Narmada Yatra: मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने और संगठित करने खेमराज झारिया 18 सितंबर से निकालेंगे नर्मदा यात्रा, 90 दिन में 2800 किमी तय करेंगे सफर

 जबलपुर। मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने और संगठित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड अपर आयुक्त जीएसटी व मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया नर्मदा यात्रा निकालेंगे। 18 सितंबर 2022 को जबलपुर से यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा 90 दिनों तक चलेगी और 2800 किलो मीटर का सफर तय कर जबलपुर में ही यात्रा का समापन होगा।

मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया ने बताया कि हम सबके गौरव व शहीद रानी दुर्गावति के वंशज, 1857 की क्रान्ति के वास्तविक नायक, अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर “संत रविदास आश्रम” ग्वारीघाट, जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित कर यात्रा की शुरुआत होगी। नर्मदा यात्रा जबलपुर से प्रारम्भ होकर जबलपुर में ही समापन होगा। यह यात्रा 90 दिनों तक चलेगी। लगभग पैदल यात्रा और वाहन के माध्यम सें 2800 किमी की यात्रा होगी।

मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य नर्मदा के तट या आस-पास निवासरत लोगों को अपनी विचारधारा सें जोडना, समाज की गतिविधियों में सहभागिता दर्ज कराने, संगठित करने, राजनीतिक दृष्टिकोण से समाज के व्यक्ति की मदद करने, ग्रामीण क्षेत्रों में बसे मूलनिवासी बंधुओं को संवैधानिक अधिकारों और मूल निवासी महापुरुषों की जीवनी से अवगत कराना है। यात्रा के दौरान समर्थन में कुछ लोग लगातार साथ रहेंगे। यात्रा के दौरान जहां रात होगी उसी ग्राम में चौपाल पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने लोगों से यात्रा का समर्थन और सहयोग करने की अपील की है।

MP में सुरक्षित नहीं मासूम? : भोपाल के बाद इस जिले में 3 साल की बच्ची से रेप, थाने से महज 200 मीटर दूरी पर हुई वारदात

मुरैना। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी भोपाल के बाद मुरैना से 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने थाने से महज 200 दूरी पर बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची 3 घंटे से बेहोशी की हालत में है। डॉक्टरों की टीम ने जांच कर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, वारदात बामोर थाना क्षेत्र की है। थाने महज 200 मीटर दूरी पर आरोपी ने 3 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात की। जानकारी लगने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बच्ची 3 घंटे से बेहोशी की हालत में है। डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले कल राजधानी भोपाल में साढ़े तीन की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ ड्राइवर ने स्कूल बस में वारदात की थी। केयर टेकर भी आरोपी ड्राइवर का साथ देती थी। बच्ची के साथ गलत होता देखकर भी उसने कभी विरोध नहीं किया। पुलिस ने ड्राइवर के साथ उसे भी सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब मुरैना की इस घटना ने झकझोर दिया है।

सियासतः एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का आज भोपाल आगमन, विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल

 भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक आज होगी। कल विधानसभा सत्र के पहले कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलायी है। शाम 6 बजे कमलनाथ के निवास पर बैठक होगी। एमपी कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। विपक्ष का रोल कड़े तरीके से निभाने के टिप्स देंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर भी चर्चा होगी।

आगामी 2023 विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस का संगठनात्मक खाका तैयार होगा। इसी कड़ी में आज और कल भोपाल दौरे पर रहेंगे एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी। जय प्रकाश अग्रवाल आज शाम भोपाल आएंगे। एमपी कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है। अग्रवाल के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। वे विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे।

बता दें कि एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल पर 2023 में निकाय और विस चुनाव की दोहरी जिम्मेदारी है। वे पहले दिल्ली में सांसद रह चुके हैं। मुकुल वासनिक की जगह उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा करेंगे।

3 करोड़ का यूरिया घोटाला: DPMK फर्टिलाइजर्स का लाइसेंस रद्द, तीन लोगों पर हो चुकी है FIR


 

जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में 3 करोड़ का 1020 टन यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज के सख्त तेवर के बाद दोषियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दो दिन पहले जहां तीन लोगों पर एफआईआर हुई थी, वहीं अब कृषि विभाग ने डीपीएमके फर्टिलाइजर्स का लायसेंस रद्द कर दिया गया है। डीपीएमके फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को परिवहन की जिम्मेदारी मिली थी।
दरअसल, 26 अगस्त को 2666 टन यूरिया जबलपुर पहुंचा था। ये यूरिया सिवनी, मंडला, डिंडोरी और दमोह की सहकारी समितियों को आंवटित करने के लिए आया था. लेकिन 1020 टन यूरिया गायब हो गया। करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक का यूरिया सोसायटियों तक नहीं पहुंचा। यूरिया को सरकारी समितियों की जगह प्राइवेट फर्म को पहुंचा दिया गया। परिवहन की जिम्मेदारी डीपीएमके फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को मिली थी। यूरिया के वितरण में धांधली का मामला उजागर होने पर डीपीएमके फर्टिलाइजर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

तीन लोगों पर हो चुकी है FIR
इस मामले में कृभको के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी, डीपीएमके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Latest News: चलती ट्रेन से गिरे यात्री की RPF ASI ने जान बचाई, देंखे Video

 Latest News: रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया. इस दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने हिम्मत दिखाते हुए यात्रियों की जान बचा ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 गाजियाबाद निवासी सलमान शनिवार सुबह अमरोहा जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे. प्लेटफार्म नंबर-2 पर सुबह 7.20 पर पूर्णागिरी एक्सप्रेस पहुंची. उनके ट्रेन में सवार होने से पहले ट्रेन चल पड़ी. सलमान ने दौड़कर चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के बाहर लटक गए.
उनकी एक टांग ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई. इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई राजेंद्र सिंह ने सलमान को खींच लिया.

    एमपी में आजः जनजातीय महिलाओं को सौगात देंगे सीएम, मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

     भोपाल। सीएम शिवराज जनजातीय महिलाओं को आज सौगात देंगे। सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की महिलाओं को पोषण भत्ते की राशि का वितरण करेंगे। सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण करेंगे। दोपहर 1.15 बजे कार्यक्रम होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनजातिय महिलाएं जुड़ेंगी।

    सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) मानसून सत्र की तैयारी में है। इसी कड़ी में बीजेपी ने विधायक दल की बड़ी बैठक बुलायी है। शाम साढ़े सात बजे सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक होगी। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में विपक्ष की रणनीति को काउंटर करने की प्लानिंग होगी। बीजेपी के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे।

    विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज होगी।शाम चार बजे से विधानसभा में बैठक शुरू होगी। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल होंगे। सुचारु रूप से सत्र चलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चर्चा करेंगे। पक्ष और विपक्ष के बीच समन्वय बनाने को लेकर बात होगी। विधानसभा का सत्र हंगामेदार रह सकता है। विपक्ष के नाते सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस कर रही है। सत्र पूरा चलने को लेकर चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बैठक लेंगे। कल से एमपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होगा।एमपी में फिर बदलेगा मौसम मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, मण्डला, सिवनी, रायसेन, विदिशा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सागर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ में भारी बारिश का येलो एलर्ट जारी किया गया है। कई जिला में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।

    यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकारः सपा और नीतीश कुमार के पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साधा निशाना, बोले- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का अधिकार सभी को

     ग्वालियर। यूपी और देश की सियासत में नए पोस्‍टर वार की एंट्री हुई है। शनिवार को लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर यह पोस्‍टर लगा नज़र आया। पोस्‍टर पर लिखा है-यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार। इसे पार्टी नेता आईपी सिंह ने लगवाया है। वहीं अब पोस्टर को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है।सपा और नीतीश कुमार के पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने निशाना साधा है।

    केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं आता है, तब तक मुंगेरीलाल के हसीन सपने (Mungerilal Ke Haseen Sapne) देखने का अधिकार सभी को है। लेकिन सारा देश इस बात को जानता है पूरे देश की जनता का समर्थन और आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को है। देश की जनता बहुत समझदार है। लोग तात्कालिक रूप से गठबंधन करके उसका नाटक करके जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। उनकी कलई अब पूरी तरह खुल चुकी है।


    नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश की जनता देश में मजबूत सरकार चाहती है मजबूर सरकार नहीं चाहती है।मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही बन सकती है। नरेंद्र मोदी जी मजबूत सरकार के माध्यम से देश की साख को सारी दुनिया में बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

    यूपी और बिहार में लोकसभा की 120 सीटें

    बता दें कि बिहार में बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार के राजद प्रमुख तेजस्‍वी यादव (RJD chief Tejaswi Yadav) से हाथ मिलाने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर विपक्षी गोलबंदी की कोशिशें तय हो गई हैं। इसी बीच यूपी की सियासत में एक नए पोस्‍टर की एंट्री हो गई है। बिहार में हालिया राजनीतिक उलटफेर से प्रेरित यह पोस्‍टर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर लगा नज़र आया। पोस्‍टर पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की तस्‍वीरों के साथ लिखा है-यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार। यह पोस्‍टर सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है। इस पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि यूपी और बिहार मिल जाए तो मोदी की हार तय है। क्योंकि इन दोनों राज्यों में ही 120 लोकसभा सीट है। जिसमें उत्तर प्रदेश में 80 और बिहार में 40 लोकसभा सीटें है।

    एमपी और देश में यूरिया की कोई कमी नहींः मंत्री

    वहीं मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी (Black marketing of urea in Madhya Pradesh) और कमी पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यूरिया और डीएपी कि देश में कोई कमी नहीं है। मोदी सरकार ने किसानों को पर्याप्त सब्सिडी देकर पर्याप्त मात्रा में फर्टिलाइजर उपलब्ध कराने की कोशिश की है। जहां भी लोग इसकी कालाबाजारी करने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध राज्य सरकारों को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

    मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का VIDEO: राह चलती युवती से छेड़छाड़ कर दिया धक्का, लोगों ने जमकर कूटने के बाद पुलिस को सौंपा

     नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर में राह चलती युवती से छेड़छाड़ (Girl Molestation in Narmadapuram) करने वाले मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई (youth thrashed with slippers) का वीडियो सामने आया है। लोगों ने युवक को थप्पड़-मुक्के और चप्पल से युवक की पिटाई की। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी मनचले को लोगों ने पीटने के बाद नर्मदापुरम पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम शुभम अहिरवार है और भोपाल का रहने वाला है।

    जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास बंगाली कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम को राह चलते एक युवती को धक्का आरोपी शुभम ने मार दिया। युवती ने उसका विरोध किया तो युवक अपशब्द कहने लगा। इस पर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने पहले थप्पड़-मुक्के मारे। इसके बाद युवती ने भी चप्पल से युवक को मारा। पिटाई के बाद युवक को पुलिस थाने ले गए।

    एसडीओपी पराग सैनी ने बताया युवक ने राह चलती युवती को धक्का दिया था। लोग पकड़कर उसे थाने लाए। युवक खुद को मानसिक विक्षिप्त बता रहा था, जो ट्रेन में पाउच बेचता है। युवती ने शिकायत नहीं करने का लिखित में दिया। हमने उस पर 151 के तहत कार्रवाई की है।

    लग्जरी कार में गांजा की तस्करीः ओडिशा से 83 किलो गांजा लेकर तस्कर एमपी आ रहे थे, पुलिस ने पकड़ने के लिए जो तरीका अपनाया वो सबसे अलग है, पढ़िए खबर

     अनूपपुर। अनूपपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 83 किलो गांजा जब्त किया। तस्कर लग्जरी कार में गांजा की तस्करी कर रहे थे। तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते अनीपपुर आ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्करों के आने वाले सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, जिससे कि वो भाग न सके। इसके बाद दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अनूपपुर पुलिस ने 83 किलो गांजा सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    दरअसल मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि महंगी कार में छत्तीसगढ़ की ओर से गांजा लेकर तस्कर आ रहे हैं। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 विशेष टीमें गठित की। , मुखबिर के बताए स्थान धुरवासिन नदी के पुल के पास रक्शा रोड पर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोका तो उसमें दो लोग बैठे हुए थे। देहियों ने अपना नाम मोतीलाल केवट निवासी भाद थाना भालूमाड़ा और सूरज नापित जरियारी थाना जैतहरी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में नीली हरी पन्नी में भूरे रंग का टेप लपेटे हुए गांजा रखा था। गांजे की कुल कीमत 43 किलो 700 ग्राम था। जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख 49 हजार रुपए है।
    इसी प्रकार दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर रामनगर थाना की विषेश टीम ने छत्तीसगढ़ तरफ से खोंगापानी, मनेन्द्रगढ़ आने वाले मार्ग में भेडवानाला के पहले मोड़ पर तस्कर को पकड़ने के लिए सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए, जिससे तस्कर गाड़ी स्पीड बढ़ाकर नहीं भाग सके। साथ ही सड़क को लकड़ी लगाकर ब्लॉक कर दिया। इसी दौरान कार आती हुई दिखी। नाकाबंदी को देखकर कुछ दूर पहले ही तस्करों ने कार को खड़ी कर दिया। इसके बाद तीन लोग बाहर निकलकर अलग-अलग दिशा में भागने लगे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने अपना नाम राजकुमार दीवान पिता महेन्द्र कुमार रौतिया, सुशील कुमार यादव निवासी छप्पन दफाई खोंगापानी छग बताया। गाड़ी की तलासी लेने पर गाड़ी की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 21 पैकेट जिसका कुल बजन 40 किलो रखा हुआ था। आरोपी ओडिशा से गांजे का खेप लेकर बिक्री करने हेतु जिला अनूपपुर के थाना भालूमाड़ा, रामनगर एवं खोंगापानी, मनेन्द्रगढ़ आ रहे थे। दोनों घटनाओं में थाना भालूमाड़ा और थाना रामनगर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    ‘गालीबाज’ के बाद ‘थप्पड़बाज’ महिला का Video वायरल, गेट खोलने में हुई थी जरा सी देरी…

     Noida Woman Slaps Security Guard: नोएडा की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. यहां गेट खोलने में जरा सी देरी होने पर महिला गुस्से से आगबबूला हो गई. उसने सिक्योरिटी गार्ड को फटकाते हुए थप्पड़ जड़ दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

     नोएडा की गालीबाज महिला के वीडियो ने कुछ दिन पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब नोएडा में ही थप्पड़बाज महिला का वीडियो सामने आया है, जिसने गेट खोलने में देरी होने पर सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ दिए. घटना फेज-3 कोतवाली क्षेत्र की Cleo County सोसायटी का है. पुलिस ने आरोपी महिला सुतापा दास के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

    इससे पहले नोएडा की है एक ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र हाईराइज सोसायटी जेपी विशटाउन सोसायटी में का था. यहां भव्या राय नामक 32 साल की महिला ने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं. वह गार्ड के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी करती नजर आईं थीं.

    भव्या राय दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती हैं. वो सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में किराये से रहती हैं.

    हैवानियत की हदें पार : दबंगों ने घर घुसकर दलित किशोरी से किया गैंगरेप, फिर डीजल डालकर जलाया

     पीलीभीत. माधोटांडा थाना क्षेत्र में दबंग युवकों ने एक दलित के घर में घुसकर किशोरी से गैंगरेप किया. जान से मार देने की नीयत से किशोरी के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी. वारदात को अंजाम देकर बेखौफ दबंग भाग गए. माधोटांडा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी शाहगढ़ क्षेत्र के कुंवरपुर गांव की दलित परिवार की एक किशोरी को बीती 7 सितंबर को जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में झुलसी हुई अवस्था में उसके परिवार वालों ने लाकर भर्ती कराया. किशोरी 80 प्रतिशत तक आग से जली हुई थी.

    परिजनों की तहरीर पर चार दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना माधोटांडा पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ धारा 376,307, 452, 504,506 भादवि व पॉक्सो अधिनियम व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उप जिलाधिकारी (सदर) योगेश कुमार गौड़ जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने किशोरी का बयान दर्ज किया. आग से जली किशोरी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी माधोटांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजवीर व ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 सितंबर को जिला अस्पताल पीलीभीत में एक युवती को जलने उपरान्त उनके परिजनों द्वारा एडमिट कराया गया था. पीड़िता के पिता द्वारा 10 सितंबर को पुलिस को सूचना दी गई कि उसके गांव कुंवरपुर थाना माधोटांडा के एक व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है. इस संबंध में कभी पीड़िता के पिता द्वारा थाना/चौकी या उच्चाधिकारीगणों को अवगत नहीं कराया. शनिवार को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना माधोटांडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया. अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. पहले से नहीं था कोई विवाद पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि दोनों पक्षों के मध्य पूर्व में कोई विवाद होना प्रकाश में नहीं आया है.

    PM मोदी देंगे BA-III की परीक्षा! इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिट कार्ड

     एक यूनिवर्सिटी ने बीए पार्ट 3 की परीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा एडमिट कार्ड जारी किया है. इससे पहले राज्यपाल फागू चौहान की फोटो वाला एडमिट कार्ड भी जारी हुआ था. दोनों एडमिट कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब विश्वविद्यालय ने अपने काम में लापरवाही दिखाई, जिससे उसे शमिंर्दगी उठानी पड़ी. बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) एक बार फिर सुर्खियों में है.

    अपने छात्रों को 100 अंकों के पेपर में 151 अंक देने वाला दरभंगा का ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने अब तो हद ही पार कर दी है. एलएनएमयू का नया कारनामा यह है कि उसने बीए पार्ट 3 के एग्जाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान के नाम से एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बीए पार्ट थ्री के एग्जाम के लिए छात्र को जो एडमिट कार्ड जारी हुआ है उसमें पीएम मोदी और बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा दिया गया है. अब यह एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

    कई गंभीर गलतियां

    बता दें कि 24 सितंबर 2022 को होने वाली 8वें पेपर की परीक्षा कला संकाय के एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर वर्ष 2026 लिखकर जारी कर दी गई है. एडमिट कार्ड वायरल होने के बाद वेबसाइट से उम्मीदवार के एडमिट कार्ड को हटा दिया है. इतना ही नहीं, कई उम्मीदवारों के हस्ताक्षर भी बदलकर अपलोड कर दिए गए हैं. कई ऐसे एडमिट कार्ड भी जारी किए गए, जिनमें परीक्षार्थियों की फोटो नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हंगामे के बीच वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी हटा दिया. नए सिरे से विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को ठीक किया जा रहा है.

    100 में दिए मिले थे 151 अंक

    बता दें कि एलएमएनयू के अंतर्गत आने वाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर से तीसरे खंड की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा से कुछ दिन पहले ऐसे मामले सामने आने से परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति देखी जा रही है. इससे पहले 29 जुलाई को कला संकाय के दूसरे खंड के एक छात्र की मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मार्कशीट में राजनीति विज्ञान ऑनर्स के पेपर 4 में उम्मीदवार को 100 में से 151 अंक दिए गए थे. महंत राम जीवन दास कॉलेज, बिशनपुर बेगूसराय के कला संकाय का छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर अपना परिणाम देखकर हैरान रह गया.

    Latest News: एयरपोर्ट पर 5.38 करोड़ रुपये का 12 किलो सोना ले जाते 6 यात्री गिरफ्तार

     Latest News: हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है, जिनकी कीमत 5.38 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. सोने की तस्करी के आरोप में एक सूडान का नागरिक भी शामिल है. ये कार्रवाई महाराष्ट्र के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर की गई है.

     अधिकारी ने कहा, “मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स के अधिकारियों ने सूडानी यात्री द्वारा पहने गई डिजाइनर बेल्ट से 5.38 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना जब्त किया. कुछ यात्रियों ने उसके भागने में मदद करने के लिए हंगामा किया, लेकिन वक्त रहते इस पर काबू पा लिया गया. हमने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.” जानकारी के मुताबिक माल को गुप्त रूप से एयरपोर्ट से निकालने के इरादे से आरोपी ने रेड चैनल पर 12 किलो वजनी उक्त बरामद सोने को अधिकारियों के सामने पेश नहीं किया.

    अधिकारी ने कहा,

    “इसलिए, उस बरामद माल को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया. हमने इस संबंध में सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है.”