VIDEO: CM शिवराज ने कहा- कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर के साथ ऐतिहासिक अन्याय किया, सुनते ही मंच से उठकर कार्यक्रम छोड़ चली गईं कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार

 ग्वालियर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज ग्वालियर में आज कई सौगात दी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के अलावा कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार भी पहुंची हुई थी. जब सीएम शिवराज का संबोधन शुरू हुआ और कांग्रेस के साथ कमलनाथ पर निशाना साधना शुरू किया, तो महापौर मंच से चुपचाप उठकर कार्यक्रम छोड़कर चली गईं. उन्हें कोई रोका भी नहीं.

दरअसल एलिवेटेड फ्लाईओवर रोड़ के शिलान्यास में ग्वालियर से कांग्रेस महापौर शोभा सिकरवार पहुंची थी. एक एक कर सभी संबोधन हुआ. सीएम शिवराज के अपने संबोधन के दौरान कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया. अब हमारी सरकार किसानों को डिफाल्टर नहीं होने देगी.

सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर के साथ ऐतिहासिक अन्याय किया. इतना सुनते ही महापौर शोभा सिकरवार मंच से उठकर रवाना हो गई. सीएम के नजदीक से मंच से उतरकर कार्यक्रम छोड़कर चली गईं. महापौर के जाने पर मंच पर बैठे लोगों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  


No comments: