए कहां का है मामला…

       CRIME NEWS: ठगी करने का एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक काम वाली ने एक बुजुर्ग को लाखों का चूना लगाया है. काम वाली ने बुजुर्ग से ये कहकर वारदात को अंजाम दिया कि, घर में आत्मा घूम रही है और तुम्हारी जान को खतरा है. इतना ही नहीं महिला ने कहा कि, आप दूसरे घर में दो दिन तक रहना, मैं इस घर में शांति कायम कर दूंगी. जिसके बाद बुजुर्ग के जाते ही महिला ने घर में रखे जेवर, नगदी और सामान पर हाथ सफाया कर लाखों का चूना लगा दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

      जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के डोंबिवली के मानपाड़ा इलाके में रहने वाले बुजुर्ग की पत्नी का निधन हो चुका है और बेटा विदेश में है. बुजुर्ग खोनी पलावा में अपने घर में अकेले रहते हैं. बुजुर्ग ने तृषा नाम की महिला को घर में खाना बनाने के काम पर रख लिया था. महिला बुजुर्ग के घर में पहुंची तो उसने बुजुर्ग से कहा कि आपके घर में किसी ने कुछ किया है. घर में आत्मा घूम रही है, तुम्हारी जान को खतरा है.

      इसके बाद महिला ने बुजुर्ग से सोने-चांदी के जेवरात मांगे. महिला ने कहा कि मैं मंत्र-तंत्र की सहायता से तुम्हारा संकट दूर कर दूंगी. महिला ने कहा कि आप दूसरे घर में दो दिन तक रहना, मैं इस घर में शांति कायम कर दूंगी. महिला की बातों में आकर बुजुर्ग अपने दूसरे घर में रहने चले गए. इस दौरान तृषा ने पूरे घर का सामान खाली कर दिया. इसके बाद जब बुजुर्ग घर लौटे तो उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद वह मानपाड़ा थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की.
      पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी महिला त्रिशा को गिरफ्तार कर उसके पास से सारा सामान जब्त कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवरात, फ्रिज, नकदी सहित कुल 15 लाख 87 हजार 700 रुपये का सामान बरामद किया है. आरोपी महिला त्रिशा केलुस्कर के साथ मरियम नाम की महिला भी शामिल थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

      मंत्री का रिश्तेदार बताकर लाखों की ठगी, जानिए शातिर महिला कैसे लोगों को बनाता था शिकार…

       एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं लोगों को शिकार बनाने के लिए महिला ने कई शादियां भी की. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.

      यह मामला तमिलनाडु के करूर जिले का है. महिला की पहचान 28 साल की सौम्या उर्फ सबरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला ने दस से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उसने कई पुरुषों से शादी कर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था. महिला यह दावा भी करती थी कि संबंधित विभाग के मंत्री उसके रिश्तेदार हैं. इसी झूठ के सहारे वह लोगों को शिकार बनाती थी.

      करूर और त्रिची जिले में फैलाया जाल
      शातिर महिला ने करूर और त्रिची जिले में ठगी का जाल बिछा रखा था. अपने झांसे में लोगों को लेने के लिए वह तरह-तरह की तरकीबों का इस्तेमाल करती थी. फिर चाहे मंत्री को रिश्तेदार बताना हो या शादी ही क्यों न करनी पड़े. ठगी का शिकार हुए लोग कई दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे. आखिरकार पीड़ितों को जानकारी मिली कि महिला अपने घर में है. आनन-फानन पीड़ित सीधे उसके घर पहुंचे और महिला को वहां पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

      आरोपी महिला से पूछताछ कर रही पुलिस
      मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पशुपतिपालयम थाना पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि बिजली बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने और लाखों रुपये लूटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि आरोपी महिला ने कितने लोगों से कितनी ठगी की है. करूर अपराध शाखा के पुलिस उपाधीक्षक सुकुमार, सिटी पुलिस उपाधीक्षक देवराज और निरीक्षक सेंथिल कुमार आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं.

      CG BREAKING NEWS : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IPS मुकेश गुप्ता का निलंबन किया निरस्त

       रायपुर. निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता का निलंबन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निरस्त कर दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे कि 1988 बैच के आईपीएस मुकेश गुप्ता 30 सितंबर को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो सकते हैं. ये आशंका थी कि मुकेश गुप्ता का रिटायरमेंट उनके निलंबित रहते ही होगा, लेकिन अब ये आशंका समाप्त हो गई है.

      आईपीएस गुप्ता ने अगस्त में केंद्रीय गृह मंत्रालय को अभ्यावेदन भेजा था. उस अभ्यावेदन में अभिलेखों जिसमें न्यायालय के आदेश राज्य सरकार के फाइलों की नोटशीट थी, उन्होंने लिखा था कि मेरे खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों पर सर्वोच्च न्यायालय और कैट ने रोक लगा दी है. मेरे विरुद्ध शुरु की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही पर भी रोक लगा दी गई है.

      केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 16 सितंबर को आदेश जारी कर आईपीएस मुकेश गुप्ता के निलंबन को निरस्त कर दिया है. बीते 9 फरवरी 2019 से मुकेश गुप्ता को निलंबित किए गए थे. वे डीजीपी पद पर पदोन्नत हो चुके थे. राज्य सरकार ने उन्हें डीजीपी से वापस रिवर्ट कर दिया था. मुकेश गुप्ता को कैट से राहत मिल गई, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की, इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित है, जो कभी भी सार्वजनिक हो सकता है.

      देखें आदेश की काॅपी –


      Baba Ramdev Announcements News: बाबा रामदेव का बड़ा दावा, 1 लाख करोड़ टर्नओवर करना Patanjali का टारगेट, जानिए और क्या कहा ?

       Baba Ramdev Announcements News: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह अगले पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे. रामदेव ने कहा कि पतंजलि का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार करना है.

      रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में वह चार क्षेत्रों में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved), पतंजलि मेडिसिन (Patanjali Medicine), पतंजलि वेलनेस (Patanjali Wellness ) और पतंजलि लाइफ स्टाइल (Patanjali Lifestyle) ये चारों कंपनियां सुनिश्चित हैं.

      रामदेव ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल मुख्यधारा का मीडिया हाउस खोलने का उनका कोई इरादा नहीं है, लेकिन देश की सांस्कृतिक-धार्मिक मीडिया लीड पतंजलि ( cultural-religious media lead is Patanjali) हैं.

      रामदेव ने कहा कि हम करीब एक लाख स्कूलों को भारतीय शिक्षा बोर्ड (Indian Board of Education) से जोड़ने जा रहे हैं. इससे शिक्षा के क्षेत्र में लाखों नौकरियां पैदा होंगी.

      चिकित्सा के क्षेत्र में पतंजलि वेलनेस, पहले पतंजलि वेलनेस का एक हजार आईपीडी-ओपीडी फिर पांच-दस हजार और लक्ष्य एक लाख पतंजलि वेलनेस सेंटर देश और दुनिया में स्थापित करने का है.


      स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित, 16 और 17 सितंबर को नहीं आएंगी बसें

       पीएम मोदी के श्योपुर दौरे के वक्त जिले की कई बसें अधिगृहित कर ली गई हैं...। अभिभावकों को मिल रहे हैं छुट्टी के मैसेज...।

      ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानि 17 सितंबर को कूनो-पालपुर में आने वाले अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संभागभर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्वालियर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी छह हजार लोगों को कूनो-पालपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में प्रशासन को करीब 250 बसों की आवश्यकता पड़ेगी। इसे लेकर प्रशासन ने जिले के अधिकांश निजी विद्यालयों की बसों को अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए हैं।

      gwalior.png
      यह भी पढ़ेंः

      school holiday: स्कूलों में छुट्टी घोषित, अक्टूबर माह में 14 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

      निजी स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को मैसेज जारी कर 16 व 17 सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया है। बताया गया है कि लगभग 120 से ज्यादा बसें स्कूलों की अधिग्रहण होंगी बाकी रूट पर चलने वाली बसें होंगी। इन बसों के अधिग्रहण से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को होगी। ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में सबसे ज्यादा परेशाना होना पड़ेगा। हालांकि इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में बोलने से बच रहे हैं, जबकि जिन स्कूलों की बसें अधिग्रहित की जा रही हैं उनकी तरफ से अभिभावकों को छुट्टी का संदेश भेजा गया है। इसमें 16 व 17 सितंबर को बसें शासकीय ड्यूटी पर रहेंगी।

      पांच जिलों से सवा लाख लोगों को लाने का लक्ष्य

      पीएम की सभा में अधिक भीड़ दिखे, इसके लिए श्योपुर समेत पांच जिलों से बसों को अधिग्रहित किया गया है। सभा में सवा लाख लोगों को लाने ले जाने का लक्ष्य मिला। लक्ष्य मिलने के बाद जिला प्रशासन इन लोगों को लाने ले जाने के लिए श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, गुना और ग्वालियर जिले के विभिन्न रूटों पर चल रहीं 1800 बसों को परिवहन विभाग के माध्यम से अधिगृहित कराया गया है। 15 सितम्बर की रात बसें एक जगह एकत्रित कर ली जाएंगी।

      श्योपुर से 808 और अन्य जिलों से 992 बस अधिग्रहित

      लोगों को पीएम की सभा में लाने ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा जो बसें अधिगृहित की गई है, उसमें 808 बसें श्योपुर और 992 शिवपुरी, गुना, मुरैना और ग्वालियर की शामिल हैं।

      मुझे कोई जानकारी नहीं

      मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कोई आदेश डाक में आया होगा, अभी मेरे संज्ञान मेें स्कूलों की अवकाश का कोई मामला नहीं हैं।

      -अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी

      बसों की ड्यूटी की जानकारी नहीं

      कूनो-पालपुर के लिए बसों की ड्यूटी लगाई गई है। यह मेरी जानकारी में नहीं है।

      -डॉ. इच्छित गढपाले, एडीएम


      कई रूट पर नहीं मिलेगीं बसें

      बसों के अधिग्रहण के साथ ही 16 सितंबर से जहां श्योपुर-शिवपुरी हाईवे सूना हो जाएगा। वहीं अन्य मार्गों पर भी बसें नजर नहीं आएंगी। क्योंकि बसों को सभा के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है। ऐसे में गंतव्य तक जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही कई रूट पर बसों का संचालन बंद हो जाएगा।

      VIDEO: CM शिवराज ने कहा- कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर के साथ ऐतिहासिक अन्याय किया, सुनते ही मंच से उठकर कार्यक्रम छोड़ चली गईं कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार

       ग्वालियर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज ग्वालियर में आज कई सौगात दी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के अलावा कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार भी पहुंची हुई थी. जब सीएम शिवराज का संबोधन शुरू हुआ और कांग्रेस के साथ कमलनाथ पर निशाना साधना शुरू किया, तो महापौर मंच से चुपचाप उठकर कार्यक्रम छोड़कर चली गईं. उन्हें कोई रोका भी नहीं.

      दरअसल एलिवेटेड फ्लाईओवर रोड़ के शिलान्यास में ग्वालियर से कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार पहुंची थी. एक एक कर सभी संबोधन हुआ. सीएम शिवराज के अपने संबोधन के दौरान कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया. अब हमारी सरकार किसानों को डिफाल्टर नहीं होने देगी.

      सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर के साथ ऐतिहासिक अन्याय किया. इतना सुनते ही महापौर शोभा सिकरवार मंच से उठकर रवाना हो गई. सीएम के नजदीक से मंच से उतरकर कार्यक्रम छोड़कर चली गईं. महापौर के जाने पर मंच पर बैठे लोगों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.